scorecardresearch
 

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत के लिए ट्रिब्यूट वीडियो, कहा- निःशब्द हूं

अंकिता ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मैं निःशब्द हूं अध्ययन. जिसका अध्ययन ने जवाब भी दिया है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

शेखर सुमन के बेटे बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक वीडियो बनाया है जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अध्ययन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जस्टिस फॉर सुशांत. हत्या वाले एंगल पर फोकस करिए. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. तमाम फैन्स ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में अध्ययन ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर चल रहे जबरदस्त कैओस की एक झलक दी है. इसके अलावा वह सुशांत के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. अध्ययन के इस वीडियो को सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी रीट्वीट किया है. अंकिता ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मैं निःशब्द हूं अध्ययन. जिसका अध्ययन ने जवाब भी दिया है.

अध्ययन ने अंकिता को जवाब में लिखा, "शुक्रिया अंकिता सुशांत के फैन्स के लिए इस वीडियो को शेयर करने के लिए. मैं तुम्हारा कर्जदार हूं. बस उसके फैन्स और उसे और उसके फैन्स को अपनी कला के जरिए एक छोटा सा ट्रिब्यूट देना चाहता था. मैं बस इतना ही कर सकता हूं. बहुत सारा प्यार. अपनी जगह पर अड़े रहिए."

इस केस में अब तक के अपडेट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स की एंट्री हुई है तब से ये केस काफी रफ्तार पकड़ चुका है. NCB इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां कर चुका है और संभव है कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया जाए. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB ने कहा कि अभी तो बहुत कुछ आगे आना बाकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

सुशांत केस: NCB का एक्शन, 14 घंटे में रिया के घर रेड से शोविक की गिरफ्तारी तक

रिया के मोबाइल ने ही खोली झूठ की पोल, ड्रग्स लेने के अलावा खरीदने-बेचने में भी थीं शामिल

 

Advertisement
Advertisement