scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत LIVE: पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचीं रिया, 9 घंटे तक चली CBI की पूछताछ

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 अगस्त 2020, 11:26 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 11वां दिन है. इस केस की मुख्स आरोपी रिया चक्रवर्ती से तीन दिन सीबीआई ने मैराथन पूछताछ की. 3 दिनों में रिया से 26 घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है. आज भी सीबीआई की टीम रिया से पूछताछ करेगी. रिया से हर एक पहलू पर सवाल जवाब किए जा रहे हैं. रिया के अलावा सुशांत की मौत के दिन उनके घर पर मौजूद रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश से भी लगातार पूछताछ हो रही है. सुशांत की बहन मीतू से भी आज पूछताछ हो सकती है. मीतू से 8-12 जून के बीच क्या हुआ था, इस पर सवाल होंगे. रिया और मीतू को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ संभव. दूसरी तरफ, इस केस में NCB की जांच भी तेज हो गई है. आज ड्रग्स मामले में गौरव आर्या ईडी के सामने पेश होंगे.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई-NCB की जांच तेज
  • रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ का आज चौथा दिन
  • 3 दिनों में CBI ने रिया चक्रवर्ती से 26 घंटे तक पूछताछ की
  • रिया पर ड्रग्स कनेक्शन मामले में भी शिकंजा कसता जा रहा है
8:09 PM (4 वर्ष पहले)

फिर संताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची रिया

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकलकर मुंबई के संताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंच गई हैं. ये दूसरी बार है जब रिया पुलिस स्टेशन गई हैं. माना जा रहा है कि वे मीडिया के खिलाफ एक और FIR दर्ज करवाने पहुंची हैं. इससे पहले उन्होंने एक लिखित शिकायत मीडिया के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई थी. रिया का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को मीडिया काफी परेशान कर रही है. इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था. लेकिन प्रोटेक्शन के बावजूद रिया की परेशानी हल नहीं हुई है.

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

कल फिर ईडी के सामने पेश होंगे गौरव आर्या 

Posted by :- pallavi

गौरव आर्या से आज ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत संग उनके कनेक्शन को लेकर पूछताछ की गई. अब गौरव आर्या अपने वकील के साथ ईडी ऑफिस से वापस निकल गए हैं. ईडी ने आर्या को कल फिर पेश होने के लिए कहा है. 

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

अब तक रिया चक्रवर्ती से हो चुकी है 35 घंटों की पूछताछ

Posted by :- pallavi

रिया से सीबीआई की पूछताछ का सोमवार को चौथा दिन था. पहले दिन 10 घंटे, दूसरे दिन 7 घंटे, तीसरे दिन 9 घंटे और चौथे दिन 9 घंटे पूछताछ हुई. अबतक रिया से लगभग 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. रिया से सीबीआई ने सुशांत के परिवार से रिश्ते, सुशांत के बिजनेस, प्रॉपर्टी, ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए गए.

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकलीं रिया

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई संग 9 घंटों की पूछताछ के बाद घर निकल गई हैं. रिया DRDO गेस्ट हाउस से मुंबई पुलिस के साथ घर निकली हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज उन्हीं सवालों को दोहराया है, जो रिया से पिछले दो दिन से पूछे जा रहे हैं. इसी के साथ फेस एनालिसिस करने के लिए भी एक ऑफिसियल को बैठाया गया था, जो उनके हावभाव पर ध्यान दे रहा था. खबर ये भी है कि कई सवालों जैसे ड्रग्स को लेकर रिया चक्रवर्ती असहज हुई थीं.

Advertisement
7:49 PM (4 वर्ष पहले)

ईडी ऑफिस वापस आए गौरव आर्या के वकील

Posted by :- pallavi

गोवा के बिजनसमैन गौरव आर्या से आज ईडी सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. ईडी के मुंबई ऑफिस में उनके वकील वापस आ गए हैं. गौरव आर्या से पिछले नौ घंटों से सवाल-जवाब चल रहे हैं. गौरव आर्या का नाम रिया चक्रवर्ती की ड्रग चैट में मिला था. ऐसे में रिया और सुशांत संग उनके कनेक्शन को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. 

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ऑफिस से निकले केशव और दीपेश

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत के कुक रहे केशव और हाउस स्टाफ दीपेश सीबीआई के मुंबई ऑफिस से निकल गए हैं. दोनों पूछताछ के लिए यहां थे. आज दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. ये चैट 14 जून की है. इसमें दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे SSR ने फ्लिप कार्ड डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. इस चैट के आधार पर सीबीआई ने दीपेश सावंत से पूछताछ की है. 

