सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को सन्न कर दिया था. उनके मौत के दो महीने बाद भी परिवार, फैंस और करीबी उनके जाने का गम मना रहे हैं. खासकर उनके परिवार वाले सुशांत की मौत पर अब तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं. अपने मामा को याद करते हुए सुशांत की भांजी कात्यायनी आर्या राजपूत ने उनके नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट में कात्यायनी ने अपने गुलशन मामा यानी सुशांत को जीभर कर याद किया है. उन्होंने लिखा- 'गुलशन मामा मैं आपको दुनिया से भी ज्यादा प्यार करती हूं. आप पहले भी और आज भी मेरे लिए सबसे अनमोल इंसान थे. मैं हमेशा सोचती थी कि कभी भविष्य में हम आसमान की ओर देखते हुए सच के रहस्य पर चर्चा करेंगे. जिंदगी के बारे में आपकी बातें हमेशा मुझे सम्मोहित कर देती थी और मुझे बेहतर करने को प्रेरित करती थी. मेंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे ये दिन देखना पड़ेगा जब मैं आपकी आवाज कभी नहीं सुन पाऊंगी'.
'लोग जो आपके बारे में सोचते थे मेरे लिए उनसे बढ़कर थे आप, मैं जो साचेती हूं उससे भी बढ़कर हैं आप, आप जो खुद के लिए सोचते थे उससे भी बढ़कर थे आप मेरे लिए. आप पहले भी और आज भी एक ऐसी ऊर्जा थे जिसे रोका नहीं जा सकता और वो ऊर्जा जिसे ये दुनिया अपने अंदर रखने में सक्षम नहीं है'.
'एक बार आपने मुझे कहा था कि असलियत में हम कभी मरते नहीं हैं और मैं आपकी उस बात पर सच में यकीन करना चाहती हूं पर हर गुजरते दिन के साथ ये मुश्किल होता जा रहा है. मैं बस एक पैरेलल यूनिवर्स में जाना चाहती हूं जहां चीजें बेहतर हो, चमकते सितारे हों और हम सब आपके इंटलेक्चुअल जोक्स पर हंसते रहे'.
सुशांत की भांजी ने आगे भी अपने पोस्ट में अपने मामा के प्रति प्यार जताया है और यह बताने की कोशिश की है कि वह उन्हें कितना मिस कर रही हैं. अपने पोस्ट के आखिरी लाइन में कात्यायनी ने लिखा- 'आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है और मैं उसे बेकार जाने नहीं दूंगी. गुलशन मामा, मैं आपको गौरवान्वित करूंगी मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी गुलशन मामा'.