सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तीन महीने बाद AIIMS रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. पहली बार अब ये दावे से कहा जा रहा है कि एक्टर ने सुसाइड किया है. मर्डर वाली थ्योरी को खारिज कर दिया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आते ही इस पर बयानबाजी भी तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने तो पहले ही इस रिपोर्ट के आधार पर मुंबई पुलिस की तारीफ कर दी है, अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी बड़ा बयान दिया है.
विजयवर्गीय का सुशांत केस में बड़ा बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सुशांत सिंह रापजूत ने सुसाइड किया था. वे कहते हैं- सीबीआई जांच जारी है, मीडिया तीन महीने से कवर कर रहा है, इतना पक गया कि मैंने टीवी देखना ही छोड़ दिया. अब तो ये साबित हो चुका है, सुशांत ने आत्महत्या ही की थी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता की तरह ये बयान आना काफी मायने रखता है.
कैलाश विजयवर्गी हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और उनके विचारों को बीजेपी का ही स्टैंड माना जाता है. ऐसे में इतने संवेदनशील मामले में कैलाश का ये कहना दिखाता है कि अब पार्टियों को भी यही लग रहा है कि इस मामले को सिर्फ खींचने का प्रयास हो रहा है. सभी की नजर में ये एक सुसाइड का मामला बनकर रह गया है.
वैसे मुंबई पुलिस के कमिश्रर ने भी AIIMS रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई लोगों पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए कई लोगों पर आरोप लगाया है कि बिना किसी जानकारी के पुलिस की जांच पर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने ये भी कहा है कि कोर्ट ने मुंबई पुलिस की जांच में कोई खामी नहीं निकाली थी. वहीं इस रिपोर्ट पर बॉलीवुड भी बंटा दिखा रहा है. कंगना रनौत और शेखर सुमन ने तो इस रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त की है.