सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से ही रिया कोर्ट केस में एक लंबे समय से उलझी हुई हैं. इस दौरान कार्रवाही के लिए रिया के पासपोर्ट, फोन, लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए थे. यहां तक की उनका बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर लिया गया था.
सुशांत की मौत मिस्ट्री के दौरान ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था. जिसमें NCB द्वारा रिया के भी शामिल होने की आशंका जताई गई थी. इसी कारण कोर्ट ने रिया के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था.
स्नेक प्रिंट आउटफिट में कृष्णा श्रॉफ का फोटोशूट, कीमत 5200 रुपये
रिया ने की थी अपील
इसी के अगेंस्ट में रिया ने कोर्ट से अपील की थी कि उनका सामान उन्हें वापस लौटा दिया जाए. अब रिया को स्पेशल कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. एक साल के बाद जाकर रिया को उनके बैंक अकाउंट्स को एक्सेस करने की परमिशन दे दी गई है. इतना ही नहीं, रिया को उनका गैजेट वापस करने की भी इजाजत मिल चुकी है.
100 करोड़ के क्लब में 'सूर्यवंशी' की एंट्री, पांच दिन के अंदर की दनादन कमाई
स्पेशल कोर्ट ने डी-फ्रीज कर दिया है बैंक अकाउंट
एक न्यूज वेब पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने रिया का बैंक अकाउंट डीफ्रीज कर दिया है. साथ ही उनका लैपटॉप और फोन भी वापस कर दिया है.एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को यह आदेश रिया चक्रवर्ती की याचिका को ध्यान में रखते हुए दिया है. रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि वे एक एक्ट्रेस हैं और उनका अकाउंट बिना किसी कारण 16/09/2020 से फ्रीज है. उन्हें अपने स्टाफ को पेमेंट और कई तरह के लेन-देन में अकाउंट की जरूरत पड़ती है. रिया ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा है कि उनका भाई भी फाइनैंसियल मामले में उनपर निर्भर है. उन्हें भी खुद को फाइनैंसियल सपोर्ट करने के लिए बैंक में फ्रीज किए गए पैसों की जरूरत है. अकाउंट फ्रीज होने की वजह से वे लगभग एक साल से परेशान हैं.
गैजेट्स भी हैं शामिल
इसके साथ ही रिया ने याचिका में अपने गैजेट, मैकबुक, ऐपल लैपटॉप और आईफोन को वापस मांगा है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि सारी चीजों की पहचान कर रिया को वापस किया जाए. रिया के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे पिछली बार रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी संग नजर आई थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.