scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को मिली दस दिन के लिए अंतरिम जमानत, 2 जुलाई को करना होगा सरेंडर

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सिद्धार्थ की गुहार पर कोर्ट की ओर से उन्हें शादी के लिए दस दिन की अंतरिम जमानत दे दी है. सिद्धार्थ को 18 जून से 2 जुलाई तक की राहत मिली है. 2 जुलाई को उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ पिठानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ पिठानी 10 दिन की अंतरिम जमानत पर
  • शादी के लिए कोर्ट ने दी राहत
  • 2 जुलाई को करेंगे सरेंडर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके कई करीबी सवालों के घेरे में आए थे. सुशांत के दोस्त व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को इस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया है. सिद्धार्थ इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले थे. ऐसे में कोर्ट में उन्होंने अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई थी. 

Advertisement

एनसीबी के सूत्रों की मानें, तो एनडीपीएस कोर्ट मुंबई ने मानवता के आधार पर सिद्धार्थ को दस दिनों की राहत दी है. सिद्धार्थ को 18 जून से 2 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दी गई है. ताकि वे अपनी शादी में शामिल हो सकें.

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने पिता से छिपाया था ये सीक्रेट, 'एक साल तक नहीं की हुई थी बात'

सिद्धार्थ को 2 जुलाई को करना होगा सरेंडर

पिठानी ने कोर्ट को सूचना दी थी कि उनकी शादी 26 जून को है और साथ ही उन्होंने दरख्वास्त की थी कि उन्हें इसके लिए बेल की इजाजत मिल जाए. हालांकि, एनसीबी को इस बात की भी शंका है कि कहीं सिद्धार्थ सूत्रों के साथ कोई छेड़-छाड़ न कर दें. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने सिद्धार्थ को अंतरिम जमानत देने का फैसला लिया है. साथ ही सख्त हिदायत भी दी है कि वे 2 जुलाई को सरेंडर कर दें. 

Advertisement

PAK एक्टर फिरोज खान का बेतुका बयान- 'छोटी उम्र में शादी करो और एक से ज्यादा करो'

बता दें, एनसीबी द्वारा समन भेजने के बाद भी रिस्पॉन्स नहीं करने पर 28 मई को पिठानी हैदराबाद में अरेस्ट कर लिए गए थे. सिद्धार्थ के सोशल मीडिया एक्टिविटी को ट्रेस कर उन तक पहुंचा गया. उन्हें कस्टडी में लेते हुए मुंबई लाया गया. सुशांत ड्रग केस जो केस नंबर 16/20 भी कहलाता है, इसमें रिया चक्रवर्ती उनके भाई सौभिक चक्रवर्ती, सुशांत के इंप्लॉई दिपेश सावंत, सैम्यूल मिरांडा ये सभी दोषी पाए गए थे. इस साल की शुरुआत में ही एनसीबी ने 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. 

 

Advertisement
Advertisement