scorecardresearch
 

क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे पर लटकाया गया? CBI के सामने नया सवाल

रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो सुशांत का इलाज कर रहे थे? ऐसे तमाम सवाल हैं जो आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछ सकती है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस जब से सीबीआई के हाथ में आया है तब से जांच की रफ्तार काफी तेज हो गई है. सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ और पड़ताल में लगी हुई है और अब एक नया एंगल इस जांच में निकल कर सामने आया है. सुशांत की मौत की वजह को लेकर शुरू से ही कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे और अब कहा जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि किसी ने मौत के बाद या बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटकाया हो.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो सीबीआई भी इस बात की संभावना जता रही है. इस मामले में जांच एजेंसी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो उसका इलाज कर रहे थे? जैसे तमाम सवाल हैं जो आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछ सकती है.

मालूम हो कि इस मामले में सीबीआई क्राइम सीन पर मौजूद नीरज, सिद्धार्थ और दिपेश से पूछताछ कर चुकी है. देर रात तक रजत मेवाती से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी. पूछताछ में सभी से सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में बात की गई और पूछा गया कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था? उसके पैसों में कितना दखल था? फाइनेंस रिलेटेड कई सवाल सीबीआई ने पूछे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

कैंसर से जूझ रहे संजय के लिए काम्या ने जलाई अखंड ज्योति, बेहतर सेहत के लिए की प्रार्थन

14 जून सुशांत सिंह राजपूत के कमरे पर क्या हुआ? ताला तोड़ने वाले ने बताई पूरी कहानी

रिया हैं जांच की अगली कड़ी

इंटेरोगेशन में तकरीबन तीनों के ही जवाब रिया पर जाकर खत्म हो रहे थे. लिहाजा अब रिया इस मामले की अगली कड़ी हैं. जिनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है. आज किसी भी वक्त सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी. मालूम हो कि सुशांत के करोड़ों फैन्स और उनका परिवार शुरू से ये बात कहता रहा है कि सुशांत की हत्या की गई है.

Advertisement
Advertisement