scorecardresearch
 

LIVE: SIT मेंबर कोरोना पॉजिटिव, ड्रग्स केस में NCB ने रोकी पूछताछ

पहले ही इस मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया जा चुका है साथ ही अभी ऐसे कई और नाम सामने आ रहे हैं जिनसे पूछताछ की जा सकती है. इसमें श्रुति मोदी और जया साहा का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से तफ्तीश में काफी तेजी देखने को मिल रही है. पहले ही इस मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया जा चुका है और बुधवार को श्रुति मोदी NCB के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं. 

Advertisement

 श्रुति मोदी को इस मामले में समन भेजा गया था. लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया. दरअसल, श्रुति मोदी से एनसीबी की जो टीम पूछताछ कर रही थी उसका एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऐसे में प्रोटोकॉल को देखते हुए आगे की जांच होगी. श्रुति मोदी को दोबारा समन भेजकर एनसीबी पूछताछ कर सकती है.  

बता दें कि रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी. दोनों की बात करें तो श्रुति मोदी रिया की पूर्व मैनेजर हैं. जया साहा सुशांत, रिया और शोव‍िक की करीबी हैं. जया शाह ने ED की पूछताछ में भी कबूल किया था क‍ि‍ वो खुद CBD ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए CBD ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. 

उलझी हुई है सुशांत केस की गुत्थी

Advertisement

अब एनसीबी ने इन दोनों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर सुसाइड कर ल‍िया था. हत्या के शक के चलते सुशांत के घरवालों ने एफआइआर दर्ज कराई जिसके बाद से ही सुशांत सुसाइड केस की जांच चल रही है. मामला फिलहाल सीबीआई के हाथ में है और इसमें ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस की गुत्थी और उलझती जा रही है.

संसद में उछला बॉलीवुड-ड्रग्स का मुद्दा

मंगलवार को बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद में उछाला गया. एक तरफ जहां गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री में ड्रग्स की खिलाफत करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात की तो वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड में सभी एक जैसे नहीं हैं और सबको एक ही नजर से देखा जाना गलत है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड किस तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है.

अनुभव सिन्हा ने रवि किशन को घेरा

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस बारे में रवि किशन को घेरते हुए कहा कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी थोड़ी बात करनी चाहिए. अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की. थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें. पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है. जिम्मेदार हैं वो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement