scorecardresearch
 

सुशांत के लिए फैंस के मैसेज पढ़कर रोने लगीं बहन श्वेता, शेयर किया वीडियो

वीडियो में सुशांत के फैन्स अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सच्चाई उजागर करने की कोशिशों में देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से विदा हुए काफी वक्त हो चुका है लेकिन उनका परिवार और उनके फैन्स आज भी इस तकलीफ को भुला नहीं पा रहे हैं कि उनका चहेता सितारा अब उनके बीच नहीं रहा. एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर के फैन्स अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

श्वेता सिंह कीर्ति ने क्या लिखा?

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "3 लाख से ज्यादा भावुक कर देने वाले मैसेज मिले हैं. मैं इन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए रोने लगी. मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकती जिस तरह का प्यार और पहचान वो अपने पीछे छोड़ गया है." श्वेता ने एक क्लिप शेयर की है और पूरे वीडियो का लिंक देते हुए हैशटैग मैसेज फोर SSR लिखा है.

वीडियो में सुशांत के फैन्स अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सच्चाई उजागर करने की कोशिशों में देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. दूसरी तरफ सुशांत के फैन्स की फौज भी लगातार सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रही है और इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में नहीं जाने देना चाहती.

Advertisement

सुशांत की मौत की वजह हत्या थी या आत्महत्या इस सवाल का जवाब सीबीआई देश को देगी. इसके अलावा इस मामले में ड्रग एंगल की जांच एनसीबी कर रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी कर चुका है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग वाले पहलू की पड़ताल कर रहा है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement