बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह रापजूत को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन 4 महीने हो चुके हैं. हालांकि एक्टर की मौत की गुत्थी को सुलझाए जाने की कवायद अभी जारी है. देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां सुशांत की मौत के पीछे के रहस्यों को उजागर करने की कोशिशों में लगातार लगी हुई हैं.
सुशांत मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की शुरू से पैरवी करती रहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से उठाया था. वह अब भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन को लीड करती रही हैं. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो कि श्रीलंका में क्लिक की गई हैं.
इन तस्वीरों में कुछ होर्डिंग्स नजर आ रही हैं जिनमें सुशांत को न्याय दिलाए जाने को लेकर मांग की गई है. श्वेता इससे पहले अलग-अलग देशों और शहरों में लगाई गई इस तरह की होर्डिंग्स शेयर करती रही हैं. जहां तक इन तस्वीरों की बात है तो तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शुक्रिया श्रीलंका."
Thank you Sri Lanka 🇱🇰🙏❤️🙏 pic.twitter.com/uX3vJK9BVl
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 9, 2020
जमानत पर रिहा हुईं रिया चक्रवर्ती
इस मामले में सुशांत को ड्रग्स पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती बीते दिनों जमानत पर रिहा हो गई हैं. पिछले एक महीने से रिया भायखला जेल में बंद थीं लेकिन हाल ही में हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया है. NCB सुशांत मामले में ड्रग ट्रेल की लगातार जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-