scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस LIVE: 9 घंटे बाद सुशांत के बिजनेस पार्टनर वरुण से ED की पूछताछ खत्म

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 सितंबर 2020, 8:24 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच का आज 14वां दिन है. सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है. ईडी जहां मनी लॉन्ड्रिंग की तहकीकात कर रही है, वहीं NCB ड्रग्स मामले की पड़ताल में जुटी है. रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली से सीबीआई ने पूछताछ की है. बुधवार को मुंबई पुलिस को दिए गए सुशांत के बहनों और पिता के बयान भी सामने आए. जिससे कई अहम बातों का खुलासा हुआ. रिया के वकील ने सुशांत की फैमिली के बयान पर सवाल उठाए हैं.

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 14वां दिन
  • रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक पर कसा ईडी का शिकंजा
  • ड्रग्स मामले में घिरते जा रहे रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक
  • सुशांत के परिवार का मुंबई पुलिस को दिया बयान आया सामने
8:24 PM (4 वर्ष पहले)

9 घंटे की पूछताछ के बाद ED के दफ्तर से रवाना वरुण

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से रवाना हो गए हैं. वरुण से ईडी ने लगातार दूसरे दिन आज पूछताछ की है.

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

CBI की पूछताछ के बाद DRDO गेस्ट हाउस से रवाना सुजैन वॉकर

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत का इलाज करने वाली डॉक्टर सुजैन वॉकर सीबीआई की पूछताछ के बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस से रवाना हो गई हैं. सुजैन ने काफी वक्त तक सुशांत का इलाज किया है. वह आज दोपहर 12.45 पर यहां आई थीं.

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकले रिया के पिता

Posted by :- Hansa Koranga

DRDO गेस्ट हाउस से निकले रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत. तीसरे दिन रिया के पिता से 5.30 घंटे हुई पूछताछ. रिया के पिता आज सुबह 10.30 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे. आज जब रिया के पिता DRDO गेस्ट हाउस से निकले तो उनके चेहरे पर राहत देखने को मिली.

 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ने कोर्ट में क्या दलील दी

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी ने आरोपी ज़ैद की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में कहा कि ज़ैद की पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने ज़ैद से ड्रग लिया. ज़ैद के जरिये उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है. इसलिए इस मामले की तह तक जाना होगा कि आखिर बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई किस तरह से होती है. सभी अज्ञात और ज्ञात लोगों तक पहुंचना जरूरी है.

Advertisement
1:01 PM (4 वर्ष पहले)

वरुण माथुर से पूछताछ शुरू, ऋषभ ठक्कर का फोन स्कैन

Posted by :- Hansa Koranga

ED ने वरुण माथुर से पूछताछ शुरू की. आज वरुण को Innsaei Ventures और दूसरे फाइनेंसियल दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है. दूसरी तरफ, ऋषभ ठक्कर के फोन को स्कैन किया गया, उसकी डिटेल को जांचा गया. ठक्कर से ड्रग्स को लेकर की गई बाचतीत के बारे पूछताछ की जाएगी. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना का शिवसेना नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप

Posted by :- Hansa Koranga

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
 

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग पैडलर जैद को 9 सितंबर तक कस्टडी

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल भी सामने आया है. इसके तहत एनसीबी ने जैद नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. आज जैद की कोर्ट में पेशी हुई. ड्रग पैडलर जैद को 9 सितंबर तक कस्टडी. कोर्ट ने 9 सितंबर तक जैद को एनसीबी की कस्टडी में भेजा.
 

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के परिवार को लगता है ये हत्या है, बोले वकील

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत के पिता के वकील का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि परिवार पहले ये मान रहा था कि ये आत्महत्या है लेकिन अब परिवार की नजर में सुशांत की मौत हत्या है. मुंबई पुलिस न सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी थी. मुंबई पुलिस ने हमें बयान की कॉपी नहीं दी थी. परिवार का बयान मराठी में लिखा गया था. बता दें, सुशांत के पिता ने जो बिहार में FIR दर्ज कराई है उसमें सुशांत के आत्महत्या की बात लिखी गई है.
 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत-दिशा की मौत का कनेक्शन खंगालेगी CBI

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब सीबीआई सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के कनेक्शन को खंगालेगी. काफी समय पहले से ही दिशा और सुशांत की मौत में आपसी कनेक्शन होने की बात सामने आई थी. अब सीबीआई भी इस एंगल में अपनी जांच शुरू करेगी. सीबीआई अधिकारी दिशा की कंपनी के कर्मचारी बंटी सजदेह से पूछताछ करेंगे.

 

 

Advertisement
12:05 PM (4 वर्ष पहले)

CBI करेगी सुशांत-दिशा के मौत के कनेक्शन को लेकर जांच

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत मामले में सीबीआई जांच में जुटी हुई है. अब सीबीआई सुशांत और दिशा सालियान की मौत के बीच किसी भी संभावित लिंक की तलाश कर रही है. सुशांत की जिस फर्म में दिशा सालियान काम कर रही थी, उसके एम्प्लॉई से बातचीत की जा रही है.
 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण माथुर ईडी ऑफिस पहुंचा

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत का बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर ईडी ऑफिस पहुंचा. वरुण माथुर सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार है. ईडी वरुण से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. सुशांत की कंपनी और बिजनेस को लेकर वरुण से सवाल पूछे जाएंगे.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

जैद-बासित की 10 दिन की कस्टडी मांगेगी NCB

Posted by :- Hansa Koranga

NCB कोर्ट से जैद और बासित की 10 दिन की कस्टडी मांगेगी. सूत्र के मुताबिक, एक संदिग्ध जिसने रिया के भाई शोविक को ड्रग्स सप्लाई की थी उसे NCB ने पकड़ लिया है. जैद और बासित के तार ड्रग्स एंगल से जुड़े हुए हैं.

10:37 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रग पैडलर की कोर्ट में पेशी

Posted by :- Hansa Koranga

NCB आज दोपहर एक ड्रग पैडलर को मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करेगी. ये ड्रग पैडलर एनसीबी के शिकंजे में तब आया जब रिया चक्रवर्ती केस में जांच शुरू की हई. रिया के चैट सामने आए. जिससे ड्रग एंगल के तार खुलने शुरू हुए.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे रिया के पिता

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. उनसे सीबीआई तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. वहीं रिया के भाई शोविक भी ईडी ऑफिस जाएंगे. ड्रग्स मामले पर शोविक से सवाल पूछे जा सकते हैं.

Advertisement
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

पेड पीआर पर भड़कीं सुशांत की बहन श्वेता

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहा हॉलीवुड बिलबोर्ड अब उतार दिया जाएगा. इस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट कर लिखा- ऐसा लगता है पेड पीआर हर जगह पहुंच गया है. हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी कह रही है कि वे बिलबोर्ड को और लंबा नहीं रखेंगे.


 

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण माथुर-ऋषभ ठक्कर से होगी पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत केस में ऋषभ ठक्कर से आज पूछताछ करेगी सीबीआई. रिया का व्हाट्स चैट में ऋषभ का नाम सामने आया था. वहीं वरुण माथुर से आज फिर पूछताछ करेगा ईडी. सुशांत की कंपनी में हिस्सेदार है वरुण माथुर.
 

7:15 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के भाई शोविक से पूछताछ करेगी ED

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को आज ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. शोविक को सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पेश होने को कहा गया है. शोविक से ड्रग्स पर सवाल हो सकते हैं. बता दें, शोविक का नाम ड्रग्स मामले में लगातार सामने आ रहा है. जल्द NCB भी उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है.
 

7:12 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के पिता से फिर पूछताछ करेगी CBI

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को आज फिर से सीबीआई ने तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया के पिता से सुशांत संग उनकी बेटी के रिश्ते पर सीबीआई सवाल कर रही है. बुधवार को सीबीआई ने रिया के पिता से 9 घंटे तक पूछताछ की थी. 

Advertisement
Advertisement