सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जो चैट सामने आ रही हैं उससे ये तो तय हो चुका है कि मामले में ड्रग एंगल महज अफवाह नहीं है और इसमें सच्चाई है. मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती भी फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि शोविक की ड्रग डीलर्स संग जान-पहचान थी. बासित परिहार का शोविक के घर तक आना जाना था. करीब दो साल से लगातार बासित शोविक से जुड़ा था. दर्जनों बार बासित, शोविक के घर जा चुका है.
दरअसल बासित की मुलाकात शोविक से बांद्रा में एक फुटबॉल क्लब में हुई थी जहां शोविक फुटबॉल खेलने आता था. वहीं कैज इबाहिम भी फुटबाल खेलने आता था, बासित ने फुटबाल क्लब में प्रेक्टिस के दौरान ही शोविक से दोस्ती शुरू की ड्रग्स डीलिंग की बातचीत यहीं से शुरू हुई जिसके बाद बासित ने शोविक को ड्रग्स सप्लाई करना शुरू कर दिया और फिर रिश्ते इतने मजबूत हो गए कि घर तक आना जाना शुरु हो गया.
बासित ने खुद पूछताछ में कबूल किया है की उसके शोविक से बहुत गहरे रिश्ते हैं. कैज इब्राहिम बांद्रा के इंप्रेशन बार रेस्तरां से जुड़ा है. जहां उसके साथ पांच अन्य साथी पार्टनर हैं. जैद, बासित और अब्बास मुंबई के एक बड़े ड्रग्स माफिया सोहेल से ड्रग्स की खेप लेकर आगे सप्लाई करता था. सोहेल विदेश से ड्रग्स की खेप इंडिया बुलवाता है खासकर मुंबई में इस सोहेल की सरगर्मी से तलाश जारी है.
और नामों की भी हो रही पूछताछ
बता दें कि अब्बास, जैद, बासित, कैजान इब्राहिम ये तमाम किरदार शोविक के जरिये बॉलीवुड में सेंध लगा रहे थे. चकाचौंध की जिंदगी हाई प्रोफाइल लोगों से मिलना-जुलना रिश्ते बनाना. ये सब चल रहा था जिसे लेकर इन्होंने हाई प्रोफाइल पार्टी भी अटेंड की गई है. वहीं ये टारगेट कर रहे थे कॉलेज और स्कूलों में सेलेब्रिटीज के बच्चों से दोस्ती बढ़ाने का.
फुटबॉल क्लब के माध्यम से बनाए जा रहे थे लिंक
ऐसा करने के लिए सबसे सरल माध्यम था फुटबॉल क्लब. क्लब के जरिये बॉलीवुड में सेंध लगाकर ड्रग्स के कारोबार से मोटा पैसा कमाए जाने का प्लान था. गौरव आर्या भी NCB की रडार पर हैं. गौरव आर्या का नाम रिया के साथ जुड़ा बताया जा रहा है जिससे ED पूछताछ कर चुकी है और गौरव ड्रग्स रैकेट के कई बड़े चेहरों का करीबी है.