scorecardresearch
 
Advertisement

रिया की जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन के लिए जेल जाना तय

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 11:21 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB द्वारा की गई तीन दिन की मैराथन पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेश किए जाने पर NCB ने रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है. यानि अब 22 सितंबर तक रिया को जेल में ही रहना होगा.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई-एनसीबी की जांच जारी
  • ड्रग्स मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार
  • रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज
  • सुशांत के पिता ने डॉक्टर सुजैन वॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
10:43 PM (4 वर्ष पहले)

रिया की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर, 14 दिन की जेल

Posted by :- richa mishra

NCB ने कोर्ट से रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है. रिया की जमानत पर भी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें जेल भेजने का फैसला सुना दिया है. 

9:52 PM (4 वर्ष पहले)

क्या रिया को मिलेगी जमानत? फैसला आना बाकी

Posted by :- Puneet Parashar

NCB ने कोर्ट से रिया के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी जिस पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है. हालांकि अभी रिया की जमानत पर फैसला आना बाकी है. रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के लिए जमानत मांगी है.

9:47 PM (4 वर्ष पहले)

22 सितंबर तक जेल में रहेंगी रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Puneet Parashar

कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. NCB ने कोर्ट से रिया चक्रवर्ती के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी. यानि अब 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को जेल में रहना होगा.

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ने कोर्ट से मांगी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Posted by :- Puneet Parashar

NCB ने रिया चक्रवर्ती के मामले में कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी है. हालांकि माना जा रहा है कि रिया के वकील इस मामले में जमानत की मांग करेंगे.

Advertisement
7:46 PM (4 वर्ष पहले)

जल्द वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होंगी रिया

Posted by :- Puneet Parashar

मेडिकल जांच के बाद रिया चक्रवर्ती वापस NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अब रिया की कोर्ट के आगे पेशी होगी.

7:36 PM (4 वर्ष पहले)

कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी NCB

Posted by :- Puneet Parashar

NCB के अधिकारी शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंद और सैमुअल मिरांडा के मामले में कस्टडी बढ़ाए जाने की मांग नहीं करेंगे. उनके लिए भी वे न्यायिक हिरासत की ही मांग करेंगे. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के डिप्टी डायरेक्टर एम ए जैन ने बताया कि हम सभी के लिए न्यायिक हिरासत मांगेंगे लेकिन बेल की मांग किए जाने पर हम इसका विरोध करेंगे.

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

हम रिया द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं: NCB

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात NCB ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह रिया द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट हैं. मालूम हो कि NCB पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी. पहले दिन रिया से 6 घंटे तक पूछताछ हुई और अगले दिन ये पूछताछ 8 घंटे तक चली. तीसरे दिन तकरीबन 3 घंटे की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया.

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

न्याय‍िक हिरासत के बाद रिया को मिलेगी बेल?

Posted by :- priya shandilya

एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब उनके जमानत की बात उठी है. माना जा रहा है कि अगर रिया को न्याय‍िक हिरासत में ल‍िया जाता है तो रिया के वकील उन्हें बेल द‍िलाने की कोश‍िश करेंगे.  

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

रिया का कोरोना टेस्ट आया निगेट‍िव

Posted by :- priya shandilya

सायन अस्पताल में मेड‍िकल टेस्ट के लिए पहुंची रिया चक्रवर्ती का कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आया है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. इसके अलावा रिया के अन्य मेड‍िकल टेस्ट की प्रक्रिया जारी है. 

Advertisement
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

क्या रिया को मिल जाएगी जमानत?

Posted by :- priya shandilya

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब उनके जमानत पर तलवार लटक सकती है. लेक‍िन इस बीच कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रिया को आसानी से जमानत मिल जाएगी. फिलहाल रिया को एनसीबी सायन अस्पताल में मेड‍िकल टेस्ट के लिए लेकर गई है, जहां उनका कोरोना टेस्ट भी होगा. 

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

रिया की रिमांड नहीं मांगेगा NCB

Posted by :- Hansa Koranga

आज शाम 7.30 बजे रिया को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. रिया की ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. एनसीबी रिया की रिमांड नहीं मांगेगा. एनसीबी ने रिया के 3 दिन के बयान को NDPS एक्ट में लिया. ऐसे में पूरी संभावना है कि रिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इसके बाद रिया अपनी बेल के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद रिया मेडिकल के लिए सायन अस्पताल पहुंच गई हैं. यहां पर रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा. मेडिकल टेस्ट के बाद रिया को वापस एनसीबी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी होगी.

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

मेडि‍कल टेस्ट के लिए रवाना हुईं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स केस में रिया को एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ऑफिस से बाहर निकलते हुए रिया ने मीडिया को देख हाथ हिलाया. एनसीबी की टीम रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर रवाना हो गई है. रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा. रिया के साथ शोविक, दीपेश, सैमुअल को भी मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है. मेडिकल टेस्ट के बाद रिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी होगी.

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने क्या कहा?

Posted by :- Hansa Koranga

रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- अकेली लड़की को तीन एजेंसियां परेशान कर रही है. रिया ने एक ड्रग एडिक्ट से प्यार किया. अब उसी की सजा रिया को मिल रही है. रिया ने एक मानसिक रोगी से प्यार किया.

Advertisement
4:04 PM (4 वर्ष पहले)

NCB दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी ने रिया के परिवार को गिरफ्तारी की जानकारी दी. एनसीबी दफ्तर के बाहर की सुरक्षा बढ़ाई गई. ड्रग्स केस में अब तक एनसीबी ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ ही देर में रिया का मेडिकल टेस्ट होगा.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी का बयान

Posted by :- Hansa Koranga

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- मेरे पास खुश होने की कोई वजह नहीं. रिया के खिलाफ एनसीबी को सबूत मिले होंगे तभी तो उनकी गिरफ्तारी हुई है. मैं तो बस चाहता हूं कि सुशांत की मौत का सच सामने आए. रिया अब एक्सपोज हो चुकी है. ये साफ हो गया कि ड्रग्स पैडलर्स संग रिया के रिश्ते थे. मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं थी और बिहार पुलिस को जांच करने नहीं दी गई. मैं रिया पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता. सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

3:50 PM (4 वर्ष पहले)

रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता का ट्वीट

Posted by :- Hansa Koranga

रिया की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने लिखा- भगवान हमारे साथ है. बता दें, सुशांत का परिवार लंबे समय से रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. सुशांत के पिता ने रिया को अपने बेटे की मौत मामले में मुख्य आरोपी बताया है.

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुईं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी हो गई हैं. लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने रिया से पूछताछ की. इसके बाद रिया को NDPS एक्ट की धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया. गिरफ्तारी के बाद अब रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा. रिया का भाई शोविक और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में है. आज रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

आज गिरफ्तार हो सकती हैं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

रिया पर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, आज रिया गिरफ्तार हो सकती हैं. गिरफ्तारी के बाद रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा. मेडिकल टेस्ट शाम 4.30 बजे के आसपास होगा. फिलहाल रिया से एनसीबी दफ्तर में तीसरे दिन की पूछताछ जारी है. ड्रग्स मामले में रिया का भाई शोविक पहले से एनसीबी की हिरासत में है.

Advertisement
2:37 PM (4 वर्ष पहले)

थेरेपिस्ट के खिलाफ सुशांत के पिता ने की शिकायत

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने डॉक्टर सुजैन वॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक्टर के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल में शिकायत की है. बता दें, सुैजन वॉकर सुशांत की थेरेपिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने सुशांत की दिमागी बीमारी पर बयान दिया था और एक्टर को बाइपोलर डिसऑर्डर होने की भी बात कही थी.

 

2:32 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के फार्म हाउस के लिए निकली एनसीबी की टीम

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की टीम सुशांत के फार्म हाउस पावना के लिए निकली है. फार्म हाउस पर होगी जांच. बता दें, ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की ताबड़तोड़ जांच जारी है. एनसीबी दफ्तर में रिया से तीसरे राउंड की पूछताछ भी जारी है.

1:09 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस में एनसीबी का बड़ा एक्शन

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है. इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं. इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है. लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं.जल्दी एनसीबी इन बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी. ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है. NCB  के टॉप बॉस को ये लिस्ट दिखा दी गई है. रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा.

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

रिया ने जो FIR दर्ज कराई है वो गैरकानूनी है-विकास सिंह

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर है. बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है. ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है. डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत. एफआईआर में  धाराएं भरी हुई हैं. लगता है कि रिया को खुश करने की कोशिश की गई है. एफआई के खिलाफ कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं.

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के परिजन खटखटाएंगे मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा

Posted by :- Hansa Koranga

रिया की FIR को रद्द करने के लिए सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख कर सकता है. सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि रिया ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर गलत FIR दर्ज कराई है. सुशांत के परिवार को इस एफआईआर से आपत्ति है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. परिवार आज ही मुम्बई हाई कोर्ट जा सकता है. 

Advertisement
11:03 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स मामले में रिया पर बड़ा खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस एनसीबी ने बरामद किए थे उन्होंने कई बड़े राज खोले हैं. जांच के मुताबिक, साल 2017-2018-2019 में रिया की ड्रग्स मंडली काफी ज्यादा एक्टिव थी. जांच एजेंसियों के हाथ रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ड्रग्स मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS बरामद हुए हैं. बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

NCB दफ्तर पहुंचीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी हैं. रिया से आज ड्रग्स मामले में दिल्ली से आई SIT की टीम करेगी पूछताछ. रिया से आज शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है. आज भी रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.    

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

NCB की SIT टीम करेगी रिया से पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

आज रिया से पूछताछ की शुरुआत दिल्ली से आई SIT की टीम करेगी. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के लिए बनाई गई SIT की टीम और SIT हेड KPS मल्होत्रा करेंगे पूछताछ.


 

9:29 AM (4 वर्ष पहले)

घर से निकलीं रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की पूछताछ के लिए घर से निकलीं रिया चक्रवर्ती. रिया से पिछले दो दिनों से ड्रग्स मामले में एनसीबी पूछताछ कर रहा है. रिया से आज शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है.
 

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी तीसरे दिन की पूछताछ करेगा. मुंबई पुलिस की टीम रिया के घर पहुंच गई है. किसी भी वक्त रिया घर से निकल सकती हैं. खबर है कि एनसीबी आज रिया से पूछताछ का लोकेशन चेंज कर सकता है. आज रिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. 

Advertisement
7:40 AM (4 वर्ष पहले)

रिया की FIR पर सुशांत की बहन का रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga

सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिया ने प्रियंका सिंह पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनाने का आरोप लगाया है. रिया की इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिएक्ट किया है. श्वेता ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं.

7:09 AM (4 वर्ष पहले)

रिया से फिर पूछताछ करेगा एनसीबी

Posted by :- Hansa Koranga

रिया से एनसीबी आज तीसरे दिन की पूछताछ करेगा. एक्ट्रेस को सुबह 10 बजे तक एनसीबी ऑफिस पहुंचना है. सूत्र के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को उनके भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
 

Advertisement
Advertisement