सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति शुरू से अपने भाई के लिए न्याय की लड़ाई में काफी सक्रिय रही हैं. सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग हो या सुशांत के फैन्स को साथ लेकर उसके लिए न्याय प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना श्वेता हर मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए अपनी बात कहती रही हैं.
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को मां दुर्गा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में मां दुर्गा अपने रौद्र रूप में नजर आ रही हैं और उनके पीछे उनके शेर की छाया नजर आ रही है. अहम वो है जो श्वेता ने इस तस्वीर के साथ लिखा है. पोस्ट के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, "सत्य शेर की तरह होता है."
"आपको इसे बचाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसे हारने दीजिए, ये खुद अपना बचाव कर लेता है." इस पोस्ट के कैप्शन में आगे श्वेता ने हैश टैग जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा है. बता दें कि सुशांत मामले की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मामले में देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं और लगातार पूछताछ व गिरफ्तारी का दौर चल रहा है.
रिया चक्रवर्ती और उनके पिता से सीबीआई घंटों तक पूछताछ का क्रम चला चुकी है. इस मामले में ड्रग वाला एंगल सामने आने के बाद NCB गिरफ्तारी भी कर चुकी है. हालांकि वो सबसे बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की थी या उन्होंने खुद ही अपनी जान ली है.
ये भी पढ़ें-
सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
'सुशांत को ठीक करना बन गया था रिया का मिशन, उसने प्यार में सबकुछ किया'