scorecardresearch
 

काय पो छे को पूरे हुए 8 साल, डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

तीन दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म काई पो छे, लेखक चेतन भगत के नॉवेल थ्री मिस्टेक ऑफ माय लाइफ पर आधारित है. काई पो छे में दोस्ती, सपनों और पैशन की कहानी को दर्शाया गया था. इस फिल्म में समाज की सच्चाई को दिखाया गया है. आज इसके 8 साल पूरे होने पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर को सुशांत की याद एक बार फिर आ गई है. 

Advertisement
X
काय पो छे में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, अमित साध
काय पो छे में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, अमित साध

डायरेक्टर अभिषेक कपूर की बनाई फिल्म काय पो छे से सुशांत सिंह राजपूत ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती रही है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म काई पो छे की रिलीज को आज आठ साल हो गए हैं. साल 2013 में यह फिल्म रिलीज हुई थी.इस फिल्म के साथ ही सुशांत ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखा था और पहली ही फिल्म से फैंस से दिल में जगह बना ली थी.

Advertisement

अभिषेक कपूर को आई सुशांत का याद

तीन दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म काई पो छे, लेखक चेतन भगत के नॉवेल थ्री मिस्टेक ऑफ माय लाइफ पर आधारित है. काई पो छे में दोस्ती, सपनों और पैशन की कहानी को दर्शाया गया था. इस फिल्म में समाज की सच्चाई को दिखाया गया है. आज इसके 8 साल पूरे होने पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर को सुशांत की याद एक बार फिर आ गई है. 

अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ट्वीट किया है. वह लिखते हैं, ''अपने करियर की शुरुआत करने वाली नई टीम के साथ इस सफर की शुरुआत करना अलग ही था. इस फिल्म ने बीते सालों में जितना प्यार पाया है उसकी कोई सीमा नहीं है. ना ही अपने सितारे खोने के दर्द की कोई सीमा है.''

Advertisement

बता दें कि फिल्म काई पो छे, तीन दोस्त ईशान भट्ट (सुशांत सिंह राजपूत), ओमकार शास्त्री (अमित साध) और गोविंद पटेल (राजकुमार यादव) के जद्दोजहद की कहानी है. तीनों दोस्त अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं. तीनों अपनी मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. सफलता पाने के लिए इन्हें अपनी दोस्ती भी दांव पर लगानी पड़ती है. कुल मिलाकर मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक ताने बाने से जुड़ी बुराईयों पर  से पर्दा उठाने का काम भी ये फिल्म करती है.

 

Advertisement
Advertisement