scorecardresearch
 
Advertisement

CBI ने की सुशांत के घरवालों से पूछताछ, कस्टडी में रिया का भाई शोविक

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 सितंबर 2020, 9:52 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं.

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज 16वां दिन
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई, ईड और एनसीबी जांच में जुटी
  • ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक हुआ गिरफ्तार
  • NDPC की धारा 8c, 28, 29 के तहत हुई शोविक की गिरफ्तारी
9:44 PM (4 वर्ष पहले)

रिया-शोविक के कहने पर ड्रग खरीदता था दिपेश

Posted by :- Puneet Parashar

दिपेश सावंत को कल हॉलीडे कोर्ट में 10 से 10.30 बजे के बीच पेश किया जाएगा. सावंत ने ये कुबूल किया है कि उसने 5-6 बार रिया और शोविक के कहने पर बैन नारकोटिक सब्सटेंस खरीदा है. सावंत जानता था कि वह ड्रग खरीद और उसे ट्रांसपोर्ट कर रहा है इसलिए वह इस मामले में एक्टिवली इनवॉल्व था. NCB उसके लिए कम से कम 5 दिन की कस्टडी कोर्ट से मांगेगी.

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत की गिरफ्तारी हुई

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपेश की गिरफ्तारी के बाद रिया के सिर पर तलवार लटकती नजर आ रही है. मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती के साथ दीपेश सावंत की चैट भी मिली थीं जिसमें ड्रग को लेकर बातें हो रही थीं.

7:41 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हुईं मीतू सिंह

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह डीआरडीओ गेस्ट हाउस से रवाना हो गई हैं.

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से चेहरा छिपा कर निकले संदीप सिंह

Posted by :- Puneet Parashar

CBI द्वारा की गई लंबी पूछताछ के बाद संदीप सिंह DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हो गए हैं. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना चेहरा एक काले कपड़े से छिपा रखा था.

Advertisement
7:06 PM (4 वर्ष पहले)

संदीप सिंह से पूछताछ कर रही सीबीआई

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई संदीप सिंह से पूछताछ कर रही है.

4:45 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हुईं स्मिता पारिख

Posted by :- Puneet Parashar

एक तरफ NCB केस को तेजी से आगे बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ सीबीआई भी धीरे-धीरे इस एंगल पर आगे बढ़ रही है. हाल ही में पूछताछ के बाद स्मिता पारिख DRDO गेस्ट हाउस से रवाना हो गई हैं.

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

हिरासत में कैजान के साथ हुई मारपीट?

Posted by :- Puneet Parashar

कैजान के लॉयर का आरोप है कि उनसे क्लाइंट के साथ हिरासत में लेने के बाद मारपीट हुई है.

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

कल NCB का सामना करेंगी रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Puneet Parashar

कल रिया चक्रवर्ती NCB का सामना करेंगी. शोविक की गिरफ्तारी के बाद अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. क्योंकि शोविक ने माना है कि ड्रग्स वाली चैट जो रिया के फोन में पाई गई थी वो सही है. हो सकता है कि दोनों का आमना सामना भी कराया जाए.

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

गलत ढंग से हुई कैजान की गिरफ्तारी

Posted by :- Puneet Parashar

कैजान इब्राहिम के लॉयर अश्विन थूल ने कहा, "मैंने अपील की थी कि कैजान के घर पर रेड डाली गई थी और 2 सितंबर को उसे उठा लिया गया था. तो इस तरह से ये अवैध है क्योंकि उन्होंने कल की गिरफ्तारी दिखाई है. तो इस तरह से अवैध तरीके से गिरफ्तारी दिखाए जाने का केस है."

Advertisement
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ने बताया क्यों ली गई है शोविक-मिरांडा की कस्टडी

Posted by :- Puneet Parashar

NCB ने बताया कि बात कॉमर्शियल खरीद-फरोख्त की नहीं है. इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि ये एक बहुत बड़े सिंडिकेट का हिस्सा हैं. इसकी जांच करने की जरूरत है इसलिए इनकी कस्टडी ली गई है.

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

जैद के लिए जमानत की मांग

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग पैडलर जैद और बसित परिहार का नाम कई बार सामने आ चुका है. एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की है. एडवोकेट तारिक सईद ने मुंबई सेशन कोर्ट में इन दोनों को जमानत देने की मांग की थी. अब एनसीबी ने इस सिलसिले में मुंबई सेशन कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. इस सुनवाई को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है.

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

कैजान को बेल

Posted by :- pallavi

ड्रग्स पेडलर कैजान इब्राहिम को एस्पालेड कोर्ट से बेल मिल गई है. थोड़ी देर पहले कैजान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के फैसला सुनाया गया था. हालांकि अब उन्हें बेल दे दी गई है. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना से नहीं कोई कनेक्शन

Posted by :- pallavi

एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया को कहा कि किसको पूछताछ के लिए बुलाया जाना है इसके कयास ना लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत का इस केस से कोई कनेक्शन नहीं है. अगर वो कोई जानकारी देती हैं तो एनसीबी उसकी जांच करेगी. इस ड्रग केस से जुड़े जितने भी लोग हैं एनसीबी उन सबको समन भेजेगी और जांच में जुड़ने के लिए बुलाएगी.
 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने की मीडिया से बातचीत

Posted by :- pallavi

एनसीबी अधिकारी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने बताया है कि अभी एनसीबी इस मामले में इंटरस्टेट और इंटरनेशनल कनेक्शन्स पर भी ध्यान देगी. शोविक और सैमुएल को कस्टडी में पूछताछ के लिए लिया गया है और आगे और भी लोगों को जांच से जोड़ा जाएगा. साथ ही जैन ने मीडिया को कयास लगाने के लिए मना किया है. उन्होंने कहा कि हम जानकारी का खुलासा अभी नहीं कर सकते. हम जांच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. 
 

Advertisement
2:59 PM (4 वर्ष पहले)

NCB के अफसर ने बताया

Posted by :- pallavi

शोविक को रिमांड मिलने के बाद NCB अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहुत सारी जानकारी हमारे पास है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे पास और जानकारी आएगी. हम प्रयास जारी रखेंगे.
 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया

Posted by :- pallavi

सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया है. अब सभी की कस्टोडियल इन्क्वायरी हो रही है. सभी से डिटेल में बातचीत की जाएगी. इसमें सबसे पूछा जाएगा कि ड्रग्स किसने खरीदा? पैसे कौन देता था? कितने पैसे दिए गए? कितना ड्रग्स लिया गया. इन सभी बातों को पूछा जाएगा. साथ ही शोविक से रिया के इसमें रोल को लेकर भी पूछा जाएगा. रिमांड कॉपी में लिखा है कि शोविक और रिया का सामना दीपेश सावंत से भी करवाया जाएगा. 

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

शोविक चक्रवर्ती को रिमांड

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि ये दोनों NCB की कस्टडी में रहेंगे. मजिस्ट्रेट नरेंद्र जोशी ने ये फैसला सुनाया है. साथ ही कैजान को 14 दिनों के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

 

2:18 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO पहुंची सुशांत की बहन मीतू सिंह

Posted by :- pallavi

सुशांत की बहन मीतू सिंह DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. सीबीआई मीतू से पूछताछ करेगी. मीतू के सामने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को बैठाकर उनसे सवाल किए जाएंगे. सिद्धार्थ की बातों को लेकर मीतू से सवाल होंगे.

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO में सुशांत की बहन से पूछताछ करेगी सीबीआई

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह को DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया गया है. मीतू सिंह सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होंगी.

Advertisement
1:53 PM (4 वर्ष पहले)

किला कोर्ट में पूरी हुई सुनवाई

Posted by :- pallavi

तीनों अभियुक्तों के वकीलों ने अपना पक्ष रख दिया है. इन सभी के जवाब पर अब पब्लिक प्रोसीक्यूटर अपना पक्ष रख रहे हैं. सुनवाई हो चुकी है और जल्द ही कोर्ट का फैसला आने वाला है.

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

कल रिया से एनसीबी कर सकता है पूछताछ

Posted by :- Monika Gupta

एनसीबी आज शाम 5 बजे रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकता है. खबरें हैं कि कल रिया से एनसीबी पूछताछ कर सकता है.

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

NCB ने शोविक-मिरांडा के लिए मांगी 7 दिन की रिमांड

Posted by :- Monika Gupta

NCB ने शोविक-मिरांडा के लिए 7 दिन की रिमांड की मांग की है. थोड़ी देर में एनसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

शोविक के वकील ने किया NCB रिमांड का विरोध

Posted by :- Monika Gupta

शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एनसीबी रिमांड का विरोध किया है. वहीं एनसीबी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाली है. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं सीबीआई अधिकारी 

Posted by :- Monika Gupta

सीबीआई अधिकारी नूपुर प्रसाद DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. वहीं सीबीआई ने स्मिता पारिख से पूछताछ की. सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
12:37 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी

Posted by :- Monika Gupta

सीबीआई और एनसीबी सुशांत केस में जुटी हैं. एक तरफ सिद्धार्थ पिठानी मुंबई के  DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ किला कोर्ट में शोविक और मिरांडा की रिमांड पर सुनवाई जारी है.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

शोविक की तरफ से सतीश मानशिंदे दे रहे दलील

Posted by :- Monika Gupta

किला कोर्ट में शोविक और मिरांडा पर सुनवाई जारी है. सतीश मानशिंदे शोविक की तरफ से दलील रख रहे हैं. शोविक जैसे ही कोर्ट में ले जाए गए, तो उन्होंने कैप लगा रखी थी, कैप उतारते ही वो लगातार छत की ओर देख रहे थे. वहीं कैजान मजिस्ट्रेट के सामने खड़े हैं और उनके पीछे सैमुअल खड़े हैं. 
 

