scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद फ्लैट को मिला नया किराएदार, 5 लाख रुपये होगा रेंट

सुशांत सिंह राजपूत जिस डुपलेक्स फ्लैट में रहते थे, उसे एक्टर की मौत के करीबन ढाई साल बाद किराएदार मिल गया है. ब्रोकर ने बताया है कि- हमें किराएदार मिल गया है. चीजों को फाइनल करने के लिए हमारी फैमिली के साथ बातचीत चल रही है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपने फैंस की यादों में वो आज भी जिंदा हैं. सुशांत का जबसे निधन हुआ है, उनका घर तभी से बिल्कुल सूना पड़ा है. कोई उस घर में जाने के लिए तैयार ही नहीं था. लेकिन नई जानकारी के मुताबिक, सुशांत के फ्लैट को उनकी मौत के करीब ढाई साल बाद नया किराएदार मिल गया है. 

Advertisement

फिर से चहकेगा सुशांत का फ्लैट

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत जिस डुपलेक्स फ्लैट में रहते थे, उसे एक्टर की मौत के बाद कोई किराएदार नहीं मिल रहा था. लोग वहां रहने से घबरा रहे थे, क्योंकि सुशांत ने 2020 में अपने इसी घर में कथित तौर पर आत्महत्या की थी. इस घर को लेकर कई बातें सामने आई थीं. 

घर के मालिक विदेश में रहते हैं. ऐसे में वो लंबे समय से किराएदार की तलाश कर रहे थे, लेकिन अब लगता है उनकी तलाश खत्म हो गई है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सुशांत के घर को लंबे समय बाद नया किराएदार मिल गया है. 

सुशांत के फ्लैट का होगा इतना किराया

रियल स्टेट ब्रोकर ने बताया है कि सुशांत के फ्लैट किराया 5 लाख रुपये महीना है. मकान मालिक को 30 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट के भी मिलेंगे. रियल स्टेट ब्रोकर Rafique Merchant  ने इंडिया टुडे को बताया- हमें किराएदार मिल गया है. चीजों को फाइनल करने के लिए हमारी फैमिली के साथ बातचीत चल रही है. सुशांत की मौत को अब काफी समय बीत चुका है, इसलिए लोग अब रिलैक्स हैं.

Advertisement

लग्जुरियस है फ्लैट

बता दें कि मॉन्ट ब्लैंक अपार्टमेंट में मौजूद इस मकान का सुशांत 4.5 लाख रुपये महीना किराया देते थे. लेकिन मकान मालिक ने अब फ्लैट का किराया बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. ये फ्लैट 3600 स्कवॉयर फुट के एरिया में बना हुआ है. इसमें 4 बेडरूम हैं, जिसके साथ छत भी अटैच है. सुशांत इस फ्लैट में दिसंबर 2019 में शिफ्ट हुए थे. उनके साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और कुछ दोस्त भी रहते थे. 

माना जाता है कि, सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सुशांत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. लेकिन ऐसे भी दावे किए गए कि उनका मर्डर हुआ था. उनकी मौत का दुख आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. सुशांत की मौत की गुत्थी ढाई साल बाद भी सुलझ नहीं पाई है. 

 

 

Advertisement
Advertisement