scorecardresearch
 

लाइफ इंश्योरेंस के सवाल पर सुशांत के वकील का जवाब- ऐसी कोई पॉलिसी नहीं थी

विकास सिंह ने कहा कि मैं बता दूं कि सुशांत के नाम पर कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी और यदि इस तरह के झूठ फैलाया जाना जारी रखा गया तो हम उन चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विवष हो जाएंगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार नई बातें सामने आती जा रही हैं. बीते कुछ दिनों से तमाम तरह की बातें सुशांत के परिवार के बारे में कही जाती रही हैं जिनका जवाब वकील विकास सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया.

Advertisement

विकास सिंह ने कहा, "एक कैंपेन लगातार कुछ चैनल्स द्वारा चलाया जा रहा है. परिवार की अपील है कि प्लीज एक पहले से ही काफी आहत परिवार को और परेशान मत करो. झूठे आरोपों को बढ़ा कर कृपया दिक्कतों को और ज्यादा मत बढ़ाइए."

"कुछ चैनलों द्वारा ऐसी बातें भी चलाई गईं कि सुशांत के नाम एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी, और परिवार को तब तक पैसा नहीं मिलता जब तक सुशांत की मौत को आत्महत्या दिखाया जाता. और इसी वजह से बाद में सुसाइड थ्योरी को बदलकर आत्महत्या के लिए उकसाए जाने या हत्या के रूप में बदल दिया गया."

उन्होंने कहा, "मैं बता दूं कि सुशांत के नाम पर कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी और यदि इस तरह के झूठ फैलाया जाना जारी रखा गया तो हम उन चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विवष हो जाएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मैं सभी को ये भी बताना चाहता हूं कि पिता और बहनों ने ये फैसला किया है कि सुशांत के बारे में कोई भी फिल्म, किताब या सीरियल नहीं लिखा जाए जब तक कि इसकी इजाजत पिता के द्वारा नहीं दी जाए."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Advertisement
Advertisement