scorecardresearch
 

रिया की शिकायत पर सुशांत की बहन का रिएक्शन, कहा- झूठी FIR हमें नहीं तोड़ सकती

सोमवार को एनसीबी की पूछताछ खत्म होने के बाद रिया मुंबई के बांद्रा थाने में प्रियंका के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. करीब 6 तक वो बांद्रा थाने में थीं. रिया के इस एक्शन पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि रिया केस को भटकाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार रिया को एक्टर की मौत का जिम्मेदार मानता है. रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में केस भी दर्ज कराया है. वहीं अब रिया ने भी सीधे तौर पर सुशांत के परिवार पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका, मीतू सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

रिया का आरोप है कि प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया. सुशांत को उनकी बहन गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी जो कि NDPS एक्ट के तहत आता है. रिया की इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिएक्ट किया है. श्वेता ने ट्वीट कर लिखा- कोई भी चीज हमें तोड़ने वाली नहीं है, एक झूठी FIR तो बिल्कुल भी नहीं! #SSRFamilyStandsStrong #UnitedForSSRJustice #WholeIndiaIsSSRFamily

रिया की FIR पर सुशांत के फैमिली वकील ने क्या कहा?


सोमवार को एनसीबी की पूछताछ खत्म होने के बाद रिया मुंबई के बांद्रा स्थित थाने में प्रियंका के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. करीब पौने 6 घंटे तक वो बांद्रा थाने में थीं. रिया के इस एक्शन पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि रिया केस को भटकाने की कोशिश कर रही है. साथ ही रिया की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement

विकास सिंह ने कहा- रिया जबरदस्ती मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश रिया कर रही हैं. ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है. रिया का ऐसे शिकायत करना IPC के सेक्शन 182 का उल्लंघन है. अगर रिया की शिकायत को दर्ज किया गया तो सुशांत का परिवार इसपर एक्शन लेगा.


 

Advertisement
Advertisement