बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा समय हो गया है और अब आखिरकार सीबीआई उनके केस की जांच कर रही है. जब 14 जून को सुशांत मुंबई में बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट पर मृत पाए गए थे तब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. लेकिन सुशांत के चाहने वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. इसके अलावा एक्टर का परिवार भी चाहता था कि सीबीआई को सुशांत का केस दिया जाए.
सुशांत की बहन ने ट्वीट कर बताया
अब सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है तो सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर बताया कि क्यों वह और उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हम पता लगा रहे हैं और फैक्ट्स को जान रहे हैं क्योंकि जांच हो रही है और आगे बढ़ रही है. यही कारण है कि हम चाहते थे कि मामले की सीबीआई जांच करें ताकि सच्चाई हमारे सामने आए. मैं सुशांत सिंह राजपूत के सभी वॉरियर्स की सराहना करती हूं.'
We are exploring and getting to know the facts as the investigation is unfolding and progressing. That’s why we wanted the CBI to take over so that the truth is revealed to us. I appreciate each and every warrior of SSR. 🙏 #WarriorsForSSR #StayUnited
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 24, 2020
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर सुशांत का साथ देने वाले सभी लोगों को शुक्रिया कहा है. एक वीडियो शेयर करते हुए श्वेता लिखती हैं- 'मैं भाई के हर वॉरियर को सेल्यूट करती हूं. इस समय हमारा गोल सही कारण के लिए साथ खड़े रहना होना चाहिए. मैं आपसे साथ खड़े रहने और चीजों को समझने की रिक्वेस्ट करती हूं.'
वायरल हो रहा सुशांत का वीडियो
बता दें कि शुरुआत से ही श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रही हैं. वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार दुनिया भर के लोगों सुशांत के लिए सामने आने के लिए भी कह रही हैं. 15 अगस्त को श्वेता ने सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर भी रखी थी, जिसमें दुनियाभर के लोगों ने एक्टर के लिए दुआ की.
इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की शादी का वीडियो है. वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके जीजा विशाल कीर्ति ने शेयर किया है. विशाल ने लगातार 3 वीडियो शेयर किए हैं, जो उनकी शादी के हैं. श्वेता की शादी के समय सुशांत काफी यंग थे. बता दें कि सुशांत अपने घर में सबसे छोटे थे.