scorecardresearch
 

35 घंटे रिया से सीबीआई की पूछताछ, ड्रग्स कनेक्शन के सवाल पर भड़कीं!

रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथा दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. अभी तक रिया से लगभग 35 घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है और अभी कुछ और दिन ये पूछताछ और चलने वाली है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने में लगी हुई है. रिया इस मामले में अहम कड़ी हैं और मुख्य आरोप भी हैं. ऐसे में रिया चक्रवर्ती पिछले 4 दिनों से सीबीआई के सवालों का जवाब दे रही हैं. सीबीआई ने रिया से सुशांत के साथ उनके रिश्ते, सुशांत के परिवार संग उनके रिश्ते, ड्रग कनेक्शन, ट्रिप्स, पैसों और अन्य बातों के बारे में रिया से पूछताछ की गई है. 

Advertisement

रिया से हो चुकी है 35 घंटों की पूछताछ

रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथा दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. अभी तक रिया से लगभग 35 घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है और अभी कुछ और दिन ये पूछताछ और चलने वाली है. बताया जा रहा है कि सोमवार को सीबीआई ने सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से रिया का सामना करवाया. खबर ये भी है कि आगे आने वाले दिनों में नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत की बहनों से भी रिया का सामना करवाया जा सकता है.

सवालों पर भड़कीं रिया चक्रवर्ती

सोमवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने 9 घंटों की पूछताछ की गई. खबर है कि कई सवालों पर रिया असहज नजर आईं. खासकर ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती थोड़ी नाराज लगीं. बताया ये भी जा रहा है कि सीबीआई ने उन्हीं सवालों को दोहराया है, जो रिया से पिछले दो दिन से पूछे जा रहे हैं. इससे वो थोड़ा खीज गई थीं. इसी के साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक ऑफिसियल को बैठाया गया था, जो उनके हावभाव पर ध्यान दे रहा था. 

Advertisement

मीडिया के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज 

पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकलकर मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. ये दूसरी बार है जब रिया पुलिस स्टेशन गईं. वहां जाकर रिया ने मीडिया के खिलाफ एक और FIR दर्ज करवाई. इससे पहले भी रिया ने एक लिखित शिकायत मीडिया के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई थी. रिया का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को मीडिया काफी परेशान कर रही है. इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था. लेकिन प्रोटेक्शन के बावजूद रिया की परेशानी हल नहीं हुई है. मुख्य आरोपी और इस केस में अहम कड़ी होने की वजह से रिया का सुरक्षित रहना जरूरी है. हालांकि जैसे ही वे घर से बाहर निकलती हैं मीडिया उन्हें चारों तरफ से घेर लेता है.

गौरव आर्या से भी हुई पूछताछ

रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज और केशव, स्टाफ दीपेश से आज दोबारा सीबीआई ने बातचीत की. वहीं दूसरी तरफ गोवा में होटल चलाने वाले गौरव आर्या सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. रिया के साथ उनकी ड्रग चैट को लेकर पूछताछ हुई. ये पूछताछ मंगलवार को भी जारी रहेगी. 

सामने आई सुशांत की बहन प्रियंका संग चैट 

Advertisement

सोमवार को सुशांत केस में बड़ा अपडेट सामने आया. सुशांत और उनकी बहन प्रियंका की चैट का खुलासा हुआ. इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थीं तब एक्टर अपनी बहन प्रियंका से बात कर रहे थे. सुबह 10 बजे के करीब सुशांत बहन प्रियंका से बात कर रहे थे. इस दौरान प्रियंका ने सुशांत को 1 हफ्ते तक Librium capsule लेने को कहा था. फिर नाश्ते के बाद Nexito 10mg हर दिन एक खाने को कहा था. ये सारी बातचीत मैसेनजर एप पर हुई थी.

चैट के मुताबिक, प्रियंका ने सुशांत को बिना डॉक्टर दिखाए इन दवाईयों को लेने के लिए कहा था. रिया के वकील सतीश ने इंडिया टुडे से कहा कि प्रियंका का सुशांत को इन दवाईयों को लेने के लिए कहना रिया को सही नहीं लगा था. इसी के बाद सुशांत और रिया की लड़ाई हुई थी, जिसके बाद रिया सुशांत का घर छोड़ गई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement