आज 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह की पहली पुण्यतिथी है. आज ही के दिन एक साल पहले सुशांत सिंह का देहांत हुआ था. सुशांत सिंह ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में कामयाबी का परचम लहराने के बाद साल 2013 में फिल्म काय पो छे से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में सुशांत के अलावा राजकुमार राव और अमित साध की भी अहम भूमिका थी. फिल्म में एक्ट्रेस अमृता पुरी ने सुशांत की बहन का किरदार निभाया था और फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला जिसकी वजह से ये फिल्म देखते ही देखते सुपरहिट हो गई और सुशांत सिंह के काम को सभी ने जमकर सराहा था.
आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस अमृता पुरी ने कहा कि ‘सही मायनों में फिल्म काय पो छे सिर्फ सुशांत ही नहीं बल्कि मेरी भी पहली फिल्म थी जिसने मुझे सफलता का अनुभव करवाया और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हम सभी कलाकारों में काफी जोश और पैशन था लेकिन अगर सबसे ज्यादा सेट पर एक्साटइटेड कोई रहता था तो वो सुशांत सिंह ही थे'.
सुशांत में कमाल का जुनून था- अमृता पुरी
'सुशांत अपने काम को लेकर काफी सीरियस थे. हांलाकि ये बात हर उस कलाकार पर लागू होती है जो अपनी करियर की पहली फिल्म करने जा रहा हो लेकिन अपने काम को लेकर सुशांत का जुनून वाकई कमाल था. वो अपनी एक्टिंग में परफेक्शन लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त प्रैक्टिस करते थे.’
हंसराज स्कूल से पढ़ाई, इंजीनियरिंग में किया टॉप, ऐसी थी सुशांत सिंह राजपूत की कॉलेज लाइफ
अमृता पुरी आगे कहती हैं कि ‘सुशांत की ये दिली इच्छा थी कि उनकी पहली फिल्म काय पो छे जबरदस्त सफलता हासिल करे और फिल्म ने किया भी. हम सभी एक्टर सेट पर काफी खुश रहते थे अपने सीन पर मेहनत करते थे और एक दूसरे का साथ एंजॉय करते थे.’
एक्टिंंग के मामले में मुझसे भी आगे- अमृता
सुशांत के बारे में बात करते हुए अमृता पुरी कहती हैं कि ‘मैं भले ही फिल्मों में उनसे ज्यादा एक्सपीरियंस रखती थी, लेकिन एक्टिंग के मामले में सुशांत मुझसे भी आगे थे. मुझे लगता है कि वो टीवी सीरियल से अपनी एक्टिंग को निखारकर आए थे और वो एक शानदार एक्टर थे.’