scorecardresearch
 

सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया

दीपक ने कहा कि इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये समझने में की एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप के नंबर पर कॉल क्यों कर रहा था. पुलिस ने संदीप का नंबर एंबुलेंस के ड्राइवर को दिया था. 14 जून को ज्यादातर समय मैं उनका फोन हैंडल कर रहा था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह को भी ईडी समन भेजने की तैयारी में है. संदीप सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. हाल ही में खबरें आई थीं कि सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून से 16 जून तक, संदीप सिंह के फोन से एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार बात हुई. अब संदीप सिंह के मैनेजर दीपक साहू ने इस पर रिएक्ट किया है और उन्होंने बताया कि एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप को कॉल क्यों कर रहा था.

Advertisement

क्या कहा दीपक साहू ने?

दीपक ने ट्वीट कर लिखा- जाहिर सी बात है जब संदीप सिंह मीतू सिंह (सुशांत की बड़ी बहन) की औपचारिकताएं पूरी करने में मदद कर रहे थे. इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये समझने में की एंबुलेंस का ड्राइवर उनके नंबर पर कॉल क्यों कर रहा था. पुलिस ने संदीप का नंबर एंबुलेंस के ड्राइवर को दिया था. 14 जून को ज्यादातर समय मैं उनका फोन हैंडल कर रहा था. पेमेंट के लिए ड्राइवर ने शाम में कई बार फोन किया.  16 जून को ड्राइवर ने पेमेंट के लिए फिर से कॉल किया. 22 जून को उसकी पेमेंट पूरी कर दी गई. 

 

दूसरी तरफ, संदीप सिंह ने सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए  बीजेपी विधायक अमित साटम को मदद के लिए कॉल किया था. अमित अंधेरी से बीजेपी एमएलए हैं. वो संदीप सिंह की कॉल लिस्ट में हैं. संदीप ने 14 जून की शाम को उन्हें कॉल किया था और अंतिम संस्कार के इंतजाम के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद अमित संदीप के एक आदमी के संपर्क में आए और 15 जून को अंतिम संस्कार के अरेंजमेंट्स में मदद की.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement