scorecardresearch
 

सुशांत के भांजे का स्कूल में पहला दिन, अंकिता लोखंडे ने दिया आशीर्वाद

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने बेटे निर्वाण की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए काफी खुश नजर आ रहा है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी एक रहस्य बन गई है. इस मामले की जांच में देश की तीन जानी मानी एजेंसियां (CBI, ED & NCB) लगी हुई हैं. क्या सुशांत ने वाकई आत्महत्या की है या उन्हें मारा गया है? इस सवाल का जवाब मिलने में अभी वक्त है. जांच लगातार जारी है लेकिन इस दरमयान बीच-बीच में कुछ ऐसी खबरें भी रही हैं जो पॉजिटिव फील देती हैं.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने बेटे निर्वाण की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए काफी खुश नजर आ रहा है. एक अन्य तस्वीर में वह लैपटॉप के आगे बैठा ऑनलाइन क्लास लेता दिख रहा है. निर्वाण की ये तस्वीर श्वेता ने अमेरिका से पोस्ट की है और इस पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट किया है.

इन क्यूट तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, "चलो शुरू करते हैं. इस नन्हें क्यूट नटखट के स्कूल का पहला दिन. मेरा आशीर्वाद." श्वेता की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट करते हुए लिखा, "निर्वाण तुम्हें खूब-खूब आशीर्वाद." बता दें कि अंकिता लोखंडे सुशांत के परिवार के साथ कमाल का बॉन्ड शेयर करती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bring It On! First Day of School for this little munchkin! ❤️ Blessings 🙏

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

Advertisement

सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं सुशांत की बहन- CBI को तुरंत लेना चाहिए एक्शन

रिया चक्रवर्ती पर उठा था ये सवाल?

जब रिया ने सुशांत के परिवार को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की गई थी तो तमाम फैन्स ने ये सवाल पूछा था कि अगर वाकई सुशांत के परिवार का बर्ताव बुरा है तो ये बात सुशांत की पिछली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को कभी महसूस क्यों नहीं हुई. बता दें कि फिलहाल सीबीआई इस मामले में कभी भी रिया को तलब कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement