रविवार को एनसीबी के साथ पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती अपने घर रवाना हो गई हैं. आशंका जताई जा रही थी कि रविवार को उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. लेकिन एनसीबी के सवाल अभी खत्म नहीं हुए हैं और इस पूछताछ को जारी रखते हुए, रिया को सोमवार को दोबारा एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ को लेकर रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा सीबीआई के डीआरडीओ के अतिथिगृह से निकल चुकी हैं. दरअसल ईडी ने रिया के डिलीट किए हुए मैसेज को रिट्रीव किया था जिनसे लगा कि वो सुशांत को सीबीडी ऑयल दे रही थीं, जिसे देने के लिए जया साहा ने कहा था. ईडी ने जब सीबीडी ऑयल के बारे में पूछा था तो जया ने कहा था कि सुशांत ने उनसे कहा था कि वो डिप्रेशन में हैं और इस वजह से उन्होंने एक्टर को सीबीडी ऑयल को चाय या कॉफी में लेने की सलाह दी थी.
एनसीबी के अधिकारी दूसरे दिन भी रिया से काफी तीखी पूछताछ कर सकते हैं क्योंकि रिया ने उन्हें ये नहीं बताया है कि वे नारकोटिक ड्रग्स लेती हैं या नहीं. रिया ने सीधे ड्रग्स की खरीद नहीं की है. उन्होंने इन ड्रग्स को कहीं ट्रांसपोर्ट नहीं कराया है. उन्हें ये ड्रग ना तो मिले है और ना ही उनके यहां डिलीवर हुए हैं तो एनसीबी के अधिकारी उनसे इस मामले में बयान निकलवाने की कोशिश करेंगे.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ हुई पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती बाहर आ गई हैं. एनसीबी ने रिया से 5 घंटों से भी अधिक देर तक पूछताछ की है. माना जा रहा था कि रिया को आज अरेस्ट किया जा सकता था लेकिन फिलहाल उनकी गिरफ्तारी टल गई है. हालांकि एनसीबी ने रिया को समन भेज दिया है और उनसे कल फिर पूछताछ होगी.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. हालांकि उनसे पूछताछ जारी रहेगी और रिया चक्रवर्ती से कल भी पूछताछ की जाएगी. एनसीबी(नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कल पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. एनसीबी के अफसर ने स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के लिए भी बुलाया है.
महाराष्ट्र के कानून और न्यायपालिका मंत्री अनिल परब ने कहा कि 'कंगना रनौत जानबूझकर कानून व्यवस्था की स्थिति को भड़काने और प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. वे किसी के निर्देशों पर काम कर रही हैं. वे चाहती हैं कि किसी को उनके खिलाफ कुछ करना चाहिए ताकि वे इसके लिए सरकार को दोषी ठहरा सके. उनकी कोशिश है कि इस प्रकार से चुनौतियां देकर एक इवेंट खड़ा किया जाए. कोई ना कोई इसकी स्क्रिप्ट पीछे से लिख रहा है. इन स्क्रिप्ट राइटर्स के नाम जल्द सामने आएंगे. हमारी जांच जारी है. शिवसेना फैसला करेगी कि उन्हें कैसे कंगना का स्वागत एयरपोर्ट पर करना है. सरकार वही करेगी जो उचित और जरूरी होगा. सरकार को अपनी सीमाएं पता है.'
एनसीबी लगातार रिया से सवाल जवाब कर रही है. अब खबर आ रही है कि एनसीबी ने शोविक को साथ में बैठाया है. दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ को अंजाम दिया जा रहा है. एनसीबी ने इसके संकेत दिए भी थे. बताया गया था कि इस मामले क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि रिया एनसीबी के सवालों का गोल-गोल जवाब दे रही है. रिया को व्हाट्सएप चैट दिखाए गए हैं और पूछा गया है कि ड्रग्स का इस्तेमाल करती थीं. रिया ने इसका ना में जवाब दिया है. उसके बाद गौरव आर्या, शोविक और बाकी लोगों से उनकी बातों को लेकर सवाल किए गए जिनमें रिया अटक रही हैं. एनसीबी का कहना है कि रिया के अटकने से लग रहा है कि वे कुछ छुपा रही हैं.
