scorecardresearch
 

सुशांत के लिए फिर एकजुट हुए फैंस, ट्रेंड करा रहे #WarriorsRoar4SSR

सुशांत का परिवार अपने लाडले को न्याय दिलाने के लिए पिछले ढाई महीने से जंग लड़ रहा है. इस केस में रिया चक्रवर्ती को परिवार ने मुख्य आरोपी बताया है. सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी के साथ एनसीबी भी कर रही है. एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति पिछले ढाई महीने से अपने भाई के लिए कैंपेन कर रही हैं. वे सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. इस बीच श्वेता ने अब नई मुहिम शुरू की है.

Advertisement

सुशांत के लिए फिर साथ आए फैंस
इस मुहिम का नाम है #WarriorsRoar4SSR.श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो को शेयर कर लिखा- We stay united!#WarriorsRoar4SSR. इस कैंपेन के तहत सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक एक हैशटैग को ट्वीट, रीट्ववीट और शेयर किया जाएगा. इस मुहिम के चलते श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह के फैंस को फिर से एकजुट होने को कहा है. ताकि एक्टर के लिए चलाई जा रही इंसाफ की लड़ाई को कमजोर ना पड़ने दिया जाए. श्वेता की इस पहल के सपोर्ट सुशांत के फैंस आने भी लगे हैं. ट्विटर पर इस हैशटैग को ट्रेंड कराने की मुहिम शुरू हो चुकी है.

बता दें, सुशांत का परिवार अपने लाडले को न्याय दिलाने के लिए पिछले ढाई महीने से जंग लड़ रहा है. इस केस में रिया चक्रवर्ती को परिवार ने मुख्य आरोपी बताया है. सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी के साथ एनसीबी भी कर रही है. एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया को गिरफ्तार किया है. इस वक्त रिया जेल में हैं. रिया को जेल होने के बाद सुशांत की बहन ने ट्वीट कर लिखा था कि भगवान उनके साथ है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement