scorecardresearch
 

सुसाइड-मर्डर, आर्थिक तंगी और अब ड्रग्स, सुशांत केस में लगातार बदलेे समीकरण

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब तीन महीने होने जा रहे है. एक्टर ने 14 जून को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. उस समय तो मुंबई पुलिस ने भी कुछ घंटों की जांच के बाद इसे सुसाइड का मामला बता दिया था. लेकिन अब जब तीन महीने होने को हैं, तब ऐसा लगता है कि ये केस पूरी तरह से बदल चुका है. अब ये सुशांत केस ना होकर एक ड्रग सिंडिकेट का मामला बन गया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब तीन महीने होने जा रहे है. एक्टर ने 14 जून को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. उस समय तो मुंबई पुलिस ने भी कुछ घंटों की जांच के बाद इसे सुसाइड का मामला बता दिया था. पोस्टमार्टम कर भी यही दिखाया गया कि एक्टर की मौत पर किसी भी तरह का सवाल खड़ा नहीं होता है. लेकिन अब जब तीन महीने होने को हैं, तब ऐसा लगता है कि ये केस पूरी तरह से बदल चुका है. अब ये सुशांत केस ना होकर एक ड्रग सिंडिकेट का मामला बन गया है.

Advertisement

मंगलवार को एनसीबी ने सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया. अब कहने को ये कार्रवाई सुशांत केस की वजह से की गई, लेकिन सच्चाई ये है कि अभी तक ये गिरफ्तारी सिर्फ और सिर्फ ड्रग्स खरीदने और एक सिंडिकेट का सदस्य होने की वजह से हुई है. ऐसे में अब ये सवाल तो उठता है कि बीते कुछ महीने में कितने समीकरण बदल गए हैं. कैसे ये मामला सुसाइड-मर्डर से होता-होता ड्रग्स तक जा पहुंचा है. एक बार जरा इन सभी बदलते समीकरण पर नजर डालते हैं-

सुसाइड या मर्डर

सुशांत की मौत के बाद लगातार कई दिनों तक सिर्फ इस बात पर डिबेट चलती रही कि सुशांत ने आत्महत्या की है या फिर उनका मर्डर किया गया है. उस समय एक तरफ तो कई लोगों ने सुशांत को डिप्रेशन का शिकार बताया था. कहा ये भी गया कि एक्टर मानसिक रूप से बीमार थे. कई डाक्टरों के बयान भी सामने आने लगे. वहीं दूसरी तरफ कुछ नेताओं और सितारों का एक ऐसा भी वर्ग था जो शुरूआत से इसे एक हत्या का मामला मान रहा था. केस में सीबीआई जांच की जरूरत बता रहा था. ये वो समय था जब ड्रग्स एंगल का तो जिक्र तक भी नहीं हुआ था.

Advertisement

आर्थिक तंगी में सुशांत

सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद ही नेपोटिज्म का मुद्दा काफी हावी हो गया. कंगना रनौत ने बॉलीवुड के एक तबके को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. उन्होंने सुशांत की मौत की वजह नेपोटिज्म को बता दिया. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि सुशांत को कई बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया था. मूवी माफिया उन्हें काम करने नहीं दे रहा था. उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं. एक्टर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन सुशांत केस में ये थ्योरी ज्यादा समय तक नहीं चली. मुंबई पुलिस की जांच में ही ये साफ हो गया था कि एक्टर के पास काम की कोई कमी नहीं थी.

पिता की FIR, ED का एक्शन

इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत में पहला बड़ा मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में FIR दर्ज करवाई. उस FIR में रिया पर सुशांत संग धोखाधड़ी, उनके पैसे लूटने, एक्टर को परिवार से दूर रखना जैसे तमाम आरोप लगाए गए. ये पहला ऐसा सनसनीखेज खुलासा था जिसके बाद ये केस पूरी तरह बदल गया. पटना से एक पुलिस टीम मुंबई के लिए रवाना हुई भी, लेकिन वहां तो आईपीएस अधिकारी को ही क्वारंटीन कर दिया गया. इसके बाद 15 करोड़ वाले झोल सुलझाने के लिए ईडी एक्शन में आई. ईडी ने रिया से लेकर शोविक संग कई लोगों से घंटों पूछताछ की. लेकिन उस 15 करोड़ का रहस्य सुलझ नहीं पाया.

Advertisement

ड्रग्स एंगल

सुशांत केस में सबसे बड़ा मोड़ फिर तब आया जब ड्रग्स कनेक्शन की एंट्री हुई. बताया गया कि सुशांत को या तो ड्रग्स दिए जा रहे थे या फिर वे ड्रग्स ले रहे थे. अब उस विवाद में भी रिया चक्रवर्ती फंसती नजर आईं. लेकिन शुरुआती जांच में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया, तब रिया  भी थोड़ा टेंशन फ्री हो गई थीं. लेकिन फिर जब एनसीबी के हाथ सैमुअल मिरांडा, रिया के भाई शोविक लगे, तब एक्ट्रेस की पोल खुलनी शुरू हो गई. जो रिया आजतक के इंटरव्यू में दावे से कह रही थीं कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लीं और वो सुशांत को भी लेने से रोकती थीं, उनके सभी दावों को शोविक और मिरांडा ने ही झूठ बता दिया. दोनों ने ये माना कि रिया को ड्रग्स खरीदे जाने की पूरी जानकारी थी. उनके पैसों से भी ड्रग्स मंगवाए जाते थे. और तो और रिया कई बार तो सुशांत के लिए ही ड्रग्स खरीद रही थीं. ऐसे में एनसीबी भी अब इसी पहलू पर जांच कर रही है कि और ये समझने की कोशिश कर रही है कि सुशांत को ड्रग्स बिना बताए दिए गए या फिर वे अपनी इच्छा से ले रहे थे. अब जब तक ये नहीं पता चल जाता, रिया को तो अभी 14 दिन जेल में ही काटने पड़ेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement