सुशांत केस में सीबीआई ने एक्टर के दोस्त और सीए संदीप श्रीधर को पूछताछ के लिए डीआरडीओ ऑफिस बुलाया था. लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद अब संदीप डीआरडीओ ऑफिस ने निकले हैं. पूछताछ में उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी. ईडी संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा.
रिया के वकील सतीश ने इंडिया टुडे को बताया कि अभी तक हमें सीबीआई की तरफ से कोई कॉल या समन नहीं मिला है. जब भी रिया को बुलाया जाएगा को उपस्थित हो जाएंगी.
सीबीआई के अधिकारी आज एक बार फिर से कूपर अस्पताल गए. वहां से सुशांत मामले से जुड़े कागजात लेकर निकले सीबीआई अधिकारी. सोमवार को भी सीबीआई अधिकारियों ने कूपर अस्पताल जाकर सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की थी.
संदीप सिंह को लेकर फिर हुआ बड़ा खुलासा. खुद को सुशांत का करीबी दोस्त कहने वाले संदीप सिह ने उनकी मौत के बाद एंबुलेस के ड्राइवर को कॉल किया था. संदीप ने 14 जून को 3 बार और 16 जून को एक बार ड्राइवर को फोन किया था. संदीप और एंबुलेंस ड्राइवर के बीच 4 बार बात हुई थी. दूसरी तरफ ये भी खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने पिछले 1 साल में सुशांत को एक भी बार फोन नहीं किया था. बावजूद इसके वे सुशांत को अपना करीबी दोस्त बताते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत को अपना जिगरी दोस्त बताने वाले फिल्ममेकर संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स से बड़ा खुलासा हुआ है. संदीप की कॉल डिटेल्स से पता चला है कि पिछले 1 साल में उनके और सुशांत सिंह राजपूत के बीच में कोई भी बातचीत नहीं हुई थी. दोनों के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुए थे. ऐसे में किस वजह से उन्होंने सुशांत के करीबी दोस्त होने का दावा किया इस पर सवाल उठ रहे हैं.
सोमवार शाम को सीबीआई ने ईडी के ऑफिसर्स से मुलाकात की. ईडी के अधिकारियों ने सीबीआई को फाइनेंसियल एंगल पर ब्रीफ किया. साथ ही सीबीआई के साथ फोन डाटा का एनालेसिस भी शेयर किया. मालूम हो, ईडी सुशांत सिंह केस में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. इस सिलसिले में ईडी कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.
शुक्रवार को एम्स के डॉक्टर्स सब्मिट करेंगे सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की जांच. बता दें, 4 डॉक्टर्स की टीम सुशांत की ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की दोबारा से जांच कर रही है. सोमवार को कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सीबीआई ने पूछताछ की थी. वो जानकारी भी सीबीआई ने एम्स के डॉक्टर्स को दी है.
सुशांत केस में सबसे अहम ऑटोप्सी-विसरा रिपोर्ट, 2 दिन बाद खुलेंगे कई राज
सीबीआई को सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के तीनों स्टाफ के बयानों में असमानता दिखी है. इसलिए सीबीआई पहली बार उन्हें आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. पहले राउंड में किन्हीं दो लोगों को आपस में बैठाया जाएगा, उसके बाद सभी चारों गवाहों से एकसाथ पूछताछ होगी. सूत्र के मुताबिक, सीबीआई को कई बार रीक्रिएशन और पूछताछ के बावजूद बयानों में 13 और 14 जून के घटनाक्रम को लेकर समानता है. सीबीआई रिया चक्रवर्ती के सीए रजत मेवाती से अलग से पूछताछ करेगी.
कूपर अस्पताल के डॉक्टरों के आज फिर पूछताछ करेगी सीबीआई. सोमवार को भी सीबीआई की टीम के अधिकारियों ने उन डॉक्टरों से बात की थी जिन्होंने एक्टर का पोस्टमार्टम किया था. बता दें, सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं. रिपोर्ट में सुशांत के मौत के वक्त का जिक्र नहीं है.
सुशांत केस में सीबीआई ने तीसरे दिन सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से एक बार फिर DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इसके अलावा सीबीआई सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ कर रही है.
सुशांत केस को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है. ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन देरी से किया गया ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए. जो जिम्मेदार हैं उनकी धर पकड़ का समय आ गया है.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने शेयर किया रिसेप्शन का वीडियो, लिखा- भाई मुझे गले लगाकर रोए थे
सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच तेज रफ्तार से चल रही है. अब तक एजेंसी ने कई अहम गवाहों से पूछताछ की है. अब मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के अधिकारी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम मौजूद है. संभव है कि सीबीआई मुंबई पुलिस के अधिकारी से सुशांत केस से जुड़ी कोई जानकारी ले.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के रिसेप्शन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सुशांत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- भाई ने मेरे रिसेप्शन के दिन मुझे गले से लगाया. मुझे याद है रिसेप्शन से एक दिन पहले वो कैसे रोया था. काश मैं उसे वापस ला पाती.
Bhai at my wedding reception, giving me a hug. I remember a day prior to the reception how we had hugged and cried, I wish I could just go back in time. @itsSSR https://t.co/6N5mvXW5ua
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 24, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस में विसरा रिपोर्ट बड़ा राज खोल सकती है. एम्स के डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की फिर से जांच कर रही है. सुशांत केस को सुलझाने में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का रोल सबसे ज्यादा अहम है. इस केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की पूरी मदद ले रही है.
सीबीआई सुशांत सिंह सुसाइड केस में गवाहों से पूछताछ में जुटी है. इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. रिया और उनकी फैमिली पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. रिया एंड फैमिली से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है.
सुशांत के एक्टिंग कोच ने रिया पर साधा निशाना, 'दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है'