सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स एंगल की पड़ताल करेगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है. एनसीबी ने NDPS एक्ट की धारा 20, 22, 27 और 29 के तहत केस दर्ज किया है. NCB सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी दिल्ली की टीम मुंबई पहुचने के बाद मामले से जुड़े सभी लोगों को बारी-बारी समन भेजेगी.
रिया चक्रवर्ती को भेजा जाएगा समन
NDPS एक्ट के सेक्शन 67 के तहत समन भेजा जाएगा. इसके बाद उनसे व्हाट्सएप चैट को लेकर पूछताछ की जाएगी. ड्रग्स डीलरों के बारे में सवाल जवाब किए जाएंगे. रिया चक्रवर्ती को सबसे पहले ये समन भेजा जा सकता है. एनसीबी की टीम के रडार पर फिलहाल ये 4 लोग हैं. इनसे जांच की शुरुआत होगी. इनके नाम हैं- रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जया साहा, गौरव आर्य.
मालूम हो कि दिल्ली में NCB डायरेक्टर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ. दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशन्स यूनिट मुंबई NCB के साथ मिलकर केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी. रिया, शौविक, जया साहा, गौरव आर्य और श्रुति मोदी पर NCB जांच करेगी.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती की जया साहा, गौरव आर्य संग व्हाट्सएप चैट इन दिनों खबरों में बनी हुई है. चैट में 17 अप्रैल को रिया को मिरांडा नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बीड है.
25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.