scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस Live: NCB के सामने कल पेश होंगी रिया चक्रवर्ती, कस्टडी में भाई शोविक

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 सितंबर 2020, 4:58 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को सबसे बड़ा एक्शन एनसीबी ने लिया है. शुक्रवार सुबह रिया के घर में रेड मारने के साथ देर राज शोविक और मिरांडा को गि‍रफ्तार किया गया है. NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा था, 12 घंटे दोनों से पूछताछ चली और अब दोनों को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

 रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 15वां दिन
  • ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई पर NCB का शिकंजा
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईड और एनसीबी एक्शन में
  • एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सौंप सकती है अपनी रिपोर्ट
10:00 PM (4 वर्ष पहले)

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

Posted by :- Puneet Parashar

शोविक और सैमुअल को NDPC की धारा 8c, 28, 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती को भी जल्द ही NCB की टीम समन भेज सकती है

Posted by :- Puneet Parashar

रिया चक्रवर्ती को भी जल्द ही NCB की टीम समन भेज सकती है. शोविक ने रिया की उस चैट को सही बताया है जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड किसी शख्स के लिए कर रही थीं. वहीं मालूम हो कि सैमुअल ने पूछताछ में ये माना है कि सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी जाया करती थी.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा गिरफ्तार

Posted by :- Puneet Parashar

ड्रग मामले में फंसे रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले कई घंटों से शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से NCB की टीम पूछताछ कर रही थी. शोविक को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब रिया चक्रवर्ती से NCB द्वारा दोबारा पूछताछ की जा सकती है. आज सुबह उनके घर पर रेड पड़ने के बाद से शोविक से पूछताछ चल रही थी.

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

जल्द हो सकती है रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी

Posted by :- Puneet Parashar

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. शोविक से अभी भी पूछताछ की जा रही है. शोविक और मिरांडा दोनों से इस वक्त NCB की टीम पूछताछ कर रही है.

Advertisement
6:43 PM (4 वर्ष पहले)

जया साहा से सीबीआई ने की पूछताछ

Posted by :- priya shandilya

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट की टैलेंट मैनेजर जया साहा से शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ की. रिया चक्रवर्ती संग व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स एंगल पर जया का नाम सामने आया था, जिसमें उन्होंने सीबीडी ऑयल पर बात की थी. 

6:13 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग डीलर बसित परिहार के संपर्क में कैसे आया रिया का भाई शोविक?

Posted by :- richa mishra

शोविक की ड्रग डीलर्स संग जान-पहचान थी. बासित परिहार का शोविक के घर तक आना जाना था. करीब दो साल से लगातार बासित शोविक से जुड़ा था. दर्जनों बार बासित, शोविक के घर जा चुका है. दरअसल बासित की मुलाकात शोविक से बांद्रा में एक फुटबॉल क्लब में हुई थी जहां शोविक फुटबॉल खेलने आता था. वहीं कैज इबाहिम भी  फुटबाल खेलने आता था, बासित ने फुटबाल क्लब में प्रेक्टिस के दौरान ही शोविक से दोस्ती शुरू की ड्रग्स डीलिंग की बातचीत यहीं से शुरू हुई जिसके बाद बासित ने शोविक को ड्रग्स सप्लाई करना शुरू कर दिया और फिर रिश्ते इतने मजबूत हो गए कि घर तक आना जाना शुरु हो गया.  

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में फॉरेंसिक रिपोर्ट के दो बड़े खुलासे

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के डॉ. सुधीर गुप्ता ने दो बड़ी बातों का खुलासा किया है, लेक‍िन मेड‍िकल बोर्ड द्वारा अभी भी पूरी बात साफ-साफ नहीं बताई गई है. उनके मुताबिक इसमें 10 दिन का समय लग सकता है. जल्द ही फॉरेंसिक रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी जाएगी.   
 

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स खरीदता था रिया का भाई, हुआ खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स मामले पर NCB की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, ड्रग्स बेचता नहीं खरीदता था शोविक. फिलहाल एनसीबी को शोविक के आगे ड्रग्स बेचने के सबूत नहीं मिले हैं. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है. 

1:03 PM (4 वर्ष पहले)

NCB के एक्शन पर सुशांत की बहन का ट्वीट

Posted by :- Hansa Koranga

NCB के एक्शन पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा- गुड गोइंग एनसीबी. थैंक्यू गॉड.

Advertisement
12:51 PM (4 वर्ष पहले)

NCB की कस्टडी में ड्रग पेडलर बासित

Posted by :- Hansa Koranga

आज ड्रग पेडलर बासित को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी.
 

