सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और केशव DRDO से सीबीआई की पूछताछ के बाद निकल गए हैं. ये सभी सुबह 11 बजे करीब DRDO पहुंच थे और रात 8.33 बजे निकले है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के पिता को सीबीआई ने बुधवार को फिर से तलब किया है. उधर रिया के भाई शोविक को भी ED द्वारा कल 11 बजे समन किया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की. मुंबई के DRDO में रिया के पिता की पूछताछ पूरी हो गई है और वे अपने घर निकल गए हैं.
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह और उनकी बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में नहीं कहा था कि उन्हें स्टेटमेंट को साइन करने के लिए फोर्स किया गया था. अब ये लोग इस बात को क्यों कह रहे हैं.
सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस को जो बयान दिया था वाही पुलिस ने सीबीआई को आगे बढ़ाया है. अब सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इल्जाम लगाया है कि मुंबई पुलिस ने सभी परिवार वालों के बयानों को मराठी में लिखा था. मुंबई पुलिस के लिखे बयान के बारे में सुशांत के परिवार वालों को पता नहीं था कि उसमें क्या लिखा है.
लॉयर विकास सिंह ने कहा कि हर चीज का जिक्र एफआईआर में साफ तौर पर किया गया है और ये पब्लिक डोमेन में है. बावजूद इसके एक कैंपेन लगातार कुछ चैनल्स द्वारा चलाया जा रहा है. परिवार की अपील है कि प्लीज एक पहले से ही काफी आहत परिवार को और परेशान मत करो. झूठे आरोपों को बढ़ा कर कृपया दिक्कतों को और ज्यादा मत बढ़ाइए. कुछ चैनलों द्वारा सुझाव दिए जा रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के लॉयर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा, "आज सुबह. सुशांत की तीनों बहनें मुझसे मिलीं. उनकी तरफ से और उनके पिता की तरफ से कहना चाहता हूं कि वो बहुत दुखी हैं कुछ निगेटिव और गलत कैंपेनों को लेकर जो एक विक्टिम के परिवार पर चलाए जा रहे हैं."
वरुण माथुर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ऑफिस) से निकल गए हैं. वो अपने वकील के साथ थे. वरुण सुशांत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर हैं.
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को आज दोबारा सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया. इंद्रजीत से सीबीआई की पूछताछ जारी है. इसके अलावा सीबीआई श्रुति मोदी,केशव और नीरज से भी पूछताछ कर रही है.
सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है. विकास सिंह सभी से बातचीत करने के बाद अब आज शाम करीब छह से सात बजे के आसपास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सुशांत मामले में नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलकर जैद को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जैद ने शौविक का नाम भी लिया है. ऐसे में जब आजतक जैद के घर पहुंचा तो वहां उसके पिता ने रिपोर्टर संग बदसलूकी की. सवाल पूछने पर मारपीट तक की गई.
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर वरुण माथुर को प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
ड्रग्स पैडलर के पकड़े जाने के बाद अब एनसीबी जल्द शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है. पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ में शौविक और मिरांडा का नाम सामने आया है.
कर्नाटक फिल्म चैंबर ने आज सुबह 11 बजे सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें वो इंडस्ट्री के ड्रग रैकेट में शामिल होने के आरोपों पर बातचीत करेंगे.
एनसीबी की टीम ने कल जिस ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया था. उसने रिया के भाई का नाम लिया था. उस पैडलर का नाम जैद है. आज जिस ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया गया उसका नाम बसित परिहार है.
सुशांत केस में एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल पर भी जांच कर रही है. एनसीबी की टीम ने एक और ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया. एनसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी. मंगलवार को बांद्रा से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ के बाद अंधेरी इलाके में रेड कर हिरासत में लिया गया.
मंगलवार को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को दोबारा बुलाया है. आज एक बार फिर रिया के पिता को DRDO ऑफिस जाना होगा. रिया की मां और भाई से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए थे.
सुशांत केस में रिया से सीबीआई ने 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ की. सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी. कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं. सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी.