बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. हालांकि अब तक उस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब सामने आना बाकी है जिसकी वजह से इस मामले में जांच की मांग उठनी शुरू हुई थी. सवाल ये कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई थी? इस मामले पर मीडिया की कवरेज काफी ज्यादा रहा है.
मीडिया द्वारा इस मुद्दे को इतना अटेंशन दिए जाने पर तंज सकते हुए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "देश के सबसे चर्चित और उलझे हुए केस की गोपनीय-जांच में जुटीं CBI, ED व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी हमारी सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को मिल रहा एक-एक सबूत, बयान, रणनीति और चैट/कॉल रिकार्ड्स इन दिनों हर गली-मुहल्ले छाप चैनल्स को उपलब्ध हैं! बताइए, देश को भला और कितनी पारदर्शिता चाहिए?"
कुमार विश्वास के इस तंज पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट पर जवाब लिखा, "आपको क्या लगता है कि क्या सच्चाई होगी? पर मीडिया जिस तरह पीछे पड़ा है उससे लगता है इतना सक्षम और अलर्ट मीडिया के होते आज तक इतने केस क्यों नहीं सुलझ पाए. इन्हें तो वह भी पता है जो ना पुलिस, सीबीआई और ना अन्य को पता था, मीडिया का इतना समर्पित रूप तो मैंने पहली बार देखा."
देश के सबसे चर्चित और उलझे हुए केस की गोपनीय-जाँच में जुटीं CBI,ED व Narcotics Control Bureu जैसी हमारी सबसे बड़ी जाँच एजेंसियों को मिल रहा एक-एक सबूत,बयान,रणनीति और चैट/कॉल रिकार्ड्स इन दिनों हर गली-मुहल्ले छाप चैनल्स को उपलब्ध हैं !
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 3, 2020
बताइए,देश को भला और कितनी पारदर्शिता चाहिए😳?
आपको क्या लगता है कि क्या सच्चाई होगी?,पर मीडिया जिस तरह पीछे पड़ा है उससे लगता है इतना सक्षम और अलर्ट मीडिया के होते आज तक इतने केस क्यूं नहीं सुलझ पाए🤔इन्हे तो वह भी पता है जो ना पुलिस ,सीबीआई और ना अन्य को पता था ,मीडिया का इतना समर्पित रूप तो मैंने पहली बार देखा🙏🙄
— Neetu Sharma (@NeetuSh92264941) September 3, 2020
i did not expect from u. doctor kumar ...you r making fun of those channels who worked day and night for ssr cause....because of them and ssr supporter ..sushant is going to get a justice ..u did not do a single tweet for justice ..and now u r giving "gyan" to them ..🙏🙏
— @.S.h.!! ll sidheart😍।। Viratian😊ll (@AshishS93287617) September 3, 2020
सुशांत के एक फैन ने कुमार विश्वास की इस प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई है. यूजर ने लिखा, "मैंने आपसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी कुमार विश्वास जी. आप उन चैनलों का मजाक बना रहे हैं जिन्होंने सुशांत मामले दिन-रात काम किया है.
ये भी पढ़ें-
सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'