scorecardresearch
 

कयास न लगाएं, सही वक्त आने पर करेंगे रिया चक्रवर्ती को समन: NCB

शुक्रवार को इस मामले NCB ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी हुई. शनिवार को NCB ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. शुक्रवार को इस मामले NCB ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी हुई. शनिवार को NCB ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के अधिकारियों ने बताया, "आज हमने दो और लोगों की पुलिस कस्टडी ले ली है. अब हमारे पास चार लोगों की कस्टडी है. हम पूछताछ करेंगे और जांच उसी आधार पर आगे बढ़ेगी. इस केस से बहुत सारी जानकारी हमारे पास है. अभी बहुत सी चीजें अभी सामने आनी बाकी है और हम कोशिश करेंगे कि चीजें ठीक हों."

NCB अधिकारियों ने बताया, "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सबसे बड़ी ड्रग एजेंसी है. हम इंटरनेशनल और अंतर्राज्यीय कनेक्शन देख रहे हैं. हम बड़ी मछली की तलाश में हैं. कस्टडी और रिमांड में लेने का पूरा आइडिया ये है कि हम लोगों को कनफ्रंट करा सकें ताकि चीजें खुलकर सामने आएं."

रिया की गिरफ्तारी के बारे में NCB ने कहा, "जहां तक कब रिया को बुलाए जाने की बात है तो इस बारे में कोई कयास नहीं लगाएं. अभी ये जांच का विषय है. हम सबूतों को देख रहे हैं और हर चीज पर ठोक बजाकर आगे बढ़ रहे हैं."

Advertisement

कैसे चलती है NCB की जांच प्रक्रिया?
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि जो केस NCB दर्ज करती है वो कंप्लेंट केस होता है. वो पुलिस की तरह एफआईआर नहीं होती है. कंप्लेंट केस में हमें छोटे केस में 60 दिन का वक्त होता है. अगर बड़ा केस है तो हमें 6 महीने का वक्त होता है. हमने शोविक और सैमुअल को रिमांड लिया. हम रिमांड इसलिए लेते हैं ताकि सभी को आगे बिठाकर पूछताछ कर सकें.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुआ ये सारा खेल अब ड्रग नेक्सस की तरफ मुड़ने लगा है. मुंबई पुलिस शुरू से लगातार ये कहती रही है कि ये मामला सुसाइड का है और 66 दिन की पड़ताल और 56 लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मुंबई पुलिस उस ड्रग ट्रेल को नहीं सूंघ सकी जो अब सामने आ रहा है. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या मुंबई पुलिस इस मामले को नजरअंदाज करती रही है.

ये भी पढ़ें-

सुशांत केस: NCB का एक्शन, 14 घंटे में रिया के घर रेड से शोविक की गिरफ्तारी तक

रिया के मोबाइल ने ही खोली झूठ की पोल, ड्रग्स लेने के अलावा खरीदने-बेचने में भी थीं शामिल

 

Advertisement
Advertisement