सुशांत सिंह रापजूत मामले में AIIMS की रिपोर्ट ने कई अटरकलों पर विराम लगा दिया है और इस केस को अब एक दिशा दे दी है. लेकिन इस सब के बावजूद भी एक तबका खुश नजर नहीं आ रहा है. उसकी नजर में सुशांत संग न्याय नहीं हो पा रहा है. इस तबके में सबसे आगे नाम आता है एक्टर शेखर सुमन का जो लगातार ट्वीट कर इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं. शेखर सुमन ने रिया को बेल मिलने के बाद एक ट्वीट किया है, हालांकि ट्वीट में रिया का नाम कहीं नहीं लिया गया है, लेकिन रिया को बेल और एम्स की रिपोर्ट के बाद सुशांत का मामला शांत होने से शेखर काफी परेशान हैं.
सुशांत केस मुश्किल-जटिल: शेखर सुमन
अब शेखर सुमन ने एक और ट्वीट कर सुशांत के फैन्स को हिम्मत ना हारने की बात कही है. उनकी नजरों में ये लड़ाई अब ज्यादा मुश्किल और जटिल हो चुकी है. वे लिखते हैं- सुशांत का मामला शांत ना हो जाए इसलिए हम सभी का अशांत रहना जरूरी है. लेकिन रास्ता बहुत जटिल और मुश्किल हो चुका है. देश के दूसरे मुद्दों के आगे ये केस पीछे होता जा रहा है. अब क्या और कब तक? ये एक बड़ा सवाल है.
Sushant ka mamla shaant na ho isliye hum sab ka ashaant rehna zaroori hai.Lekin raasta bahut jatil aur kathin ho chuka hai.Desh ke doosre mamlon ke aage ye case peeche ho raha hai jo swabhavik hai.Ab kya?aur kab tak?ye ek bada sawaal hai.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 7, 2020
इससे पहले शेखर समुन ने एक ट्वीट कर AIIMS की रिपोर्ट पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था सुशांत के फैन्स ने एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए काफी मेहनत की है. सभी ने दिन-रात एक किया है. लेकिन अब ये केस हाईजैक हो चुका है. इसे भटकाया गया है. शेखर सुमन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उनका ये कहना कि केस हाईजैक हो गया, ये सभी को हैरान कर गया. खुद शेखर ने ही इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी और फिर सीबीआई के कहने पर ही AIIMS की तरफ से रिपोर्ट तैयार की गई, ऐसे में क्या शेखर अब सीबीआई को भी कठघरे में खड़ा रहे हैं?
परिवार ने उठाए रिपोर्ट पर सवाल?
वैसे इस समय सुशांत सिंह रापजूत का परिवार भी इस रिपोर्ट से ज्यादा खुश नहीं है. परिवार ने बिना किसी का नाम लिए सुशांत की थेड थ्योरी को बकवास बता दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा था कोई भी इंसान मरने के लिए इतनी मेहनत नहीं करता.