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में बहन की चैट से बड़ा खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 8 जून को जब रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर पर मौजूद थीं तब एक्टर अपनी बहन प्रियंका से बात कर रहे थे. प्रियंका ने सुशांत को डिप्रेशन और एंजाइटी से जुड़ी दवाईयां लेने की सलाह दी थी. जो दवाईयां प्रियंका ने सुशांत के लिए दी थीं वो Librium , Nexito 10 mg और Lonazep थीं.

2:36 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस में जया साहा से पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई जया साहा से भी पूछताछ कर रही है. ड्रग्स मामले में जया का नाम सामने आया था. जया की रिया संग चैट वायरल हुई थी. वहीं सीबीआई सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश से भी पूछताछ कर रही है.

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के घर पहुंचा सीबीआई अधिकारी

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई टीम का एक मेंबर सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पर पहुंचा है. हालांकि सीबीआई का ये अधिकारी किस सिलसिले में एक्टर के घर पहुंचा है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं DRDO गेस्ट हाउस में रिया, नीरज और श्रुति मोदी से पूछताछ जारी है.

Advertisement
1:17 PM (4 वर्ष पहले)

दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट से खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत की व्हाट्सएप चैट सामने आई. ये चैट 14 जून की है. इसमें दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे SSR ने फ्लिप कार्ड डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ से कर रही है, जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसके मयाने क्या हैं??

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई के सामने पेश हुई श्रुति मोदी

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई ने आज सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. श्रुति मोदी इसी सिलसिले में DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई है. DRDO गेस्ट हाउस में कुक नीरज और रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पहले से पूछताछ चल रही है. 

 

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga
रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. रिया से आज सीबीआई चौथी बार पूछताछ कर रही है. रिया से आज सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.
10:52 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा कुक नीरज

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है. DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए सुशांत का कुक नीरज पहुंच गया है. सीबीआई इससे पहले भी कई बार नीरज से पूछताछ कर चुकी है. नीरज ने ही सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस पीने के लिए दिया था.

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

CBI पूछताछ के लिए घर से निकलीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती सीबीआई की पूछताछ के लिए घर से निकल गई हैं. रिया मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी में DRDO गेस्ट हाउस जा रही हैं. रिया से आज सीबीआई चौथी बार पूछताछ कर रही है. रिया से आज सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
10:31 AM (4 वर्ष पहले)

ED ऑफिस पहुंचा गौरव आर्या

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस मामले में गौरव आर्या का नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया है. गौरव पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंच गया है. बता दें, रिया और गौरव की ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी. गौरव गोवा का एक कारोबारी है. गौरव पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. गौरव ने सीधे तौर पर सुशांत से कभी ना मिलने की बात कही है. गौरव से NCB भी पूछताछ कर सकता है.

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

कुणाल जानी से पूछताछ करेगा ED

Posted by :- Hansa Koranga

कुणाल जानी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में कुणाल का नाम सामने आया था. बता दें, ड्रग्स को लेकर चैट में कुणाल का नाम शामिल था. कुणाल जानी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके पति का हॉस्पिटेलिटी बिजनेस देखता है. ED आज ड्रग्स मामले में गौरव आर्या से भी पूछताछ करेगा.

10:03 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर संग पुरानी तस्वीर शेयर की है. श्वेता लिखती हैं- 'मई 2014 में भाई ओर मैं, हम तू चीज बड़ी है मस्त मस्त धुन पर नाच रहे थे. 20 साल बाद, रानी दी और जीजू के वेड‍िंग एनिवर्सरी पर #missyoubhai #mybrotherbest'.

7:47 AM (4 वर्ष पहले)

ईडी के सामने पेश होंगे गौरव आर्या

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस मामले में गौरव आर्या का नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया था. रिया और गौरव की ड्रग्स को लेकर चैट सामने आई थी. जिसके बाद ईडी ने गौरव को समन भेजकर आज पेश होने को कहा था. गौरव गोवा से मुंबई पहुंच गए हैं. आज उनका ईडी के सवालों से सामना होगा. गौरव पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. गौरव ने सीधे तौर पर सुशांत से कभी ना मिलने की बात कही है.

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

रिया से आज फिर होगी सीबीआई की पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज चौथे दिन फिर पूछताछ करेगी. रिया से रविवार को 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी. रिया पर सीबीआई के तीखे सवालों की बौछार पिछले तीन दिनों से हो रही है. रिया सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपी हैं. आज सुशांत की बहन मीतू से भी पूछताछ हो सकती है. मीतू और रिया को आमने सामने बैठाकर भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
Advertisement