scorecardresearch
 

ट्रेलर जैसा ही फिल्म सड़क 2 के गाने का भी हुआ हश्र, यूट्यूब पर 1 मिलियन डिसलाइक पार

74वें स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म सड़क 2 का गाना तुम से ही को भी खूब डिसलाइक किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसा हश्र फिल्म के ट्रेलर का किया गया वैसा ही हश्र फिल्म के गानों का भी होना शुरू हो गया है.

Advertisement
X
सड़क 2 की टीम
सड़क 2 की टीम

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से नेपोटिज्म को लेकर जो डिबेट देखने को मिल रही है वो लगातार खतरनाक रूप लेती जा रही है. लोगों का गुस्सा नेपो स्टार्स पर फूट रहा है और उनका सोशल मीडिया पर पुरजोर तरीके से विरोध किया जा रहा है. सलमान खान, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा सभी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. खास तौर पर आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का हश्र तो बहुत बुरा कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इतने ज्यादा बार इसे यूट्यूब पर डिसलाइक किया गया कि दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक करने वाला वीडियो बन गया. अब फिल्म के गानों के साथ भी ऐसा ही हश्र होना शुरू हो गया है. 

Advertisement

74वें स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म सड़क 2 का गाना तुम से ही को भी खूब डिसलाइक किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसा हश्र फिल्म के ट्रेलर का किया गया वैसा ही हश्र फिल्म के गानों का भी होना शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर 11 मिलियन बार डिसलाइक किया जा चुका है. उसके आगे बस 2 ही ऐसे वीडियो दुनिया में हैं जिनके ज्यादा डिसलाइक है. वहीं फिल्म के गाने तुम से ही को भी एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने 3 दिनों में ही डिसलाइक कर दिया है. इसी के साथ फिल्म का ये वीडियो सॉन्ग यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले 50 वीडियो में शामिल हो गया है. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तो उसका क्या हश्र किया जाएगा. 

Advertisement

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

अंकित तिवारी ने दिया है गाने का म्यूजिक

फिल्म के गाने की बात करें तो इसे आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. फिल्म के इस गाने का संगीत अंकित तिवारी ने दिया है जबकी उन्होंने ही इस गाने में अपनी आवाज भी दी है. इसके अलावा गाने की लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी तो उसका क्या हश्र दर्शकों द्वारा किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे हैं और इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट और मारकंड देशपांडे भी अहम रोल में हैं.

 

Advertisement
Advertisement