सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह को भी ईडी समन भेजने की तैयारी में है. संदीप सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. हाल ही में खबरें आई थीं कि सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून से 16 जून तक, संदीप सिंह के फोन से एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार बात हुई. अब संदीप सिंह के मैनेजर दीपक साहू ने इस पर रिएक्ट किया है और उन्होंने बताया कि एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप को कॉल क्यों कर रहा था.
क्या कहा दीपक साहू ने?
दीपक ने ट्वीट कर लिखा- जाहिर सी बात है जब संदीप सिंह मीतू सिंह (सुशांत की बड़ी बहन) की औपचारिकताएं पूरी करने में मदद कर रहे थे. इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है ये समझने में की एंबुलेंस का ड्राइवर उनके नंबर पर कॉल क्यों कर रहा था. पुलिस ने संदीप का नंबर एंबुलेंस के ड्राइवर को दिया था. 14 जून को ज्यादातर समय मैं उनका फोन हैंडल कर रहा था. पेमेंट के लिए ड्राइवर ने शाम में कई बार फोन किया. 16 जून को ड्राइवर ने पेमेंट के लिए फिर से कॉल किया. 22 जून को उसकी पेमेंट पूरी कर दी गई.
I was handling his phone most of times on 14th June and the driver called up few times in the evening for payment. On 16th the driver again called up to ask for payment, which was cleared on 22nd June.
— Deepak Sahu (@deepaksahupr) August 25, 2020
दूसरी तरफ, संदीप सिंह ने सुशांत के अंतिम संस्कार के लिए बीजेपी विधायक अमित साटम को मदद के लिए कॉल किया था. अमित अंधेरी से बीजेपी एमएलए हैं. वो संदीप सिंह की कॉल लिस्ट में हैं. संदीप ने 14 जून की शाम को उन्हें कॉल किया था और अंतिम संस्कार के इंतजाम के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद अमित संदीप के एक आदमी के संपर्क में आए और 15 जून को अंतिम संस्कार के अरेंजमेंट्स में मदद की.