बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए काफी वक्त हो गया. उनकी बॉडी 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट पर मिली थी. हालांकि सुशांत ने सुसाइड किया है या ये मर्डर है इस बारे में फैसला आना अभी बाकी है. देश की तीन सबसे बड़ी एजेंसियां इस पहेली को सुलझाने में लगातार लगी हुई हैं.
सुशांत के फैन्स ने अपने पसंदीदा कलाकार को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर अक्सर अलग-अलग हैशटैग ट्रेंड करते रहे हैं, और ये सिलसिला अभी भी जारी है. सुशांत की पुरानी तस्वीरें और वीडियो उनके फैन्स अब भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
सुशांत की यादों को हमेशा के लिए ताजा रखने के लिए उनका कोई फैन उनके नाम पर तस्वीरें लगवा रहा है तो कोई कुछ और कर रहा है. इसी क्रम में सुशांत के कुछ फैन्स ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है ताकि मैडम तुसाद म्यूजियम में सुशांत का स्टैच्यू लगवाया जा सके. सुशांत के फैन्स बाकी फैन्स से लगातार इस पिटिशन पर साइन करने की अपील कर रहे हैं.
Sophie Rehman invites you on behalf of All Sushant Singh Rajput fans in the world to sign this petition to add his wax statue at Madame Tussauds London. - Sign the Petition! https://t.co/62ML4Pmb56 via @Change#UddhavResignNow
— Isha Kaur 🇮🇳🇺🇸 (@IshaKaurssr2) September 11, 2020
पिटिशन में लिखा है कि सुशांत की याद में: मैडम तुसाद म्यूजियम में उसका स्टैच्यू लगवाने के लिए. इस पिटिशन पर कम से कम 2 लाख लोगों को साइन लेने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक तकरीबन 1 लाख 70 हजार लोग इस पर साइन कर चुके हैं. जहां तक सुशांत मामले की बात है तो अब इसमें जब से ड्रग्स वाला एंगल आया है तबसे मामला काफी व्यपक होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
यो यो हनी सिंह ने बताया कैसी लड़ी बाइपोलर डिसऑर्डर से जंग, इस एक्ट्रेस ने की मदद
सुशांत केस: मुंबई से बाहर रेड मारने की तैयारी में NCB, बड़े कनेक्शन का होगा खुलासा