scorecardresearch
 
Advertisement

रिया पौने 6 घंटे बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलीं, आज फिर NCB दागेगी सवाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 1:43 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी फुल एक्शन में है. एक तरफ जहां ड्रग्स कनेक्शन की जांच में रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत सुशांत से जुड़े लोगों की जांच हो रही है. वहीं दूसरी तरफ रिया ने सुशांत की बहन प्र‍ियंका के खिलाफ शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दी है. इस पूरे मामले पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पूरा मामले की जांच सीबीआई को करनी है, ऐसे में रिया का ये एक्शन महज जांच को गुमराह करना है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

हाइलाइट्स

  • सुशांत केस में सीबीआई-एनसीबी की जांच तेज
  • ड्रग्स मामले में रिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
  • रिया ने एनसीबी की पूछताछ में कई बातों को कबूला
  • सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी
1:38 AM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा थाने से निकलीं रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Tirupati Srivastava

सुशांत सिंह की बहन के खिलाफ शिकायत करने पहुंचीं रिया चक्रवर्ती बांद्रा थाने से निकल गई हैं. करीब 6 तक वो बांद्रा थाने में थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पूछताछ के बाद शाम 7 बजे रिया बांद्रा थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. 

12:21 AM (4 वर्ष पहले)

5 घंटे से ज्यादा समय से थाने में हैं रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Rachit kumar

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अब तक 5 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. मंगलवार को उन्हें एनसीबी ने 10 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को उनकी गिरफ्तारी टल गई थी. 

11:33 PM (4 वर्ष पहले)

4.30 घंटे से पुलिस स्टेशन में ही बयान दर्ज करा रही हैं रिया

Posted by :- Rachit kumar

रिया चक्रवर्ती को पुलिस स्टेशन में 4.30 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. वह 7 बजे से पुलिस स्टेशन में हैं. उन्होंने सुशांत की बहन और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं.

10:57 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती को कल 10 बजे एनसीबी ने फिर बुलाया

Posted by :- Rachit kumar

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे फिर बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को कल उनके भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

थाने में तीन घंटे से बैठी हैं रिया

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बैठे हुए 3 घंटे बीत चुके हैं. वे सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करने गई थीं. हालांकि अभी तक उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया है. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि ये शिकायत के जरिए रिया केस को भटकाने की कोशिश कर रही हैं. 

9:23 PM (4 वर्ष पहले)

2 घंटे से थाने में रिया

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती एनसीबी के ऑफिस से निकलकर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची थीं और अभी भी वहीं हैं. पुलिस स्टेशन  बैठे हुए रिया को 2 घंटे बीत चुके हैं. रिया वहां सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने गई थीं. 

8:40 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग केस में सामने आए नए नाम

Posted by :- pallavi

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, रिया समेत तमाम आरोपियों से पूछताछ में कुछ नए नाम सामने आए हैं. एनसीबी उन नामों को फिर से पूछताछ करके वेरिफाई करेगी फिर सभी को समन करेगी. कल एनसीबी रिया का आमना सामना शोविक, ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी और सैमुअल मिरांडा से करवाएगी. एजेंसी जांच के दौरान रिया, शोविक और सैमुअल मिरांडा पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. रिया की पूछताछ पूरी होने के बाद जांच के दौरान जो नए नाम सामने आए हैं एनसीबी उनको एक-एक कर समन करेगी.

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

जबरदस्ती मुंबई पुलिस को लाने की कोशिश

Posted by :- pallavi

विकास सिंह ने कहा कि जबरदस्ती मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश रिया कर रही हैं. ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है. रिया का ऐसे शिकायत करना IPC के सेक्शन 182 का उल्लंघन है. अगर रिया की शिकायत को दर्ज किया गया तो सुशांत का परिवार इसपर एक्शन लेगा.

