scorecardresearch
 

पुलिस को बयान, डॉक्टर का पर्चा, 2013 का अटैक...हर बात पर आई, सुशांत के पिता के वकील की सफाई!

सवाल के जवाब में विकास सिंह ने कहा, "आप लोग अपने शब्द मेरे मुंह में डालने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक परिवार की बात है तो परिवार ने कभी भी इस तरह का बयान नहीं दिया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है."

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस की FIR की मदद से परिवार पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया. सुशांत के परिवार द्वारा मुंबई पुलिस की FIR में ये कहे जाने कि उनके बेटे ने सुसाइड किया है, का जवाब देते हुए लॉयर विकास सिंह ने कहा कि वो बयान मराठी में लिखे गए थे और परिवार को नहीं पता था कि क्या लिखा जा रहा है.

Advertisement

सवाल के जवाब में विकास सिंह ने कहा, "आप लोग अपने शब्द मेरे मुंह में डालने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक परिवार की बात है तो परिवार ने कभी भी इस तरह का बयान नहीं दिया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है. ये बयान मुंबई पुलिस द्वारा मराठी में दर्ज किए गए थे."

उन्होंने कहा, "परिवार ने इस बात का विरोध भी किया था कि प्लीज मराठी में मत लिखिए अगर आप चाहते हैं कि हम इस पर साइन करें. उन पर दबाव बनाया गया कि वो उस पर साइन करें." बता दें कि मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के सामने आने के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि क्या परिवार ने बयान बदला है.

विकास सिंह ने बताया, "क्योंकि वो बयान मराठी में थे इसलिए उन्हें नहीं पता था कि उसमें क्या लिखा गया है. इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं कि मुंबई पुलिस ने अपने बयान में क्या लिखा है. जिस तरह से ये घटनाएं हुई हैं उसके आधार पर परिवार को लगता है कि ये हत्या भी हो सकती है. हालांकि हम इसे जांच पर छोड़ रहे हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Advertisement
Advertisement