सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं थे बल्कि वे कई प्रतिभाओं के धनी थे. वे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेस टेस्ट में देश भर में सातवीं रैंक लेकर आए थे. इसके अलावा उनकी एस्ट्रोलॉजी, क्वाटंम फिजिक्स जैसे जटिल लेकिन दिलचस्प विषयों में भी रूचि थे. उन्हें बाइक चलाने का शौक था और कई स्पोर्ट्स खेलना भी पसंद करते थे जिनमें क्रिकेट, लॉन टेनिस और टेबिल टेनिस प्रमुख हैं. इसके अलावा उनकी दिलचस्पी आध्यात्म, साहित्य में भी थी. खास बात ये है कि वे गिटार भी शानदार बजाते थे और सुशांत का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
सैम्युएल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत गिटार बजाते हुए देखे जा सकते हैं वही सैम्युएल ड्रम्स बजा रहे हैं. सुशांत इस वीडियो में मशहूर दिवंगत रॉकस्टार कर्ट कोबेन का सॉन्ग कम एज यू आर की ट्यून बजा रहे हैं. सुशांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सैम्युएल ने सारा और सुशांत के रिश्तों पर की थी बात
गौरतलब है कि सैम्युएल ने इससे पहले सुशांत और सारा के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि सारा और सुशांत फिल्म केदारनाथ के दौर में एक दूसरे के करीब थे लेकिन सोनचिड़िया के फ्लॉप होने के बाद सारा ने सुशांत से दूरियां बनानी शुरु कर दी थी. सैम्युएल ने ये भी आरोप लगाया था कि हो सकता है कि मूवी माफिया के चलते सारा ने सुशांत के साथ ब्रेकअप किया हो.