सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच में जुटी है. सीबीआई ने इस केस के लिए एसआईटी का गठन किया था. अब सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को एसआईटी अधिकारियों ने सुशांत मामले के संबंध में पिछले एक महीने के दौरान जांच के बारे में जानकारी दी है.
SIT ने सीनियर ऑफिसर्स को दी रिपोर्ट
सीबीआई की फॉरेंसिक टीम जिसने सुशांत के घर पर क्राइम सीन री-क्रिएट किया था, और क्राइम सीन के फोटोज को स्टडी किया उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. साथ ही एसआईटी अधिकारियों ने दर्ज किए गए बयानों, संदिग्धों की प्रोफाइलिंग और इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सबूतों के बारे में वरिष्ठों को जानकारी दी है.
वहीं उम्मीदें हैं कि एम्स पैनल सुशांत की अटोप्सी और विसरा रिपोर्ट पर कल बैठक कर सकती है.
बता दें कि 23 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत के घर सीबीआई की टीम क्राइम सीन को री-क्रिएट करने के लिए गई थी. करीब 6 घंटे के बाद सीबीआई टीम सुशांत के घर से निकली थी. सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में क्राइम सीन को री-क्रिएट कर रही है. डमी के जरिए क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. सुशांत के फ्लैट के आस-पास की जगहों की फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी की. सुशांत का कुक और सिद्धार्थ पीठानी मौजूद थे. सीबीआई के अफसरों ने कमरे में ही दोनों से पूछताछ की थी.
दूसरी तरफ एनसीबी भी इस केस में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक न्यायिक हिरासत में हैं. रिया चक्रवर्ती की करें तो वो अभी भायखला जेल में बंद हैं. रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है. रिया को 22 सितंबर पर भायखला जेल में रहना होगा.