सुशांत सिंह राजपूत भले इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन फैंस और उनके परिवार के लिए उन्हें भूला पाना मुश्किल है. अपने फैंस के दिलों में ऐसी जगह छोड़ दी है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है.
फैंस अक्सर अपने इस फेवरेट स्टार को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. पिछले दिनों ही सुशांत की बहन कीर्ति ने अपने सोशल अकाउंट से सुशांत को डेडिकेट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कीर्ति सुशांत को अपना गौरव बता रही हैं.
फैन के इस पोस्ट को री-शेयर कर रही हैं कीर्ति
कीर्ति ने सुशांत के फैन के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुशांत एस्ट्रोनॉट की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. फैन ने यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, दुनिया का एकमात्र अभिनेता, जिसे नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में प्रशिक्षित किया गया था. वह भी 2024 के मून मिशन के लिए जाने को तैयार था.
न्यूलीवेड राहुल-दिशा का रोमांटिक अंदाज, एक जैसे आउटफिट में आए नजर
तैमूर से फिल्म का प्रमोशन करवाना चाहते थे सैफ अली खान, करीना कपूर ने कहा- चीप पर बनो
बताया घर का गौरव
इस कैप्शन को आगे बढ़ाते हुए कीर्ति ने लिखा हमारा सुशांत, हमारा गौरव... बता दें, सुशांत संजय पूरन सिंह की फिल्म चंदा मामा दूर के साई-फाई फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म के सिलसिले में सुशांत ने नासा जाकर वर्कशॉप की थी. हालांकि फिल्म ठंडे बस्ते पर चली गई. ऐसे में सुशांत दोबारा नासा जाकर वहां सर्टिफाइड कोर्स कर वापस लौटे थे.
नासा में ट्रेनिंग को लेकर एक्साइटेड थे सुशांत
अपनी पिछले एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इस पर कहा था, मैंने इस फिल्म के सिलसिले में नासा जाकर वर्कशॉप की थी. वहां के ट्रेनर ने मुझसे यही कहा कि अगर मैं कुछ और हफ्ते इस ट्रेनिंग को जारी रखूं, तो मुझे सर्टिफाइड सर्टिफिकेट मिल जाएगा. तो अब मैं इस ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए ह्यूस्टन जाने का मन बना रहा हूं. इस ट्रेनिंग में सबकुछ है,जहां आप अंरतिक्ष के जाने के बारे में साथ-साथ सेंट्रिफ्यूज में बैठना भी सिखाया जाएगा.