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

ईडी ने भेजा था शोविक को समन, नहीं हो पाएंगे पेश

Posted by :- Hansa Koranga

आज रिया के भाई शोविक को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन क्योंकि शोविक को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है. इसलिए शोविक आज ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे. एनसीबी ऑफिस में रिया के भाई शोविक से ड्रग्स मामले को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

NCB ऑफिस पहुंचा रिया का भाई शोविक

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की टीम ने रिया के घर पर रेड खत्म की. अब एजेंसी शोविक को लेकर एनसीबी दफ्तर पहुंची है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. तीनों से ड्रग्स को लेकर पूछताछ की जाएगी.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के घर NCB की छापेमारी खत्म

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की टीम ने रिया के घर का सर्च ऑपरेशन खत्म किया. करीब 4 घंटे तक रिया के घर पर एनसीबी की रेड चली. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. जिनमें रिया का पुराना मोबाइल फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है.


4 घंटे चली रिया-सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, नहीं मिला ड्रग्स, पढ़ें पूरी डिटेल

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक से सैमुअल-ड्रग्स पैडलर्स के सामने बैठाकर होगी पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती के घर पर एनसीबी की छापेमारी जारी है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने चक्रवर्ती हाउस से कुछ डिजिटल उपकरणों को साथ लिया है. उधर, एनसीबी ने रिया के भाई शोविक को समन किया है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी करेगी पूछताछ.

 

 

Advertisement
9:44 AM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी ने शोविक को किया समन

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी की टीम ने रिया के भाई शोविक को समन किया है. ड्रग्स मामले में शोविक से एनसीबी पूछताछ करेगा. अभी रिया के घर एनसीबी की छापेमारी जारी है. वहीं एनसीबी की टीम ने छापेमारी के बाद सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया है. 

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में आज सुबह रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा. रिया के घर पर जहां तीन घंटे से छापेमारी जारी है वहीं एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को अपने साथ लेकर गई है. सैमुअल के घर पर 2 घंटे तक छापेमारी चली. अब सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ होगी.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

NCB को अभी तक नहीं मिला बड़ा सबूत

Posted by :- Hansa Koranga

सूत्र के मुताबिक, रिया के घर से एनसीबी की टीम को अभी तक जांच में कुछ भी बड़ी बरामदगी नहीं हुई है. सीबीआई पूरे घर की जांच कर रही है और सबूतों की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक टीम को कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

NCB ने ली रिया की गाड़ी की तलाशी

Posted by :- Hansa Koranga

NCB की टीम का रिया और सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन जारी है. रिया के घर 8 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं. एनसीबी ने रिया की कार की तलाशी ली है. सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. शोविक की गाड़ी की छानबीन चल रही है. अभी तक जांच में कुछ भी बड़ा नहीं मिला है.

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक को हिरासत में ले सकती है NCB की टीम

Posted by :- Hansa Koranga

NCB की टीम ने रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छापा मारा है. NCB रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है. शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद लिया गया रेड का एक्शन. रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

Advertisement
7:29 AM (4 वर्ष पहले)

NCB के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा?

Posted by :- Hansa Koranga


NCB ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने आज तक से बातचीत में कहा कि ये सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है. हम शोविक और सैमुअल के घर की जांच कर रहे हैं.  मुबई पुलिस की टीम भी NCB के साथ मौजूद है.

7:25 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस में तीन एजेंसियों की चल रही जांच

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह केस में तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. एनसीबी ड्रग्स मामले पर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई सुसाइड का सच पता कर रही है. अभी तक की जांच में एनसीबी ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारकर सबसे बड़ा एक्शन लिया है.


सुशांत केस LIVE: रिया के घर पहुंची NCB की टीम, ड्रग्स चैट के खुलासे के बाद सर्च
 

7:14 AM (4 वर्ष पहले)

AIIMS की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम सौंपेगी अपनी रिपोर्ट!

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम आज सुशांत केस में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एम्स की टीम ने रिव्यू करना था. सुशांत की फैमिली ने मुंबई के कूपर अस्पताल द्वारा बनाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे.

7:03 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के घर पर NCB का छापा

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन पर रिया के खिलाफ एनसीबी की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. रिया के घर एनसीबी की टीम का छापा.घर के अंदर रिया एंड फैमिली से पूछताछ चल रही है. सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर रिया के घर सर्च ऑपरेशन कर रही है. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन भी टीम के साथ रिया के घर पहुंचे. बता दें, एनसीबी की टीम ने ड्रग्स पैडलर को किया है गिरफ्तार. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर जैद ने लिया है शोविक और सैमुअल मिरांडा का नाम.
 

Advertisement
Advertisement