लगातार तीन घंटों से चल रही रिया चक्रवर्ती संग एनसीबी की पूछताछ. इससे पहले सीबीआई ने 35 घंटों तक पूछताछ की थी. सीबीआई की बात करें तो वो DRDO दफ्तर में सुशांत के टैलेंट मैनेजर उदय से पूछताछ कर रही है.
सुशांत के टैलेंट मैनेजर उदय सिंह गौरी DRDO गेस्ट हाउस में पहुंच गए हैं. सीबीआई उदय से पूछताछ कर रही हैं.
ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स से AIIMS की टीम सवाल जवाब कर रही है. इसमें चार बड़े सवाल AIIMS की टीम के पास है, जिसके जवाब ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स को अलग अलग देने हैं. पहला सवाल है कि गले पर जख्म के निशान को कैसे देखते हैं. दूसरा सवाल आपको ये निष्कर्ष कैसे मिला की ये सुसाइड है मर्डर नहीं. कुर्ते को लेकर तीसरा सवाल है कि कुर्ता का ही निशान है ये कैसे साबित होता है. चौथा सवाल ये है कि आप लोगों को कुछ सफाई दे दीजिए जिससे वो मान सकें और साफ हो जाए कि ये सुसाइड की है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह सीबीआई की पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. मीतू शनिवार को भी सीबीआई के सामने हाजिर हुई थीं.
मुंबई के सांताक्रूज त कई जगहों पर एनसीबी ने छापेमारी की है. शोविक चक्रवर्ती ने जो जानकारी पूछताछ में एनसीबी को दी थी, उसी के आधार पर मुंबई में छापेमारी का काम एनसीबी ने शुरू कर दिया है. इसके जरिए एनसीबी का मकसद शहर के ड्रग पैडलर्स को पकड़ना है.
रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी जा रही है. एनसीबी ने रिया से पूछा कि वो क्या कोई दवा लेती है. अगर रिया कोई दवाओं का सेवन करती है तो कौन सी है. कोई डॉक्टरी सलाह पर आप ये दवाएं ले रही है या औऱ कौन सी दवाएं ले रही है. ऐसी जानकारी रिया से मांगी गई है. एनसीबी के आला अधिकारी के पी एस मल्होत्रा भी एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं.
NCB दफ्तर के बाहर मुंबई पुलिस की तैनाती बढ़ा दिया गया है. मीडिया की भारी भीड़ लगने की वजह से ये किया गया है. एनसीबी दफ्तर के अंदर रिया से पूछताछ जारी है. रिया जब दफ्तर आई थीं तब उनके साथ बहुत धक्का मुक्की हुई. अब घेरा बना दिया गया है, जिससे आगे मीडिया नहीं जा सकता है. इसके अलावा कोरोना को भी ध्यान में रखते हुए दूरी बनाने को कहा गया है. अंदर रिया का सामना , सैमुअल और सुशांत के स्टाफ दीपेश से करवाया जा रहा है.
सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने आगे बताया कि उन्होंने चीफ जस्टिस को अर्जी लिखी है कि दीपेश को गैर-कानूनी ढंग से 24 घंटों से एनसीबी ऑफिस में रखा गया था. एनसीबी को अब दीपेश की रिमांड दे दी गई है. वकील का कहना है कि दीपेश को 4 सितम्बर से एनसीबी ने अपने पास रखा हुआ था और किसी को उनके बारे में पता नहीं था. एनसीबी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को दीपेश को बुलाया था. अब वकील ने अर्जी डाली है कि दीपेश सुशांत के महज स्टाफ थे, इस केस में उनका कुछ लेना देना नहीं है. साथ ही एनसीबी के 24 घंटों से ज्यादा दीपेश को रखने की बात पर भी अर्जी के जरिए जवाब मांगा गया है.
सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी दी है. दीपेश सावंत अब एनसीबी दफ्तर वापस आ गए है. दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था.
रिया चक्रवर्ती से पिछले एक घंटे से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो रही है. इस समय एक्ट्रेस के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत का सामना भी रिया चक्रवर्ती से करवाया जाएगा.
