सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से रवाना हो गए हैं. वरुण से ईडी ने लगातार दूसरे दिन आज पूछताछ की है.
सुशांत सिंह राजपूत का इलाज करने वाली डॉक्टर सुजैन वॉकर सीबीआई की पूछताछ के बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस से रवाना हो गई हैं. सुजैन ने काफी वक्त तक सुशांत का इलाज किया है. वह आज दोपहर 12.45 पर यहां आई थीं.
DRDO गेस्ट हाउस से निकले रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत. तीसरे दिन रिया के पिता से 5.30 घंटे हुई पूछताछ. रिया के पिता आज सुबह 10.30 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे. आज जब रिया के पिता DRDO गेस्ट हाउस से निकले तो उनके चेहरे पर राहत देखने को मिली.
एनसीबी ने आरोपी ज़ैद की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में कहा कि ज़ैद की पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने ज़ैद से ड्रग लिया. ज़ैद के जरिये उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है. इसलिए इस मामले की तह तक जाना होगा कि आखिर बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई किस तरह से होती है. सभी अज्ञात और ज्ञात लोगों तक पहुंचना जरूरी है.
ED ने वरुण माथुर से पूछताछ शुरू की. आज वरुण को Innsaei Ventures और दूसरे फाइनेंसियल दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है. दूसरी तरफ, ऋषभ ठक्कर के फोन को स्कैन किया गया, उसकी डिटेल को जांचा गया. ठक्कर से ड्रग्स को लेकर की गई बाचतीत के बारे पूछताछ की जाएगी.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल भी सामने आया है. इसके तहत एनसीबी ने जैद नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. आज जैद की कोर्ट में पेशी हुई. ड्रग पैडलर जैद को 9 सितंबर तक कस्टडी. कोर्ट ने 9 सितंबर तक जैद को एनसीबी की कस्टडी में भेजा.
सुशांत के पिता के वकील का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि परिवार पहले ये मान रहा था कि ये आत्महत्या है लेकिन अब परिवार की नजर में सुशांत की मौत हत्या है. मुंबई पुलिस न सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी थी. मुंबई पुलिस ने हमें बयान की कॉपी नहीं दी थी. परिवार का बयान मराठी में लिखा गया था. बता दें, सुशांत के पिता ने जो बिहार में FIR दर्ज कराई है उसमें सुशांत के आत्महत्या की बात लिखी गई है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब सीबीआई सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के कनेक्शन को खंगालेगी. काफी समय पहले से ही दिशा और सुशांत की मौत में आपसी कनेक्शन होने की बात सामने आई थी. अब सीबीआई भी इस एंगल में अपनी जांच शुरू करेगी. सीबीआई अधिकारी दिशा की कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से पूछताछ करेंगे.
सुशांत मामले में सीबीआई जांच में जुटी हुई है. अब सीबीआई सुशांत और दिशा सालियान की मौत के बीच किसी भी संभावित लिंक की तलाश कर रही है. सुशांत की जिस फर्म में दिशा सालियान काम कर रही थी, उसके एम्प्लॉई से बातचीत की जा रही है.
सुशांत सिंह राजपूत का बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर ईडी ऑफिस पहुंचा. वरुण माथुर सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार है. ईडी वरुण से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. सुशांत की कंपनी और बिजनेस को लेकर वरुण से सवाल पूछे जाएंगे.
NCB कोर्ट से जैद और बासित की 10 दिन की कस्टडी मांगेगी. सूत्र के मुताबिक, एक संदिग्ध जिसने रिया के भाई शोविक को ड्रग्स सप्लाई की थी उसे NCB ने पकड़ लिया है. जैद और बासित के तार ड्रग्स एंगल से जुड़े हुए हैं.
NCB आज दोपहर एक ड्रग पैडलर को मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करेगी. ये ड्रग पैडलर एनसीबी के शिकंजे में तब आया जब रिया चक्रवर्ती केस में जांच शुरू की हई. रिया के चैट सामने आए. जिससे ड्रग एंगल के तार खुलने शुरू हुए.
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. उनसे सीबीआई तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. वहीं रिया के भाई शोविक भी ईडी ऑफिस जाएंगे. ड्रग्स मामले पर शोविक से सवाल पूछे जा सकते हैं.
सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहा हॉलीवुड बिलबोर्ड अब उतार दिया जाएगा. इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट कर लिखा- ऐसा लगता है पेड पीआर हर जगह पहुंच गया है. हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी कह रही है कि वे बिलबोर्ड को और लंबा नहीं रखेंगे.
It seems the paid PR has it’s reach everywhere. Hollywood Billboard company reached out telling they will not keep the Billboard any longer! The wordings on the billboard only demanded fair trial and justice! #Report4SSR #JusticeForSushantSinghRajputt #Warriors4SSR pic.twitter.com/YrMrLH3eIX
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 3, 2020
सुशांत केस में ऋषभ ठक्कर से आज पूछताछ करेगी सीबीआई. रिया का व्हाट्स चैट में ऋषभ का नाम सामने आया था. वहीं वरुण माथुर से आज फिर पूछताछ करेगा ईडी. सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार है वरुण माथुर.
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. शोविक को सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पेश होने को कहा गया है. शोविक से ड्रग्स पर सवाल हो सकते हैं. बता दें, शोविक का नाम ड्रग्स मामले में लगातार सामने आ रहा है. जल्द NCB भी उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है.
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को आज फिर से सीबीआई ने तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया के पिता से सुशांत संग उनकी बेटी के रिश्ते पर सीबीआई सवाल कर रही है. बुधवार को सीबीआई ने रिया के पिता से 9 घंटे तक पूछताछ की थी.