scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: 9 घंटे चली रिया के पिता से पूछताछ, शोविक को कल ED ने बुलाया

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2020, 10:01 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस की जांच में जुटी हैं. रिया चक्रवर्ती से ईडी और सीबीआई ने पूछताछ की है. रिया के पेरेंट्स से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है. इस केस में सीबीआई जांच का आज 13 वां दिन है. केस में हर दिन नए अपडेट्स आ रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई-ईडी कर रही जांच
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 13वां दिन
  • सीबीआई ने 4 दिनों तक की रिया से पूछताछ
  • ड्रग्स एंगल पर भी चल रही सुशांत केस में जांच
9:19 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के पिता से तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ चली

Posted by :- Puneet Parashar

सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और केशव DRDO से सीबीआई की पूछताछ के बाद निकल गए हैं. ये सभी सुबह 11 बजे करीब DRDO पहुंच थे और रात 8.33 बजे निकले है.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

गुरुवार को CBI फिर करेगी रिया के पिता से पूछताछ

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के पिता को सीबीआई ने बुधवार को फिर से तलब किया है. उधर रिया के भाई शोविक को भी ED द्वारा कल 11 बजे समन किया गया है.

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ऑफिस से निकले रिया के पिता

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की. मुंबई के DRDO में रिया के पिता की पूछताछ पूरी हो गई है और वे अपने घर निकल गए हैं. 

8:15 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के वकील ने उठाये सवाल

Posted by :- pallavi

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह और उनकी बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में नहीं कहा था कि उन्हें स्टेटमेंट को साइन करने के लिए फोर्स किया गया था. अब ये लोग इस बात को क्यों कह रहे हैं.

Advertisement
7:59 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस पर वकील विकास सिंह ने लगाए इल्जाम

Posted by :- pallavi

सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस को जो बयान दिया था वाही पुलिस ने सीबीआई को आगे बढ़ाया है. अब सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इल्जाम लगाया है कि मुंबई पुलिस ने सभी परिवार वालों के बयानों को मराठी में लिखा था. मुंबई पुलिस के लिखे बयान के बारे में सुशांत के परिवार वालों को पता नहीं था कि उसमें क्या लिखा है. 

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ चैनलों द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है- विकास सिंह

Posted by :- Puneet Parashar

लॉयर विकास सिंह ने कहा कि हर चीज का जिक्र एफआईआर में साफ तौर पर किया गया है और ये पब्लिक डोमेन में है. बावजूद इसके एक कैंपेन लगातार कुछ चैनल्स द्वारा चलाया जा रहा है. परिवार की अपील है कि प्लीज एक पहले से ही काफी आहत परिवार को और परेशान मत करो. झूठे आरोपों को बढ़ा कर कृपया दिक्कतों को और ज्यादा मत बढ़ाइए. कुछ चैनलों द्वारा सुझाव दिए जा रहे हैं. 

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के परिवार का आरोप- गलत कैंपेन चलाए जा रहे हैं

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के लॉयर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा, "आज सुबह. सुशांत की तीनों बहनें मुझसे मिलीं. उनकी तरफ से और उनके पिता की तरफ से कहना चाहता हूं कि वो बहुत दुखी हैं कुछ निगेटिव और गलत कैंपेनों को लेकर जो एक विक्टिम के परिवार पर चलाए जा रहे हैं."

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

ईडी ऑफिस से निकले वरुण माथुर

Posted by :- Monika Gupta

वरुण माथुर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ऑफिस) से निकल गए हैं. वो अपने वकील के साथ थे. वरुण सुशांत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर हैं.

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के पिता से पूछताछ कर रही सीबीआई

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को आज दोबारा सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया. इंद्रजीत से सीबीआई की पूछताछ जारी है. इसके अलावा सीबीआई श्रुति मोदी,केशव और नीरज से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
12:03 PM (4 वर्ष पहले)

आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे विकास सिंह

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है. विकास सिंह सभी से बातचीत करने के बाद अब आज शाम करीब छह से सात बजे के आसपास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

जैद के पिता ने आजतक के रिपोर्टर से की बदसलूकी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत मामले में नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलकर जैद को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जैद ने शौविक का नाम भी लिया है. ऐसे में जब आजतक जैद के घर पहुंचा तो वहां उसके पिता ने रिपोर्टर संग बदसलूकी की. सवाल पूछने पर मारपीट तक की गई.

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

वरुण माथुर को पूछताछ के लिए ED ने बुलाया

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और Innsaei ventures में पार्टनर वरुण माथुर को प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

शौविक और सैमुअल मिरांडा से NCB जल्द कर सकती है पूछताछ

Posted by :- Monika Gupta

ड्रग्स पैडलर के पकड़े जाने के बाद अब एनसीबी जल्द शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है. पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ में शौविक और मिरांडा का नाम सामने आया है.

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक फिल्म चैंबर ने बुलाई बैठक

Posted by :- Monika Gupta

कर्नाटक फिल्म चैंबर ने आज सुबह 11 बजे सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें वो इंडस्ट्री के ड्रग रैकेट में शामिल होने के आरोपों पर बातचीत करेंगे.

Advertisement
8:33 AM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी ने जैद और बसित नाम के ड्रग्स पैडलर को लिया हिरासत में

Posted by :- Monika Gupta

एनसीबी की टीम ने कल जिस ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया था. उसने रिया के भाई का नाम लिया था. उस पैडलर का नाम जैद है. आज जिस ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया गया उसका नाम बसित परिहार है.
 

8:13 AM (4 वर्ष पहले)

एक और ड्रग्स पैडलर को NCB ने लिया हिरासत में

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत केस में एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल पर भी जांच कर रही है. एनसीबी की टीम ने एक और ड्रग्स पैडलर को मुंबई के अंधेरी इलाके से देर रात हिरासत में लिया. एनसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी. मंगलवार को बांद्रा से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ के बाद अंधेरी इलाके में रेड कर हिरासत में लिया गया. 

7:32 AM (4 वर्ष पहले)

आज फिर होगी रिया के पिता से पूछताछ

Posted by :- Monika Gupta

मंगलवार को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को दोबारा बुलाया है. आज एक बार फिर रिया के पिता को DRDO ऑफिस जाना होगा. रिया की मां और भाई से भी मंगलवार को सवाल-जवाब किए गए थे. 

7:23 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई ने 4 दिन की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत केस में रिया से सीबीआई ने 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ की. सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी. कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं. सोमवार को सीबीआई ने रिया समेत 8 लोगों से पूछताछ की थी. 

Advertisement
Advertisement