NCB सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपियों के क्रोस एक्जामिनेशन पर निर्भर करेगी रिया की गिरफ्तारी. फिलहाल एनसीबी के दफ्तर में रिया संग पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि आज पूरा दिन पूछताछ चलने वाली है. लेकिन अगर क्रोस एक्जामिनेशन में कुछ नहीं मिलता तो रिया गिरफ्तार नहीं भी हो सकतीं. हालांकि सैमुअल, शोविक और दीपेश से उनका सामना करवाया जाएगा.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर रिया चक्रवर्ती पहुंच चुकी हैं और अब उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है. रिया से चार लोग पूछताछ कर रहे हैं. इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. रिया के बयान को लिखा भी जा रहा है और रिकॉर्ड भी किया जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी की टीम हॉलिडे कोर्ट लेकर पहुंच चुकी हैं. यहां एनसीबी दीपेश के लिए 9 सितम्बर तक की रिमांड मांगेगी. दीपेश से रिया का आमना-सामना भी करवाया जाएगा.
आज का दिन रिया चक्रवर्ती के लिए काफी अहम है. रिया को आज सुबह एनसीबी ने समन जारी किया था. कुछ पलों के लिए लगा कि वो एनसीबी के सामने पेश होने नहीं जाएंगी. हालांकि अब रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर आखिरकार पहुंच गई है. यहां रिया से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी और उनका सामना शोविक और दीपेश सावंत से करवाया जाएगा.
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान दिया है कि उन्होंने को अग्रिम जमानत दायर नहीं की है और रिया अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. फिलहाल एनसीबी दफ्तर जा रही हैं रिया. दफ्तर में उनसे पूछताछ होगी और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
DRDO गेस्ट हाउस में आज जया शाह और श्रुति मोदी से सीबीआई पूछताछ करने वाली हैं. श्रुति और जया पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गई हैं.
रिया चक्रवर्ती का ड्राईवर गाड़ी में बैठ गया है. ड्राईवर ने निकलने की तैयार की और अब रिया चक्रवर्ती की गाड़ी निकल रही है. रिया चक्रवर्ती एनबीसी दफ्तर जाने के लिए निकल गई है. उन्होंने अपनी गाड़ी में जाना चुना था. साथ में मुंबई पुलिस की एक गाड़ी भी है.
रिया चक्रवर्ती के घर मुंबई पुलिस की तैनाती बढ़ गई है. मुंबई पुलिस की तीन गाड़ियां रिया के घर के बाहर खड़ी है. माना जा रहा है कि रिया के एनसीबी दफ्तर जाने की तैयारी हो गई है. रिया की सोसाइटी में पुलिस के अलावा किसी और गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं है. रिया के घर के बाहर 8 मुंबई पुलिस के कर्मी मौजूद हैं. इसमें से दो महिला पुलिसकर्मी हैं.
NCB की डेडलाइन खत्म हो गई है. पूछताछ में शामिल होने के लिए अब तक रिया चक्रवर्ती अपने घर से नहीं निकली हैं. उन्हें 11 बजे का समाय दिया गया था. ऐसे में सवाल उठा रहा है कि क्या रिया ईधि टक्कर एनसीबी से ले रही हैं. एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि रिया अगर आज नहीं आईं तो उनके पास और विकल्प भी हैं.
रिया के एनसीबी दफ्तर जाने का इंतजार सभी को है. एनसीबी ने आज सुबह रिया के घर जाकर उन्हें समन दिया था. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने उनसे पूछा था कि वे टीम के साथ दफ्तर चलेंगी या फिर खुद से आएंगी. रिया ने खुद से आने को चुना. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अगर रिया दफ्तर नहीं आती हैं तो उनके पास अन्य ऑप्शन हैं.
रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है. खबर है कि मुंबई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा, रिया से पूछताछ करेंगे. रिया को एनसीबी ने आज सुबह समन दिया है. फिलहाल रिया के घर पर मुंबई पुलिस पहुंची हुई और एक पुलिसकर्मी उनके घर में मुआयना कर रहा है. माना जा रहा है कि रिया जल्द ही घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल सकती हैं.
सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत अपने मेडिकल टेस्ट के लिए सायन अस्पताल पहुंच चुके हैं. एनसीबी की एक टीम के साथ दीपेश अस्पताल पहुंचे है. इसके बाद वे हॉलिडे कोर्ट अपनी पेशी के लिए जाएंगे.
सुशांत के घर के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी अपने साथ लेकर कोर्ट की ओर निकल गई है. दीपेश पर ड्रग्स की खरीद का आरोप है. दीपेश से शनिवार पूरी रात पूछताछ की गई है और इसमें दीपेश ने बताया है कि रिया के इशारे पर घर में ड्रग्स आते थे. आज सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत की पेशी मुंबई के हॉलिडे कोर्ट में होने वाली है.
खबर है कि सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी दफ्तर से मेडिकल चेकअप और कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाने वाला है. दीपेश को शनिवार शाम को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.
मुंबई पुलिस की महिला अफसर रिया चक्रवर्ती के घर के अंदर गई हैं. माना जा रहा है कि रिया अब एनसीब दफ्तार जाने के लिए रवाना होने वाली हैं. मुंबई पुलिस रिया की सुरक्षा के लिए तैनात है.
एनसीबी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है. उन्होंने बताया कि रिया को एनसीबी ने 11 बजे से पहले दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है. 11 बजे तक रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद उनसे पूछताछ शुरू होगी.
खबर है कि अपने वकीलों के साथ रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंच सकती हैं. वरना रिया के वकील उन्हें एनसीबी दफ्तर के बाहर अटेंड कर सकते हैं. हालांकि एनसीबी इस बात का निर्णय करेगी कि रिया के वकील को दफ्तर के अन्दर जाने की अनुमति देनी है या नहीं. असल में आरोपी के वकीलों को अन्दर जाने की अनुमति नहीं होती.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिल्ली के AIIMS अस्पताल की एक टीम को दिया गया था. अब ये टीम मुंबई पहुंच गई है. AIIMS की टीम यहां सुशांत के शव की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स से ये टीम पूछताछ कर रही है. इसमें सुशांत की गर्दन पर आने वाले निशान के साथ अन्य सवाल मुझे जा सकते हैं.
दीपेश और सैमुअल ने सुशांत के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की पूरी जानकारी एनसीबी को दी है. कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेते थे, ड्रग्स कौन लाता था और कौन सा ड्रग्स इस्तेमाल होता था. इसमें कुछ बॉलीवुड लोगों के नाम भी शामिल हैं.
आज सुबह 10.30 बजे रिया चक्रवर्ती एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी. एनसीबी, रिया को समन देने उनके घर पहुंची हैं. एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की भारी भरकम टीम रिया के घर पहुंची है. रिया ने पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है और उसी को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस की टीम को लेकर आया गया है.
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन दे दिया है. एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर जाकर उन्हें समन दिया है. इस टीम की अगवाई मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं. रिया जल्द पूछताछ में शामिल होंगी.
रिया को एनसीबी की टीम समन देने गई है. एनसीबी की टीम की अगवाई आज मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की टीम पहुंच चुकी है. प्राइम रोज सोसाइटी में रिया के घर एनसीबी पहुंच गई है. खबर है कि यहां रिया चक्रवर्ती को समन दिया जा सकता है और फिर उन्हें पूछताछ के लिए साथ में एनसीबी ले जा सकती है.
खबर है कि NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. खबर है कि रिया के बयान NCB दो तरह से ले सकती है. रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा. सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा.
रात भर चला है सुशांत के स्टाफ दीपेश का बयान. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे. दीपेश की इस अहम गवाही के बाद आज एनसीबी की टीम किसी भी वक्त रिया घर पहुंच कर समन कर सकती है. और रिया को जांच के शामिल होने को कहा जा सकता है.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान सामने आया था. उन्होंने बेटे शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के पिता ने कहा, 'बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है. आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है. बेशक, न्याय के लिए सब कुछ जायज है. जय हिंद.'
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामले में NCB के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन अहम साबित हुआ है. शनिवार को कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 4 दिन की NCB कस्टडी का फैसला सुनाया. आज रिया को NCB के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. रिया चक्रवर्ती रविवार यानी आज NCB के सामने पेश होंगी. NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे गिरफ्तार भी हो सकती हैं.