scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: 11 घंटे चली CBI की सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ, रिया को समन जल्द!

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अगस्त 2020, 9:54 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक तरफ जहां लगातार नए उतार-चढ़ाव आते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दिशा सालियान से जुड़ी एक चौंकाने वाली सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई थी लेकिन उनका फोन 17 जून तक एक्टिवेट था. ये जानकारी सामने आने के बाद कई नए सवाल उठ खड़े हुए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

हाइलाइट्स

  • सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज चौथा दिन
  • रिया चक्रवर्ती पर कस सकता है सीबीआई का शिकंजा
  • रिया से सुशांत केस का सच जानेगी सीबीआई, पूछेगी तीखे सवाल
  • सुशांत के फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी से फिर सीबीआई की पूछताछ
9:42 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकले सिद्धार्थ पिठानी

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. DRDO गेस्ट हाउस में हो रही इस पूछताछ के खत्म होने के बाद अब सिद्धार्थ पिठानी वहां से निकल गए हैं. उनके साथ सीबीआई अफसर भी हैं. सिद्धार्थ पिठानी आज सुबह करीब 10.30 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे थे.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

रिया से पूछताछ को तैयार सीबीआई

Posted by :- pallavi

सुशांत मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ कर सकती है. खबर है कि इसके लिए जल्द ही रिया और उनके परिवार को समन भेजा जा सकता है. इस बारे में रिया के वकील ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा, ''रिया और उनके परिवार को सीबीआई ने अभी तक कोई समन नहीं भेजा है. अगर सीबीआई समन भेजेगी तो रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार जरूर पूछताछ के लिए जाएगा और उनका सहयोग करेगा, जैसे उन्होंने मुंबई पुलिस और ईडी का किया था.''
 

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल से DRDO गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई की टीम

Posted by :- Hansa Koranga

कूपर अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम अब DRDO गेस्ट हाउस लौट आई है. सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सुशांत के पोस्टमार्टम को लेकर सवाल किए गए थे.

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से सीबीआई की पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम ने कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की. बता दें, इसी अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. डॉक्टरों से सुशांत के पोस्टमार्टम को लेकर सवाल जवाब किए गए. सीबीआई की टीम ने शवगृह का मुआयना भी किया. हालांकि अब सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल से निकल गई है. मालूम हो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत के वक्त का जिक्र ना होने पर एक्टर के पिता के वकील ने सवाल खड़े किए हैं.

सुशांत के गले में फंदे की गुत्थी कुर्ते और बेल्ट में उलझी, जवाब तलाश रही है सीबीआई

Advertisement
2:12 PM (4 वर्ष पहले)

कौन इस्तेमाल कर रहा था दिशा सालियान का फोन?

Posted by :- Puneet Parashar

एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ दिशा सालियान से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दिशा सालियान की मौत 7 जून को हुई लेकिन उनका सेलफोन 17 जून तक एक्टिवेट था. ऐसे में कई नए सवाल उठ रहे हैं. मसलन उनका फोन कौन चला रहा था और उनके फोन से जो फोन कॉल की गईं वो किसने किसे की थीं? इसके अलावा अब ये सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि फॉरेंसिक जांच के लिए उनके फोन आखिर क्यों नहीं लिया गया था.

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

नीरज-दीपेश से आमने-सामने पूछताछ संभव

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत मामले में सीबीआई उनके हाउसस्टाफ नीरज और दीपेश से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि सीबीआई दोनों को आमने-सामने बैठकर भी पूछताछ कर सकती है.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

Sushant Singh Rajput की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की असलियत खोलेगा AIIMS!

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट पर एक्सपर्ट कमेंट लेने के लिए रिपोर्ट को एम्स के एक्सपर्ट डॉक्टर के पास भेजा है. यही नहीं सीबीआई सुशांत का विसरा भी फिर से टेस्ट करवाने की सोच रही है. देखें क्या AIIMS खोलेगा सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की असलियत.

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

रिया पर क्यों लटक रही CBI की गिरफ्तारी की तलवार?

Posted by :- Puneet Parashar

गर्लफ्रेंड रिया की नीयत और सुशांत को लेकर रिया की नीति अब शक के दायरे में है. शक कहना शायद कम होगा क्योंकि सुशांत के पिता ने अपने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती को ही आरोपी नंबर वन बनाया है.

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

क्या मौत के बाद लटकाई गई सुशांत की बॉडी?

Posted by :- Hansa Koranga
सुशांत ने खुद फांसी लगाई या किसी ने मौत के बाद/बेहोशी में उन्हें लटकाया ये सवाल खड़ा हुआ है. डॉ. सुधीर गुप्ता के विसरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांचने के बाद ये मालूम पड़ेगा.
Advertisement
10:36 AM (4 वर्ष पहले)

रिया की फैमिली को समन भेजेगी सीबीआई

Posted by :- Hansa Koranga

सीबीआई सुशांत केस में रिया की फैमिली को भी समन भेज सकती है. रिया के भाई शोविक औेर पिता इंद्रजीत से हो सकती है पूछताछ. वहीं CBI कभी भी रिया को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

 

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ पिठानी से फिर हो रही पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga
सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई फिर से पूछताछ कर रही है. सिद्धार्थ पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे.
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

बेहोशी की हालत में किसी ने सुशांत को दी फांसी?

Posted by :- Puneet Parashar
सुशांत केस में अब एक बिलकुल नई तरह का एंगल निकल कर सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस बात की संभावना है कि सुशांत को बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटका दिया हो.
9:55 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत और रिया के CA को सीबीआई ने बुलाया

Posted by :- Hansa Koranga
सीबीआई ने सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें, इससे पहले संदीप श्रीधर और रितेश से ईडी ने पूछताछ की थी.
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

रिया से क्या सवाल पूछ सकती है सीबीआई?

Posted by :- Hansa Koranga

रिया से CBI कई अहम सवाल पूछ सकती है. उनके घर छोड़ने, नंबर ब्लॉक करने, सुशांत की बीमारी, इलाज, डॉक्टर, बैंक अकाउंट से जुड़े तमाम सवाल सीबीआई एक्ट्रेस पूछ सकती है.

 

सुशांत केस: रिया पर कसेगा शिकंजा, इन 19 सवालों से सच का पता लगाएगी CBI

Advertisement
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के हाउस स्टाफ से सीबीआई ने क्या पूछा?

Posted by :- Hansa Koranga
CBI ने सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश से सुशांत-रिया के रिश्ते के बारे में जानने की कोशिश की. पूछा कि सुशांत की जिंदगी और पैसों में रिया का कितना दखल था.
8:44 AM (4 वर्ष पहले)

रिया से आज सीबीआई की पूछताछ संभव

Posted by :- Hansa Koranga
सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ईडी के बाद आज रिया से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
8:14 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के हाउस स्टाफ से आज फिर हो सकती है पूछताछ

Posted by :- priya shandilya
आज सीबीआई फिर से सुशांत के हाउस स्टाफ नीरज, दीपेश सावंत और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है. तीनों से सीबीआई पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है.
8:11 AM (4 वर्ष पहले)

CBI ने सुशांत के अकाउंटेंट से की पूछताछ

Posted by :- priya shandilya
CBI ने सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ की. रजत ने जनवरी 2020 तक सुशांत का अकाउंट्स संभाला था. रिया की एंट्री के बाद रजत को नौकरी से निकाल दिया गया था.
Advertisement
Advertisement