scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ढिलाई पर शेखर सुमन ने किया रिएक्ट, इसे दिया दोष

सुशांत के सपोर्ट में इंडस्ट्री से कंगना रनौत और शेखर सुमन आए. शेखर सुमन ने तो अभी भी हार नहीं मानी है और वे चाहते हैं कि ये सच सामने आना चाहिए. मगर शेखर सुमन का ये भी मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की तफ्तीश में पिछले कुछ समय से रुकावट आई है. उन्होंने इसकी वजह कोरोना को बताया है.

Advertisement
X
शेखर सुमन, सुशांत सिंह राजपूत
शेखर सुमन, सुशांत सिंह राजपूत

साल 2020 में बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमें में चली गई थी. कई सारे लोगों के लिए ये खबर बहुत शॉकिंग थी. ऐसे में इस बात को लेकर काफी बवाल मचा कि आखिर इतने बड़े और सक्सेसफुल एक्टर ने सुसाइड क्यों की. सुशांत को जस्टिस दिलाने के लिए फैंस ने कई सारे कैंपेन चलाए. मगर ये मिस्ट्री अभी तक अधूरी है. सुशांत के सपोर्ट में इंडस्ट्री से कंगना रनौत और शेखर सुमन आए. शेखर सुमन ने तो अभी भी हार नहीं मानी है और वे चाहते हैं कि ये सच सामने आना चाहिए. मगर शेखर सुमन का ये भी मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की तफ्तीश में पिछले कुछ समय से रुकावट आई है. उन्होंने इसकी वजह कोरोना को बताया है.

Advertisement

ट्वीट में शेखर सुमन ने क्या कहा?

शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए कहा कि- हम लड़े, हम लड़ते रहे, और हम अभी भी सुशांत सिंह राजपूत को जस्टिस दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. इस बात को कोई एक महीना नहीं हुआ है बल्कि एक साल हो गया है. और ऊपर से दुर्भाग्य देखिए. कोरोना आया और उसकी आड़ में सुशांत केस का मोमेंटम ही ब्रेक हो गया. क्या अभी भी उम्मीद है? बता दें कि इससे पहले भी शेखर सुमन, सुशांत सिंह राजपूत मामले में इंसाफ की गुहार लगाते रहे हैं. इसके अलावा वे उस वक्त सुशांत के पिता से मिलने के लिए बिहार स्थित उनके घर भी गए थे.

 

कभी बैंक में नौकरी करती थीं सलमान-माधुरी की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू, ऐसे बनीं एक्ट्रेस

Advertisement

कई फैंस भी शेखर सुमन से सहमत

शेखर सुमन की इस बात से सुशांत के कई सारे फैंस भी इत्तेफाक रख रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप सही कह रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- 14 जून को 1 साल पूरा हो जाएगा. भगवान करे कि कोविड 19 सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को ढूंढ़ ले और उनके फेफड़ों में घुस जाए. हम लोग तो ये पता लगा पाने में विफल रहे. इसके अलावा कई सारे यूजर्स शेखर सुमन की बात को सही ठहराते नजर आए.

गुरुद्वारों की तरह मस्जिद में बनें कोविड हेल्थकेयर फैसिलिटी, मुस्लिम एक्टर की मांग

नेपोटिज्म का हुआ जमकर विरोध

बता दें कि 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने निवास में सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा ली थी. इसके बाद से ही एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग शुरू हो गई. बॉलीवुड को घेरे में लिया गया. ड्रग्स एंगल सामने आया. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ा. इसके अलावा एक बार फिस से फैंस ने बॉलीवुड में बढ़ते नेपोटिज्म पर सवाल उठाए. आलिया भट्ट, करण जौहर, रणबीर कपूर, सोनम कपूर और सारा अली खान समेत कई स्टार्स को ट्रोल किया गया.

 

Advertisement
Advertisement