scorecardresearch
 

जब सुशांत ने किया था जैकलीन संग जोरदार डांस, होली पार्टी का VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 2016 का है जब सुशांत ने मुंबई की एक होली पार्टी में हिस्सा लिया था. उस पार्टी में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी सुशांत संग शिरकत की थी और दोनों ने जमकर डांस किया और वहां मौजूद फैन्स को एंटरटेन किया.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जरूर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके पुराने वीडियो उनकी यादों को भी ताजा कर देते हैं और उनकी जिंदादिली को भी फिर महसूस करने का मौका देते हैं. अब जब देश होली मनाने को तैयार खड़ा है, तब फिर सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. ये वीडियो भी होली का ही है और सुशांत का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

Advertisement

सुशांत का दिलदार डांस वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 2016 का है जब सुशांत ने मुंबई की एक होली पार्टी में हिस्सा लिया था. उस पार्टी में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी सुशांत संग शिरकत की थी और दोनों ने जमकर डांस किया और वहां मौजूद फैन्स को एंटरटेन किया. वीडियो में सुशांत का डांस भी देखते ही बन रहा है. उनकी वो मुस्कान, उनकी एनर्जी सबकुछ फैन्स को भावुक कर गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by blogger (@blogger_1984)

फैन्स का सुशांत को ट्रिब्यूट

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुशांत का कोई वीडियो इस अंदाज में ट्रेंड किया हो. इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए हैं जहां पर सुशांत का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. कभी भी वे किसी की मदद करते दिख जाते हैं तो कभी वे शिव भक्ति में डूबे दिखते हैं. उनका हर वीडियो फैन्स को उन्हें ट्रिब्यूट देने का नया मौका दे देता है और एक्टर का सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना फिर शुरू हो जाता है. वैसे एक्टर को गए अब कई महीने बीत गए हैं, लेकिन फैन्स का दर्द अभी भी ताजा है. अभी भी एक्टर की याद में अलग-अलग हैशटैग को वायरल करवाया जाता है.

Advertisement

सुशांत की फिल्मों को अवॉर्ड

सुशांत को ट्रिब्यूट सिर्फ फैन्स की तरफ से नहीं मिल रहा है. अब तो कई अवॉर्ड शोज में भी एक्टर की फिल्मों की धूम देखने को मिल रही है. हाल ही में सुशांत की फिल्म छिछोरे को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनकी फिल्म दिल बेचारा को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल गया है. मालूम हो कि एक्टर ने पिछले साल 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. केस की जांच सीबीआई कर रही है.

Advertisement
Advertisement