8:12 PM (4 वर्ष पहले)

रिया को होना चाहिए गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुशांत के परिवार के वकील की हैसियत से मैं मानता हूं कि रिया चक्रवर्ती को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Advertisement
8:10 PM (4 वर्ष पहले)

रिया कर रही है साजिश: विकास सिंह

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की FIR को साजिश बताया है. विकास सिंह का कहना है कि इतने दिनों बाद मुंबई पुलिस को प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करना गलत है. ये मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का हक़ नहीं है. अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये सीधा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा.

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

बांद्रा पुलिस में रिया ने दर्ज करवाई शिकायत

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस थाने गई हैं. थाने में रिया, सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर एक्टर को गैर-कानूनी दवाईयों को देने और उनकी फर्जी पर्ची बनवाने पर शिकायत दर्ज करवा रही हैं. 

5:32 PM (4 वर्ष पहले)

आज भी नहीं होगी रिया गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

आज भी रिया गिरफ्तार नहीं होंगी. मुम्बई पुलिस की वो टीम जो रिया को एस्कॉर्ट करके ले जाती है उसको भी अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने रिया को कल फिर दफ्तर बुलाया है. उनसे आगे पूछताछ मंगलवार को भी जारी रहेगी. फिलहाल रिया चक्रवर्ती एनसीबी ऑफिस से निकल चुकी हैं.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ जारी

Posted by :- Hansa Koranga

रिया से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए जो SIT बनाई गई है उस SIT के हेड केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीबी सूत्र बताते हैं कि दूसरे राउंड की पूछताछ खत्म होते ही रिया की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी एनसीबी की टीम कि आज रिया को गिरफ्तार करना है या नहीं. आज शाम तक फैसला लेगी एनसीबी की टीम.

3:43 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ने कैजान को पूछताछ के लिए बुलाया

Posted by :- Hansa Koranga

NCB ने कैजान इम्ब्राहिम को बुलाया गया है पड़ताल के लिए. कोर्ट से कैजान को बेल मिल चुकी है. शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा जो बोलेंगे उसको लेकर कैज़ान, जैद से भी पूछताछ करेगी NCB.

Advertisement
3:10 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन प्रियंका पर रिया का पलटवार

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत. फर्जी मेडिकल पर्चे को लेकर मुंबई पुलिस में कराई शिकायत. RML के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई. रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी जानकारी दी है. रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी की पूछताछ में रिया ने क्या कहा?

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती कुछ चीजों के जवाब में वही बातें दोहराईं जो वे दोहराती दिखीं. रिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं लिए हैं. जब-जब भी उन्होंने दीपेश से ड्रग्स मंगवाए वो हमेशा सुशांत और उनके दोस्तों के लिए थे. रिया ने साफ कहा कि वे सिर्फ मिरांडा से बड्स लेती थीं और उसे सुशांत को दे देती थीं. 

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

क्या सुशांत को दिया गया था जहर? होगी जांच

Posted by :- Hansa Koranga

AIIMS फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि विसरा की जांच की जा रही है. सुशांत को जहर देने की जांच कर रहा है एम्स का फॉरेंसिक बोर्ड. अगले 10 दिनों में विसरा की रिपोर्ट आएगी. AIIMS के पास वो इक्विपमेंट हैं जो विसरा टेस्टिंग के लिए FBI यूज करती है. सुशांत केस में मेडिकल बोर्ड की अगली मीटिंग 17 सितंबर को होगी.

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

रिया से NCB की दो टीम कर रही पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

NCB सूत्रों के हवाले से खबर है कि रिया से फिलहाल NCB मुंबई जोन हेड समीर बानखेड़े और उनकी टीम पूछताछ कर रही है. करीब 1 बजे केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम रिया से सवाल पूछेगे. यानी रिया की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं.


 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका खिमानी से सीबीआई की पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

प्रियंका खिमानी आज सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगी. खिमानी सुशांत की वकील हैं. वो उस ऑडियो क्लिप में थीं जहां सुशांत और रिया फाइनेंसियल इश्यू के बारे में बात कर रहे थे. 
 

