बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, साथ ही वह सुशांत को न्याय दिलाने में जुटी हुई हैं. श्वेता सुशांत को लेकर अक्सर इमोशनल पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. अब एक बार फिर श्वेता ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता शेयर की है, जिसपर सुशांत के फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
श्वेता ने ट्विटर पर किए 2 ट्वीट
श्वेता सिंह कीर्ति ने 2 ट्वीट शेयर किए हैं पहले ट्वीट में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है जिसमें उन्होंने लिखा, "धैर्य का शाब्दिक अर्थ है देरी, परेशानी या कष्ट को बिना गुस्से के स्वीकार या सहन करने की क्षमता." वहीं उनका दूसरा ट्वीट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने कविता शेयर की है. उनके इन ट्वीट पर सुशांत के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं और इस ट्वीट को काफी री-ट्वीट भी मिल रहे हैं.
सुशांत की बहन श्वेता ने शेयर की कविता
अपनी कविता को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, "कहने के लिए बहुत कुछ अभी भी बाकी है, लेकिन कहने के लिए शब्द नहीं है..." श्वेता सिंह कीर्ति ने कविता के जरिए सुशांत के न्याय में हो रही देरी पर अपना दर्द बयां किया है. बता दें सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति कैलिफोर्निया में रहती हैं और वे अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुहिम चला रही हैं. उनके पोस्ट से हम अंदाजा लगा सकते हैं वे आज भी पहले से ज्यादा अपनी भाई सुशांत को याद करती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत वर्क फ्रंट
सुशांत सिंह राजपूत के केस कि बात करें तो वे बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद इस केस में कई मोड़ सामने आए. सुशांत करियर कि बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से शुरुआत की थी. जिसके बाद सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' से सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'काय पो चे' से किया था और इसके बाद वह 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'एम.एस धोनी' जैसी कई हिट फिल्मों में भी दिखाई दिए.