एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम सवालों के जवाब दिए. साथ ही रिया ने ये भी कहा कि वो सुशांत के घर से 8 जून को चली गई थीं. उसके बाद 8 से 14 जून के बीच में क्या हुआ उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
सवाल: आप 8 तारीख को सुशांत को छोड़ती हैं, 14 तारीख को खबर आती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया. आप 1 साल तक सुशांत के इतनी करीब रही. आपको क्या लगता है सुशांत ने सुसाइड की या फाउल प्ले था?
जवाब: रिया ने इस पर कहा- 'मैं खुद ये जानना चाहती हूं. 8 से 14 के बीच में न मेरी उनसे कोई कम्यूनिकेशन हुई, न मैं वहां थी. उनकी बहन वहां थी, बाकी लोग वहां थे. मैं जानना चाहती हूं उनसे कि ऐसा क्या हुआ 8 से 14 के बीच कि उन्होंने सुसाइड किया. या ये कुछ और था. मैं खुद जानना चाहती हूं.'
'इसलिए सर मैंने सीबीआई इंक्वायरी मांगी थी, पटना के एफआईआर से पहले. मुझे नहीं पता कि 8 से 14 के बीच ऐसा क्या हुआ. मैं खुद सुशांत के लिए न्याय चाहती हूं. मैं बहुत कंफ्यूज हूं. कोई बोलता है ये, कोई बोलता वो. इसलिए मैं सीबीआई जांच चाहती थी.'
मालूम हो कि रिया ने सुशांत की मौत करीब एक महीने बाद ट्वीट कर अमित शाह से अपील की थी कि सुशांत केस में सीबीआई इंक्वायरी हो.
इसके अलावा सुशांत के घर हार्ड ड्राइव नष्ट किए जाने वाले सवाल पर रिया ने कहा- 'ये पूरी तरह से आधारहीन आरोप है. ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है. कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी. मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो. मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.'