scorecardresearch
 
Advertisement

10 घंटे तक चली सुशांत के सीए संदीप से सीबीआई टीम की पूछताछ

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 अगस्त 2020, 11:25 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन है. सीबीआई की तहकीकात रोजाना नया मोड़ ले रही है, कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है. जल्द सीबीआई सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी कराएगी. सीबीआई ने सोमवार को कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की जिन्होंने सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम किया था. इसके अलावा सीबीआई किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है.

सुशांत स‍िंह राजपूत (File Photo) सुशांत स‍िंह राजपूत (File Photo)

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन
  • रिया चक्रवर्ती को किसी भी वक्त समन भेज सकती है सीबीआई
  • रिया के साथ उनकी फैमिली पर भी कसेगा सीबीआई का शिकंजा
  • CBI जल्द सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी कराएगी.
8:43 PM (4 वर्ष पहले)

10 घंटे पूछताछ के बाद डीआरडीओ ऑफिस से निकले संदीप

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में सीबीआई ने एक्टर के दोस्त और सीए संदीप श्रीधर को पूछताछ के लिए डीआरडीओ ऑफिस बुलाया था. लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद अब संदीप डीआरडीओ ऑफिस ने निकले हैं. पूछताछ में उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. 

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

संदीप सिंह को समन भेजेगा ईडी 

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत केस में संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी. ईडी संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा.

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई से नहीं आया रिया को कोई फोन-समन

Posted by :- Monika Gupta

रिया के वकील सतीश ने इंडिया टुडे को बताया कि अभी तक हमें सीबीआई की तरफ से कोई कॉल या समन नहीं मिला है. जब भी रिया को बुलाया जाएगा को उपस्थित हो जाएंगी.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल गए सीबीआई अधिकारी

Posted by :- Hansa Koranga


सीबीआई के अधिकारी आज एक बार फिर से कूपर अस्पताल गए. वहां से सुशांत मामले से जुड़े कागजात लेकर निकले सीबीआई अधिकारी. सोमवार को भी सीबीआई अधिकारियों ने कूपर अस्पताल जाकर सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की थी. 

Advertisement
3:46 PM (4 वर्ष पहले)

संदीप सिंह ने एंबुलेंस ड्राइवर से क्या बात की थी?

Posted by :- Hansa Koranga

संदीप सिंह को लेकर फिर हुआ बड़ा खुलासा. खुद को सुशांत का करीबी दोस्त कहने वाले संदीप सिह ने उनकी मौत के बाद एंबुलेस के ड्राइवर को कॉल किया था. संदीप ने 14 जून को 3 बार और 16 जून को एक बार ड्राइवर को फोन किया था. संदीप और एंबुलेंस ड्राइवर के बीच 4 बार बात हुई थी. दूसरी तरफ ये भी खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने पिछले 1 साल में सुशांत को एक भी बार फोन नहीं किया था. बावजूद इसके वे सुशांत को अपना करीबी दोस्त बताते हैं.
 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के दोस्त संदीप सिंह के दावे पर उठे सवाल

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत को अपना जिगरी दोस्त बताने वाले फिल्ममेकर संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से बड़ा खुलासा हुआ है. संदीप की कॉल डिटेल्स से पता चला है कि पिछले 1 साल में उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच में कोई भी बातचीत नहीं हुई थी. दोनों के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुए थे. ऐसे में किस वजह से उन्होंने सुशांत के करीबी दोस्त होने का दावा किया इस पर सवाल उठ रहे हैं.

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ने की ED ऑफिसर्स से मुलाकात

Posted by :- Hansa Koranga

सोमवार शाम को सीबीआई ने ईडी के ऑफिसर्स से मुलाकात की. ईडी के अधिकारियों ने सीबीआई को फाइनेंसियल एंगल पर ब्रीफ किया. साथ ही सीबीआई के साथ फोन डाटा का एनालेसिस भी शेयर किया. मालूम हो, ईडी सुशांत सिंह केस में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. इस सिलसिले में ईडी कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.
 

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

Posted by :- Hansa Koranga

शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर्स सब्मिट करेंगे सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की जांच. बता दें, 4 डॉक्टर्स की टीम सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की दोबारा से जांच कर रही है. सोमवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सीबीआई ने पूछताछ की थी. वो जानकारी भी सीबीआई ने एम्स के डॉक्टर्स को दी है.


सुशांत केस में सबसे अहम ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट, 2 दिन बाद खुलेंगे कई राज
 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

CBI चारों गवाहों को एकसाथ बैठाकर करेगी पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के तीनों स्टाफ के बयानों में असमानता दिखी है. इसलिए सीबीआई पहली बार उन्हें आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. पहले राउंड में किन्हीं दो लोगों को आपस में बैठाया जाएगा, उसके बाद सभी चारों गवाहों से एकसाथ पूछताछ होगी. सूत्र के मुताबिक, सीबीआई को कई बार रीक्रिएशन और पूछताछ के बावजूद बयानों में 13 और 14 जून के घटनाक्रम को लेकर समानता है. सीबीआई रिया चक्रवर्ती के सीए रजत मेवाती से अलग से पूछताछ करेगी.

Advertisement
10:37 AM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से फिर होगी पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

कूपर अस्पताल के डॉक्टरों के आज फिर पूछताछ करेगी सीबीआई. सोमवार को भी सीबीआई की टीम के अधिकारियों ने उन डॉक्टरों से बात की थी जिन्होंने एक्टर का पोस्टमार्टम किया था. बता दें, सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट में सुशांत के मौत के वक्त का जिक्र नहीं है. 

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई की नीरज-सिद्धार्थ पिठानी से फिर पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में सीबीआई ने तीसरे दिन सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से एक बार फिर DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इसके अलावा सीबीआई सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ कर रही है.

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए ऑटोप्सी पर सवाल

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन देरी से किया गया ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए. जो जिम्मेदार हैं उनकी धर पकड़ का समय आ गया है.


सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने शेयर किया रिसेप्शन का वीडियो, लिखा- भाई मुझे गले लगाकर रोए थे

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे मुंबई पुलिस के अधिकारी.

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच तेज रफ्तार से चल रही है. अब तक एजेंसी ने कई अहम गवाहों से पूछताछ की है. अब मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के अधिकारी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम मौजूद है. संभव है कि सीबीआई मुंबई पुलिस के अधिकारी से सुशांत केस से जुड़ी कोई जानकारी ले.

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन ने शेयर किया अपने रिसेप्शन का वीडियो

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के रिसेप्शन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सुशांत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- भाई ने मेरे रिसेप्शन के दिन मुझे गले से लगाया. मुझे याद है रिसेप्शन से एक दिन पहले वो कैसे रोया था. काश मैं उसे वापस ला पाती.

Advertisement
7:55 AM (4 वर्ष पहले)

क्या विसरा-पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच से सुलझेगा सुशांत केस!

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में विसरा रिपोर्ट बड़ा राज खोल सकती है. एम्स के डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की फिर से जांच कर रही है. सुशांत केस को सुलझाने में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का रोल सबसे ज्यादा अहम है. इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की पूरी मदद ले रही है.

 

7:50 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में रिया को समन जल्द

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई सुशांत सिंह सुसाइड केस में गवाहों से पूछताछ में जुटी है. इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. रिया और उनकी फैमिली पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया एंड फैमिली से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है. 
 


सुशांत के एक्टिंग कोच ने र‍िया पर साधा न‍िशाना, 'दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है'
 

Advertisement
Advertisement