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी अधिकारी को मुंबई सेशन कोर्ट ने किया तलब

Posted by :- Monika Gupta

एनसीबी अधिकारी को मुंबई सेशन कोर्ट ने तलब किया है. एडवोकेट तारिक सईद ने सेशन कोर्ट के समक्ष अर्जी दायर की थी ताकि बसित और जैद को जमानत दी जा सके. ये अर्जी दोपहर 2 बजे सुनी जाएगी.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के घर से निकली सीबीआई की टीम

Posted by :- Monika Gupta

सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर से निकल गई है. बता दें कि सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची थी. AIIMS के डॉक्टरों की टीम और सुशांत की बहन मीतू सिंह भी सीबीआई के साथ मौजूद थीं. 

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक, सैमुअल की कोर्ट में पेशी

Posted by :- Monika Gupta

शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को कोर्टरूम ले जाया गया है. एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेडे कोर्टरूम के अंदर मौजूद हैं. कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.

Advertisement
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक और सैमुअल किला कोर्ट के लिए निकले

Posted by :- Monika Gupta

शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा किला कोर्ट के लिए निकल गए हैं. थोड़ी देर में उनकी कोर्ट में पेशी होनी हैं.

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक, सैमुअल मिरांडा, जैद और बसित का कोविड टेस्ट निगेटिव

Posted by :- Monika Gupta

शोविक, सैमुअल मिरांडा, जैद और बसित को सायन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. यहां शोविक, सैमुअल, जैद, बसित का कोविड टेस्ट हुआ. शोविक, सैमुअल मिरांडा, जैद और बसित का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. 

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की टीम जांच में जुटी है. अब सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची है. AIIMS के डॉक्टरों की टीम और सुशांत की बहन मीतू सिंह भी सीबीआई के साथ मौजूद है. सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट किया जाएगा. सिद्धार्थ पिठानी, नीरज भी सुशांत के घर में मौजूद हैं. पहले भी एक बार सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट करने पहुंची थी.

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के ड्रग्स खरीदने और बेचने का खुलासा

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच से ड्रग्स खरीदने, बेचने और सेवन का खुलासा हुआ है. बता दें कि आजतक के इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने साफ तौर पर मना किया था.

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा NCB

Posted by :- Monika Gupta

सायन अस्पताल में शोविक और सैमुअल को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. सायन अस्पताल में शोविक, सैमुअल, जैद, कैजान का कोविड टेस्ट हुआ. NCB ने कहा कि शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा.

Advertisement
10:11 AM (4 वर्ष पहले)

NCB शोविक और सैमुअल की 4-6 दिनों की हिरासत की मांग करेगा

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिहं राजपूत मामले में शुक्रवार को एनसीबी ने रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी है. इसी बीच खबरें हैं कि एनसीबी शोविक और सैमुअल की 4-6 दिनों की हिरासत की मांग करेगा.     

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

मेडिकल के लिए ले जाए गए शोविक-सैमुअल, दीपेश की नहीं होगी गिरफ्तारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत सिहं राजपूत मामले में शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउज मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. अब शनिवार को दोनों का मेडिकल होना है और उनकी कोर्ट में पेशी है. वहीं खबर आ रही है कि दीपेश सावंत को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उसे एक गवाह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. आज उसका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया जाएगा.

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

शोविक और सैमुअल की आज कोर्ट में होगी पेशी

Posted by :- Monika Gupta

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को आज एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी. शनिवार रात करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

रिया को जल्द समन भेज सकती है NCB

Posted by :- Monika Gupta

शोविक की गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी जल्द रिया चक्रवर्ती को भी समन भेज सकती है. शोविक ने रिया की उस चैट को सही बताया है जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड किसी शख्स के लिए कर रही थीं. 
 

7:33 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के भाई का आज होगा मेडिकल टेस्ट

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को एनसीबी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार सुबह 8 बजे एनसीबी की टीम उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर जाएगी. 

Advertisement
Advertisement