सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हुई है और इसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्मों और वेबसीरीज को लेकर बॉयकॉट कल्चर में भी वृद्धि हुई है. कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साधा है जिसके बाद से कई स्टारकिड्स को ऑनलाइन हेट मैसेजेस का सामना करना पड़ रहा है. कुछ स्टारकिड्स की तरह आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स को फैंस के लिए लिमिट किया है क्योंकि उन्हें काफी हेट मैसेज का सामना करना पड़ रहा था. अब आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
बता दें कि ये तस्वीर आकांक्षा ने साल 2017 में शेयर की थी. इस तस्वीर से साफ होता है कि आकांक्षा और सुशांत के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. फैंस के बीच ये तस्वीर एक बार फिर वायरल हो रही है. आकांक्षा ने सुशांत की मौत पर भी उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया था. आकांक्षा कियारा आडवाणी के साथ फिल्म गिल्टी में भी नजर आ चुकी हैं.
सुशांत केस में अरेस्ट होने के बाद रिया को भी मिल रहा सपोर्ट
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा के फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे. इस केस में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तमाम उठापटक के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज है और इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है. इसके अलावा इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस मामले को लेकर एक्टिव है.
इस केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है हालांकि उनकी ये गिरफ्तारी ड्रग्स एंगल को लेकर हुई है और सुशांत का केस अब तक सुलझ नहीं पाया है. इसके चलते ही रिया के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सितारे और फैंस भी आए हैं क्योंकि कई सितारों का मानना है कि देश में गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन कुंभ मेले के दौरान भी किया जाता रहा है, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी से साबित होता है कि रिया को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. आकांक्षा ने भी इस मामले में रिया को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट लिखा है.