scorecardresearch
 

जब सुशांत सिंह राजपूत ने मुकेश छाबड़ा के ऑफिस की दीवार पर लिख दिया 'ये ऑफिस मेरा है'

मुकेश ने बताया कि उन्हें ये आईडिया इतना अच्छा लगा कि पुराने ऑफिस से सुशांत के लिखे हुए नोट को उतरवाकर अपने नए ऑफिस में लेकर आए थे. और जब उन्होंने नया ऑफिस खोला तो उन्होंने यहां भी एक्टर्स से दीवार पर लिखवाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, मुकेश छाबड़ा
सुशांत सिंह राजपूत, मुकेश छाबड़ा

बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कास्टिंग डायरेक्टर्स में से एक मुकेश छाबड़ा इन दिनों इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. रणबीर कपूर की 'रामायण' से लेकर, रणवीर सिंह की आदित्य धर के साथ फिल्म तक, मुकेश कई ऐसी फिल्मों से जुड़े हैं जिनमें किरदारों की भरमार है. और वो उन्होंने इन किरदारों के लिए छांट छांट कर एक्टर्स फाइनल किए. 

Advertisement

अब मुकेश ने जनता को अपने उस ऑफिस का टूर करवाया है जहां उनकी टीम हर नई फिल्म के लिए एक्टर्स को चुनती है. इसी सिलसिले में मुकेश ने अपना रूम भी दिखाया जहां दीवारों पर, बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों ने उनके लिए मैसेज लिखा है. मुकेश ने ये मजेदार किस्सा भी शेयर किया कि दीवारों पर मैसेज लिखने का ये सिलसिला कैसे सुशांत सिंह राजपूत से शुरू हुआ था.

मुकेश छाबड़ा का ऑफिस (क्रेडिट: यूट्यूब/पिंकविला)

जब सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा 'ये मेरा ऑफिस है'
पिंकविला के साथ एक वीडियो में मुकेश ने फिल्म फैन्स को अपने ऑफिस का एक टूर करवाया. उन्होंने वो कमरा भी दिखाया जहां बॉलीवुड स्टार्स ने उनके लिए दीवार पर मैसेज लिखे हैं. उन्होंने बताया कि ये ऑफिस में उनका पर्सनल रूम है. इस सिलसिले की शुरुआत का किस्सा बताते हुए मुकेश ने कहा, 'मुझे पुराने ऑफिस में ये आईडिया आया था. सुशांत सिंह राजपूत वो पहला आदमी था, जिसने मेरे ऑफिस में दीवार पर बड़ा-बड़ा लिख दिया था- This Office Belongs to me (ये ऑफिस मेरा है).' मुकेश ने बताया कि उन्हें ये आईडिया इतना अच्छा लगा कि पुराने ऑफिस से सुशांत के लिखे हुए नोट को उतरवाकर अपने नए ऑफिस में लेकर आए थे. सुशांत का सिग्नेचर उनके ऑफिस की दीवार पर आज भी है. 

Advertisement
क्रेडिट: यूट्यूब/पिंकविला

जब उन्होंने नया ऑफिस खोला तो उन्होंने यहां भी एक्टर्स से दीवार पर लिखवाना शुरू कर दिया. पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना... इन सबने अपने साइन के साथ मुकेश के लिए उनके रूम की दीवार पर गुडविल मैसेज लिखे हैं. 

आमिर की इस फिल्म में विक्की कौशल को लेना चाहते हैं मुकेश
मुकेश ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने उनके साथ-साथ बहुत सारे एक्टर्स को उनका करियर दिया. चाहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी, हुमा कुरैशी या फिर राजकुमार राव. 

अपनी सबसे मुश्किल कास्टिंग बताते हुए मुकेश ने कहा कि आमिर खान की 'दंगल' की कास्टिंग उनके लिए बहुत मुश्किल रही. चार यंग लड़कियों को आमिर की बेटियों के किरदार के लिए खोजना उनके लिए बहुत मुश्किल था. 

जब मुकेश से पूछा गया कि कौन सी ऐसी आइकॉनिक फिल्म है जिसकी कास्टिंग वो दोबारा करना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा, ''जो जीता वही सिकंदर' अगर दोबारा बनती है तो उसकी कास्टिंग मैं करना चाहूंगा.' 

उन्होंने आगे कहा कि अगर आज 'जो जीता वही सिकंदर' बनती है तो वो उसमें विक्की कौशल को आमिर वाले रोल के लिए कास्ट करेंगे. मुकेश ने कहा कि शाहरुख खान की 'कभी हां कभी ना' एक ऐसी फिल्म है जिसकी कास्टिंग उन्हें सबसे परफेक्ट लगती है और इसकी कास्टिंग को वो कभी नहीं छेड़ना चाहते. 

Live TV

Advertisement
Advertisement