सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी दोनों जांच-पड़ताल में लगी हैं. रिया एंड फैमिली से लगातार पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने आज रिया के पेरेंट्स और भाई को पूछताछ के लिए बुलाया. सीबीआई ने रिया के पेरेंट्स से कई सवाल किए. पूछताछ अभी जारी है.
सीबीआई ने रिया के पेरेंट्स के लिए ये सवाल
- आपको कब पता चला कि सुशांत और रिया रिलेशनशिप में हैं?
- क्या आपको पता था कि रिया सुशांत के साथ रह रही है?
- क्या रिया और शौविक ने कभी आपको सुशांत और रिया की लड़ाई के बारे में बताया?
- आप लोग सुशांत से कितनी बार मिले?
- फोन पर आपकी सुशांत से कितनी जल्दी बात होती थी?
- क्या रिया ने आपको कभी सुशांत की मेंटल हेल्थ के बारे में बताया?
- क्या रिया या सुशांत ने कभी ये कहा कि वो रिलेशन में रहना नहीं चाहते?
- क्या सुशांत और आपके बीच कभी पैसे का लेनदेन हुआ?
- क्या आपने कभी सुशांत और रिया से सुशांत के पैसों को लेकर बातचीत की?
- जब सुशांत रिया और शौविक पर पैसे खर्च करता था तो आपने कभी कोई ऑब्जेक्शन उठाया?
- क्या आपको सुशांत, शौविक और रिया के ड्रग्स लेने को लेकर कोई जानकारी थी?
सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, शौविक और केशव से भी सीबीआई की पूछताछ जारी है.
बता दें कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. रिया से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है. सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी. सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी.