scorecardresearch
 

सुशांत सिंह की मौत पर बोले डायरेक्टर प्रकाश झा- हर किसी को नहीं मिलता यहां उसका मुकाम

प्रकाश झा ने कहा कि ऐसा है कि यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं अपने मुकाम हासिल करने इन सब में बहुत समय भी लगता है, जो चाहते है उसे हासिल करने में. मैं खुद छोटे से शहर से आता हूं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

गंगाजल, अपहरण, राजनीति और आरक्षण जैसी तमाम सुपर हिट फिल्में बनाने वाले एक्टर डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर प्रकाश झा ने आजतक से ख़ास बातचीत की. उन्होंने अपनी वेब सीरीज और फिल्मों के बारें में बताया और साथ ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत और इंडस्ट्री में उठते विवादों पर भी अपने विचार व्यक्त किए.  
 
सुशांत की मौत पर बोले डायरेक्टर प्रकाश झा
 
प्रकाश झा ने कहा- ''देखिए हर आदमी अपने आप में एक वजन लेकर आता है. हर जगह में कुछ अच्छाइयां होती है तो कुछ बुराइयां भी होती है. कुछ कठिनाइयां होती हैं, कुछ मजबूरियां होती है. हर किसी को वो मुकाम नहीं मिल पाता, तो कुछ लकी होते है तो कुछ वो सब नहीं हासिल कर पाते, जिसकी वो उम्मीद लगाए बैठे होते हैं.''
 
''ऐसा है कि यहां बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं अपने मुकाम हासिल करने इन सब में बहुत समय भी लगता है जो चाहते है उसे हासिल करने में. मैं खुद छोटे से शहर से आता हूं. अपने शुरुआती दिनों में मैंने 6-7 साल सिर्फ डॉक्यूमेंट्रीज बनाई. फिर आठवें दसवें साल मुझे फिल्म बनाने का मौका मिला. लेकिन फिर भी मैं आपने आप को भाग्यशाली समझूंगा की सालों बाद ही सही लेकिन मुझे काम करने का मौका तो मिला. फिल्में बनाई और वो लोगों को खूब पसंद भी आईं. तो कुल मिला कर मैं ये कहूंगा कि इन सब चीजों में समय तो लगता है. सुशांत के लिए मैं ये कहना चाहूंगा कि उसके जाने का अफसोस सारे देश को है, हमें तो लगता है कि हमारे घर का कोई बच्चा चला गया. एक नौजवान एक्टर हंसता खेलता लड़का मुझे खुद उसका काम बहुत पसंद आता था मुझे उस पिता का ख्याल आता है जिसका एकलौता लड़का उन्हें छोड़ कर चला गया.''
 

Advertisement


सीबीआई के पास केस जाने से खुश हैं प्रकाश झा 
प्रकाश झा ने कहा- 'मुझे इस बात की ख़ुशी है कि जिस तरह से सुशांत के केस में शंकाएं उत्पन्न हो रही है लोग शक के घेरे में आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया है कि केस अब सीबीआई हैंडल करेगी. इस फैसले से मैं सहमत हूं. सुशांत को किसी भी सूरत में इंसाफ मिलना चाहिए. अब कम से कम केस सीबीआई के पास है तो मैं ये उम्मीद करता हूं कि इसका समाधान निकलेगा बहुत सारे लोग सुशांत के साथ खड़े हैं. सभी को इंसाफ का इंतजार है. जो लोग भी इसमें शामिल है उनका चेहरा साफ होना चाहिए.'

'उम्मीद करता हूं कि सुशांत के केस के बाद से जो नकारात्मकता फिल्म इंड्रस्ट्री में फैली है वो खत्म हों. आम जनता के बीच में जो फिल्मी दुनियां को लेकर नकारात्मक सोच पैदा हुई है. हम मिलकर कोशिश करेंगे कि उसे दूर किया जाए कुछ व्यवस्थाएं बदली जाएं, उनमें सुधार किया जाए नए तरह से काम हो कि किसी को इतना कष्ट न सहना पड़े कि बात डिप्रेशन तक पहुंच जाएं. और इस तरह की घटनाएं सामने न आ पाए इस पर हम जरूर काम करेंगे.'  
 
इन साइडर और आउट साइडर पर ज़माने से हो रही है बहस 

इन साइडर और आउट साइडर के मुद्दे पर प्रकाश झा ने कहा, 'जी, हां ये बात सच है, ये मुद्दा नया नहीं है लोग अभी भी बाहर से आ रहे हैं. अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं और इन साइडर भी लोकप्रिय है. ये तो कोई नई बात नहीं है मेरी समझ से. सब फिर से सामान्य हो जाए बस इसी बाद की उम्मीद रखता हूं.'  
 
'फिल्म हिप हिप हुर्रे से अपना करियर शुरू करने वाले प्रकाश झा खुद बिहार से हैं. उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री, फिल्में और समाजिक विषयों पर फिल्में बनाई हैं. 90s में मुंगेरी लाल के हसीन सपने बनाने वाले प्रकाश झा अपनी पहली वेब सीरीज आश्रम लेकर आ रहे हैं . जिसमें बॉबी देओल बने हैं एक पाखंडी बाबा.' 

Advertisement

प्रकाश का कहना है, "फिल्में हो या सीरियल और वेब सीरीज अच्छी कहानी पेश करना मेरा काम है. आश्रम एक अच्छी और मजेदार कहानी है,  जिसमें बॉबी देओल की एक्टिंग आपको सरप्राइज करेगी. इस सीरीज में आप देखेंगे की जो लोग आपको धर्म और आस्था और विशवास को गलत तरीके से विकृत मानसिकता से उसका दुरुपयोग करते हैं उनके बारे में ये कहानी है.  काशीपुर लोकेशन पर ये कहानी आधारित है. सभी एक्टर्स ने इस सीरीज में बहुत अच्छा काम किया है. इसके आलावा ज़ी 5 पर मेरी फिल्म परीक्षा भी बहुत पसंद की जा रही है तो उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर दर्शकों का प्यार मिलेगा और अच्छा काम करने की प्रेरणा भी.''  

वैसे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक होने के साथ-साथ प्रकाश झा एक अभिनेता भी हैं. फिल्म जय गंगाजल से उन्होंने शुरुआत की थी और हाल ही में फिल्म सांड की आख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के साथ दिखे थे. 
 

 

Advertisement
Advertisement