Advertisement
10:41 AM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी ने SIT का गठन किया

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए एनसीबी ने SIT का गठन किया है. वहीं इस मामले में रिया से पूछताछ जारी है. जैद, शोविक, मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया गया. तीनों से रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

मेडिकल टेस्ट के लिए गए जैद, मिरांडा, शोविक

Posted by :- Hansa Koranga

जैद, सैमुअल मिरांडा, शोविक को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है. इसके बाद उन तीनों को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ होगी.                 
 

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होंगी रिया!

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी ऑफिस में आज रिया से दूसरे दिन की पूछताछ जारी है. सूत्र के मुताबिक, रिया को आज एनसीबी गिरफ्तार भी कर सकती है. रिया के जवाबों पर ही ये निर्भर करेगा कि वे गिरफ्तार होती हैं या नहीं.

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

 NCB दफ्तर पहुंचीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंचीं. कल रिया एनसीबी दफ्तर लेट पहुंची थीं. इसलिए आज वे जल्दी पूछताछ के लिए पहुंची हैं. आज रिया से एनसीबी शोविक-मिरांडा-दीपक के सामने बैठाकर करेगी पूछताछ. ड्रग्स मामले को लेकर रिया से सवाल होंगे.

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी दफ्तर के लिए निकलीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन में एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. रिया से पूछताछ के लिए एनसीबी की सवालों की फेहरिस्त तैयार है. एनसीबी रिया को आज गिरफ्तार भी कर सकती है. रिया से रविवार को भी पूछताछ हुई थी. रिया से आज सैमुअल-दीपेश-शोविक के सामने बैठाकर पूछताछ होगी.

Advertisement
8:48 AM (4 वर्ष पहले)

एक और ड्रग पैडलर NCB की हिरासत में

Posted by :- Hansa Koranga

कल मुंबई से अनुज केसवानी नाम के ड्रग्स पैडलर को हिरासत में लिया गया है. जिसके पास LSD, हशीश, गांजा और विदेशी मुद्रा बरामद हुईं. अनुज के बाद अब ड्रग मामले में कमर्शियल एंगल से जांच की जाएगी. अनुज, कैजान इब्राहिम जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार गिरफ्तार किया था उससे सीधे संपर्क में था. कैजान अनुज से ड्रग्स मंगवाता था और सुशांत के स्टाफ (मिरांडा और अन्य) को देता था. एनसीबी अब उस बड़ी मछली की तलाश में है जो अनुज को ड्रग्स सप्लाई करती थी. मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए NCB की टीम सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले बाकी लोगों से पूछताछ कर सकती है. 

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन का भाई से वादा

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर भाई को न्याय दिलाने का वादा किया है. उन्होंने लिखा- हमने एक दूसरे को प्रॉमिस किया था कि हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा करेंगे. लेकिन मैं फेल हो गई भाई.  मैं फेल हो गई. लेकिन आज मैं और पूरा देश एक और वादा तुमसे करता है कि हम सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे, हम आपको न्याय दिलाकर रहेंगे. मैं अपने भाई को जानती थी, वो एक जिंदादिल और खुशियों से भरा इंसान था. 

7:06 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के दोस्त संदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में उनके दोस्त संदीप सिंह पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. अब संदीप सिंह ने उनपर चुप्पी तोड़ी है. संदीप सिंह ने सुशांत और उनकी बहन मीतू संग अपनी व्हाट्सएप चैट का खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टा पर इन चैट्स को पब्लिक कर अपनी सफाई दी है कि क्यों वे सुशांत की मौत के बाद अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक सबसे आगे नजर आए थे. 

7:04 AM (4 वर्ष पहले)

आज फिर से NCB के सामने पेश होंगी रिया

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन मामले में आज फिर रिया चक्रवर्ती की एनसीबी के सामने पेशी होगी. रिया से रविवार को भी एनसीबी ने तीखे सवालों की बौछार की थी. कहा जा रहा है कि रिया की आज गिरफ्तारी भी हो सकती है. देखना होगा कि एनसीबी उनके जवाबों से कितना संतुष्ट हो पाती है या नहीं. आज रिया-शोविक-मिरांडा तीनों को एकसाथ बैठाकर पूछताछ होगी.

Advertisement
Advertisement